पैदल चलने पर भी ब्राह्मण का कटा है चालान, नहीं विश्वास तो खुद देख लो..

A Brahmin was fined even for walking on foot, if you don't believe it then see it yourself.
A Brahmin was fined even for walking on foot, if you don't believe it then see it yourself.

Panna Police Traffic Challan: मध्य प्रदेश के पन्ना से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां एक ब्राह्मण युवक का आरोप है कि पुलिस ने टारगेट पूरा करने के चक्कर में उनका चालान काट दिया है. पीड़ित इस मामले में एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. 

Panna News: एमपी अजब है और सबसे गजब है, यह बात यूं ही नहीं सोशल मीडिया पर सुर्खियां बनी रहती है. बल्कि यहां आए दिन अजब-गजब मामले में सामने आए हैं. ये अजब गजब कारनामे ना सिर्फ आम आदमी करते हैं, बल्कि यहां के नेता और पुलिस प्रशासन भी ऐसे कारनामें करते रहते हैं. ताजा मामला पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां पुलिस ने टारगेट पूरा करने के चक्कर में पैदल चलते युवक के ही चालान काट दिए. इस मामले में पीड़ित एसपी कार्यालय पहुंच कर एसपी को आवेदन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है.

सड़क पर ड्राइव करते वक्त ट्रैफिक रूल्स फॉलो करना बहुत जरूरी है. केवल चालान बचाने के लिए ही नहीं, बल्कि खुद की जिंदगी बचाने के लिए भी. लेकिन मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में कुछ ऐसा हुआ कि लोगों को समझ नहीं आया कि हंसे या सिर पकड़ लें. यहां एक पैदल चलते आदमी का हेलमेट न पहनने पर चालान कट गया! जी हां, आपने सही सुना; पैदल चलते वक्त हेलमेट न पहनने पर.

जानिए पूरा मामला


दरअसल, पीड़ित व्यक्ति सुशील कुमार का कहना है कि दिनांक 4 जनवरी को वह अपनी बेटी के जन्मदिन का निमंत्रण देने बहादुरगंज की तरफ से वापस आ रहा था. तभी पीछे की तरफ से पुलिस की गाड़ी ने उसे रोक लिया और चार-पांच पुलिसकर्मी सादा कपड़ों में थे. उन्होंने उसे जबरन गाड़ी में बैठाया और धमकी देकर अजयगढ़ थाना ले गए. जहां उसे काफी देर बैठाए रहे. सुशील का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उनके साथ गाली-गलौज की और झूठे केस में फसाने की धमकी दी.

अज्ञात मोटरसाइकिल का काटा चालान


इस दौरान जब उसने पुलिस कर्मियों से कहा कि उसकी बेटी का जन्मदिन है, उसे केक कटवाने जाना है. तो उन्होंने वहां खड़ी एक अज्ञात मोटरसाइकिल का नंबर लिखकर युवक पर हेलमेट न लगाकर वाहन चलाने का 300 रुपये का चालान काट दिया. पीड़ित ने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उनसे कहा कि उन्हें चालान का टारगेट पूरा करना है.

जानिए क्या बोली पुलिस


यह मामला इन दिनों सोशल मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है. पीड़ित सुशील कुमार का आरोप है कि पुलिस ने अपना टारगेट पूरा करने के चक्कर में मेरा चालान काटा है. पीड़ित की शिकायत के बाद अजयगढ़ थाना प्रभारी रवि जादौन का कहना है कि ऐसा नहीं हो सकता कि पैदल चलने वाले का हेलमेट न पहनने का चालान काट दिया जाए.

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...