अखिलेश यादव ने गंगा स्नान कर लिया जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती से आशीर्वाद

महाकुम्भ नगर, (उप्र), 26 जनवरी समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को प्रयागराज में संगम में आस्था की डुबकी लगाई और ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती से आशीर्वाद लिया। साथ ही उन्होंने महाकुम्भ मेले में एक शिविर में स्थापित मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।

Akhilesh Yadav took a dip in the Ganga and took blessings from Jagadguru Shankaracharya Swami Avimukteshwarananda Saraswati
Akhilesh Yadav took a dip in the Ganga and took blessings from Jagadguru Shankaracharya Swami Avimukteshwarananda Saraswati

इस पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने तंज करते हुए कहा कि ‘‘देर आए दुरुस्त आए।’’

यहां अखिलेश ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज गणतंत्र दिवस के अवसर में मुझे संगम में 11 डुबकी लगाने का मौका मिला। भगवान से कामना की कि लोगों के बीच सौहार्द एवं सद्भाव बना रहे और वे सहनशीलता के साथ आगे बढ़ें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह (महाकुंभ) एक बड़ा आयोजन है। जब सपा की सरकार थी, उस समय हमें महाकुंभ आयोजित कराने का मौका मिला था। उस समय हमने कम संसाधन में महाकुंभ आयोजित किया था।’’

अखिलेश ने कहा, ‘‘यहां तीन नदियां मिलती हैं-गंगा, यमुना और सरस्वती, जो हमें प्रेरणा देती हैं कि हमें मिलकर रहना चाहिए। लोग यहां बिना प्रचार के अपनी व्यक्तिगत आस्था से आते हैं।’’

यह पूछे जाने पर कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोग व्यवस्था के लिहाज इसे अब तक का सबसे अच्छा कुंभ बता रहे हैं, सपा प्रमुख ने कहा, ‘‘भाजपा वालों के लिए यही कहना है कि कुम्भ में आएं, तो सहनशीलता के साथ स्नान करें, क्योंकि लोग यहां दान-पुण्य के लिए आते हैं, किसी ‘वाटर स्पोर्ट्स’ के लिए नहीं।’’

इस बीच, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस पर तंज करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘अखिलेश यादव जी, देर आए दुरुस्त आए। हरिद्वार में गंगा स्नान और महाकुंभ स्नान के बाद उम्मीद है कि अब आस्था को चोट पहुंचाने वाले बयानों से बचेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘महाकुंभ की विशेषता अनेकता में एकता है। जो सपाई और कांग्रेसी अब भी महाकुंभ को लेकर मानसिक और दृष्टि दोष से ग्रसित हैं, वे इलाज कराएं या न कराएं, पर महाकुंभ स्नान जरूर करें।’’

अखिलेश यादव ने संगम स्नान के बाद ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती से आशीर्वाद लिया। उन्होंने मेला क्षेत्र में एक शिविर में स्थापित ‘नेता जी’ मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।

श्री शंकराचार्य शिविर, ज्योतिर्मठ, बद्रिकाश्रम के प्रभारी मुकुंदानंद ब्रह्मचारी ने ‘राकेश पांडेय-’ को बताया, ‘‘अखिलेश यादव ने महाराज श्री का दर्शन कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। महाराज श्री ने उन्हें रुद्राक्ष की माला और प्रसाद दिया। अखिलेश यादव ने यज्ञशाला की परिक्रमा भी की।’’

विभाजनकारी राजनीति के लिए कोई जगह नहीं’

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। पवित्र स्नान करने के बाद अखिलेश यादव बोले कि विभाजनकारी राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है।

संगम नगरी पहुंच रहा श्रद्धालुओं का रेला

महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का रेला संगम नगरी पहुंच रहा है। कानपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को बमरौली में पार्किंग कराई जा रही है। यहां से श्रद्धालु  संगम स्थल के लिए पैदल ही कूच कर रहे हैं। बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं, युवा करीब 18 किमी दूर संगम स्थल के लिए पैदल जा रहे हैं। इस दौरान कुंभ में डुबकी लगाने को लेकर वो उत्साह से लबरेज दिख रहे हैं.

हम प्रयागराज में महाकुंभ भी मना रहे हैं: केशव प्रसाद

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में 76वें गणतंत्रदिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि “मुझे प्रयागराज में पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में शामिल होने का अवसर मिला। गणतंत्र दिवस समारोह हमेशा से देश के लिए सबसे शुभ दिन रहा है, लेकिन इस वर्ष हम प्रयागराज में महाकुंभ भी मना रहे हैं, लोगों में जबरदस्त उत्साह है। मैं सभी से अपील करूंगा कि हमें विकसित राष्ट्र बनाना है, विकसित राज्य बनाना है, भारत को विश्व गुरु बनाना है। ऐसा करने के लिए सरकार और समाज को मिलकर काम करना होगा…”

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...