तथाकथित माफिया ?? के साथियों से सुरक्षा की गुहार

Plea for protection from so-called mafias associates
Plea for protection from so-called mafias associates

प्रयागराज। भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता ज़ियाउल हक़ ने मारपीट का आरोप लगाते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग करते हुए दो लोगो पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

भाजापा कार्यकर्ता ने आरोप लगाया है कि आरोपी दबंग है रंगदारी मामले में जेल जा चुके है।

पीड़ित ने बताया कि इस घटना को लेकर कई बार थाना शाहगंज में शिकायत दर्ज कराई गई, जांच के लिए एक सब इंस्पेक्टर आए थे थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया है कि जल्दी कार्रवाई की जाएगी।


उन्होने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से अनुरोध किया है कि ऐसे अपराधी किस्म के लोगों को फौरन कार्रवाई करते हुए जेल में डाला जाए और उनके ऊपर गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्तियों को जप्त किया जाए।ताकि उसे न्याय मिल सके और उसकी जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।


पीड़ित ने यह भी बताया कि आरोपी के पिता माफिया ?? के लिए काम किया करते थे और आरोपी भी लगातार इसी बात को लेकर धमकी देते हैं कि माफिया ?? को बनाने में उनके पिता का महत्वपूर्ण योगदान था। बहरहाल दबंगों से सुरक्षा की गुहार की है।

दूसरे पछ से संपर्क नहीं स्थापित हो सका है इसलिए उनकी बाते और आरोप सन्दर्भ में उनके विचार नहीं पता चल सके है। पुलिस ने इस सन्दर्भ में कहा की जांच के बाद ही उचित कारवाही की जायेगी।

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...