वृंदावन में प्रतिदिन रात 2 बजे निकलने वाली प्रेमानंद महाराज की यात्रा अनिश्चित काल के लिए बंद

मथुरा के वृंदावन में हजारों की संख्या में प्रतिदिन श्रद्धालु तीर्थ नगरी आते हैं और यहां पर दिन में भगवान के मंदिरों के दर्शन कर रात में प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने के लिए रुकते हैं, लेकिन अब प्रेमानंद महाराज भक्तों को दर्शन नहीं देंगे. इसके सबसे बड़ा कारण उन्होंने खुद बताया है. इस बात के सामने आने के बाद ही प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने आने वाले भक्तों के चेहरे मायूस हो गए हैं.
प्रेमानंद महाराज रात 2:00 बजे अपनी पदयात्रा की शुरुआत करते थे, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु उनके दर्शन किया करते थे और वह पदयात्रा उनके घर से प्रारंभ होकर आश्रम के लिए जाती थी. इस वक्त हजारों की संख्या में सड़कों के किनारे खड़े होकर भक्त प्रेमानंद महाराज के दर्शन करते थे, लेकिन अब इस यात्रा के दर्शन भक्तों को नहीं हो सकेंगे. इसका सबसे बड़ा कारण प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य का ठीक नहीं होना बताया जा रहा है.
प्रेमानंद महाराज की यात्रा हुई बंद
उनकी पदयात्रा को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है. इस बात की जानकारी प्रेमानंद महाराज के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वृंदावन रस महिमा से मिली है. जहां पर उनकी ओर से एक पोस्ट डाली गई है, जिसमें लिखा गया है कि आप सभी को सूचित किया जाता है कि पूज्य महाराज जी के स्वास्थ्य और बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए रात 2 बजे से निकलने वाली यात्रा अनिश्चित काल के लिए बंद कर दी गई है. हालांकि, कि आपको बता दे यात्रा के अनिश्चित काल के लिए बंद होने के पीछा का एक मुख्य कारण विरोध प्रदर्शन को भी माना जा रहा है.
स्थानीय लोगों ने किया था विरोध
कुछ दिन पहले जहां से प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा होकर गुजरती थी. वहां पर अधिक संख्या में लोग मौजूद होते थे. जिसके वजह से रास्ता बंद हो जाता था और भजन ढोल नगाड़े बजाते थे. जिसकी आवाज इतनी तेज होती थी की वहां रहने वाले स्थानीय लोगों को काफी ज्यादा परेशानी होने लगी थी. इस बात को लेकर एनआरआई ग्रीन सोसाइटी के लोगों ने महाराज का विरोध प्रदर्शन किया और महिलाओं ने हाथ में तख्ती लेकर महाराज की तरफ से निकाली जा रहे पदयात्रा का विरोध किया था.
प्रेमानंद महाराज ने दिया था आश्वासन
विरोध के बाद प्रेमानंद महाराज के समूह ने उन सभी लोगों से वार्तालाप की थी, जिन्होंने महाराज के खिलाफ प्रदर्शन किया था. इस दौरान महाराज की ओर से आश्वासन दिया था कि यह सभी ढोल-नगाड़े म्यूजिक वगैरा बंद कर दिया जाएगा और आपको किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी.
प्रेमानंद महाराज पैदल नहीं, अब कार से जा रहे आश्रम
यात्रा का रूट और वक्त भी बदला; हजारों भक्त दर्शन के लिए खड़े रहते हैं मथुरा के वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज ने रात में निकलने वाली अपनी पद यात्रा का रूट, समय और तरीका बदल दिया है। प्रेमानंद महाराज अपनी कार से केलि कुंज आश्रम पहुंचे।
पैदल की जगह कार से पहुंचे
संत प्रेमानंद महाराज श्री कृष्ण शरणम् सोसाइटी से कार में बैठकर प्रेम मंदिर के सामने से रमण रेती पुलिस चौकी होते हुए केली कुंज आश्रम पहुंचे। इस रूट से केली कुंज आश्रम की दूरी करीब आधा किलोमीटर बढ़ गई।
20 साल से किडनी की समस्या
केलि कुंज आश्रम के संत नवल नागरी दास महाराज ने बताया- महाराज जी को करीब 20 साल से किडनी की समस्या है। पहले हफ्ते में 3 बार डायलिसिस होती थी। लेकिन अब उनको समस्या बढ़ गयी तो हफ्ते में 4 से 5 बार डायलिसिस की जा रही है। स्वास्थ्य संबंधी समस्या दूर होने के बाद वह फिर से पैदल यात्रा करेंगे।
सोसाइटी में ही होती है डायलिसिस
संत प्रेमानंद महाराज श्री कृष्ण शरणम् सोसाइटी में रहते हैं। इस सोसाइटी में उनके 2 फ्लैट हैं। HR 1 ब्लॉक के फ्लैट नंबर 209 और 212 उनके पास हैं। 2 BHK इन फ्लैट में से एक में वह रहते हैं जबकि दूसरे फ्लैट में डायलिसिस का इंतजाम किया हुआ है। इसी फ्लैट में उनका हफ्ते में 4 से 5 बार डायलिसिस की जा रही है।
भक्त बोले- महाराज जी जल्द स्वस्थ हों
संत प्रेमानंद महाराज के पदयात्रा न करने से भक्त मायूस हैं। केली कुंज आश्रम के बहार देर शाम से ही भक्तों का जमावड़ा होना शुरू हो जाता है। भीलवाड़ा से आईं महिला भक्त ने कहा वह दर्शन करने आई थी लेकिन जब पता चला कि महाराज जी पदयात्रा नहीं कर रहे तो मायूस हैं। लेकिन महाराज जी जल्द स्वस्थ हों दर्शन बाद में भी कर लेंगे।
आश्रम के बहार कंठी माला और संत प्रेमानंद महाराज के तस्वीर बेचने वाले एक दुकानदार ने बिना कैमरे पर आये बताया कि इस समय उसकी एसी हालत है जैसे पिता के अस्वस्थ होने पर बेटा की होती है।
नहीं कर रहे संत प्रेमानंद महाराज का विरोध
इसके बाद दैनिक भास्कर की टीम NRI ग्रीन सोसाइटी पहुंची। यहां हमने उन महिलाओं से बात करने का प्रयास किया, जिन्होंने विरोध किया था। लेकिन इनमें से कोई भी महिला तो छोड़िए निवासी भी बात करने को तैयार नहीं हुआ। कुछ देर बाद सोसाइटी के अध्यक्ष आशु शर्मा हमसे बात करने के लिए राजी हुए।
आशु शर्मा ने बताया- वह संत प्रेमानंद महाराज के विरोधी नहीं है। वह उस शोर-शराबा का विरोध कर रहे थे, जिसकी वजह से उनकी नींद खराब हो रही थी। केली कुंज आश्रम से जुड़े लोगों ने सोसाइटी के लोगों की भावना को समझा इसके लिए उन सभी का आभार है। अब इस संबंध में कोई शिकायत नहीं है। वहीं केली कुंज आश्रम के संत नवल नागरी महाराज ने बताया कि बिना वजह के मामले को तूल दिया गया था।
प्रतिदिन आते हैं 20 हजार से ज्यादा भक्त
संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए रात को हजारों की संख्या में भक्त उमड़ते हैं। आम दिनों में यह संख्या करीब 20 हजार के करीब होती हैं। वहीं वीकेंड पर दर्शन करने वाले भक्तों की संख्या कई गुना बढ़ जाती है और लाखों में पहुंच जाती है। जो बड़े पर्वों पर 3 लाख से ज्यादा हो जाती है।
अब प्रेमानंद जी के बचपन से लेकर प्रसिद्ध कथावाचक और संत बनने की कहानी…
13 साल की उम्र में प्रेमानंद जी महाराज ने घर छोड़ दिया था
प्रेमानंद महाराज का कानपुर के अखरी गांव में जन्म और पालन-पोषण हुआ। यहीं से निकलकर वो इस देश के करोड़ों लोगों के मन में बस गए। उनके बड़े भाई गणेश दत्त पांडे बताते हैं- मेरे पिता शंभू नारायण पांडे और मां रामा देवी हैं। हम 3 भाई हैं, प्रेमानंद मंझले हैं। प्रेमानंद हमेशा से प्रेमानंद महाराज नहीं थे। बचपन में मां-पिता ने बड़े प्यार से उनका नाम अनिरुद्ध कुमार पांडे रखा था।
हर पीढ़ी में कोई न कोई एक बड़ा साधु-संत निकला
गणेश पांडे बताते हैं- हमारे पिताजी पुरोहित का काम करते थे। मेरे घर की हर पीढ़ी में कोई न कोई बड़ा साधु-संत होकर निकलता है। पीढ़ी दर पीढ़ी अध्यात्म की ओर झुकाव होने के चलते अनिरुद्ध भी बचपन से ही आध्यात्मिक रहे। बचपन में पूरा परिवार रोजाना एक साथ बैठकर पूजा-पाठ करता था। अनिरुद्ध यह सब बड़े ध्यान से सभी देखा-सुना करता था।
शिव मंदिर में चबूतरा बनाने से रोका, तो घर छोड़ दिया
बचपन में अनिरुद्ध ने अपनी सखा टोली के साथ शिव मंदिर के लिए एक चबूतरा बनाना चाहा। इसका निर्माण भी शुरू करवाया, लेकिन कुछ लोगों ने रोक दिया। इससे वह मायूस हो गए। उनका मन इस कदर टूटा कि घर छोड़ दिया।
घरवालों ने उनकी खोजबीन शुरू की। काफी मशक्कत के बाद पता चला कि वो सरसौल में नंदेश्वर मंदिर पर रुके हैं। घरवालों ने उन्हें घर लाने का हर जतन किया, लेकिन अनिरुद्ध नहीं माने। फिर कुछ दिनों बाद बची-खुची मोह माया भी छोड़कर वह सरसौल से भी चले गए।
नंदेश्वर से महराजपुर, कानपुर और फिर काशी पहुंचे
आज जिन प्रेमानंद महाराज के भक्तों में आम आदमी से लेकर सेलिब्रिटी तक शुमार हैं, उनकी पढ़ाई-लिखाई सिर्फ 8वीं कक्षा तक हुई है। 9वीं में भास्करानंद विद्यालय में एडमिशन दिलाया गया था, लेकिन 4 महीने में ही स्कूल छोड़ दिया।
इसके बाद वह भगवान की भक्ति में लीन हो गए। सरसौल नंदेश्वर मंदिर से जाने के बाद वह महराजपुर के सैमसी स्थित एक मंदिर में कुछ दिन रुके। फिर कानपुर के बिठूर में रहे। बिठूर के बाद काशी चले गए।
संन्यासी जीवन में कई दिन भूखे रहे
काशी में उन्होंने करीब 15 महीने बिताए। उन्होंने गुरु गौरी शरण जी महाराज से गुरुदीक्षा ली। वाराणसी में संन्यासी जीवन के दौरान वो रोज गंगा में तीन बार स्नान करते। तुलसी घाट पर भगवान शिव और माता गंगा का ध्यान-पूजन करते।
दिन में केवल एक बार भोजन करते। प्रेमानंद महाराज भिक्षा मांगने की जगह भोजन प्राप्ति की इच्छा से 10-15 मिनट बैठते थे। अगर इतने समय में भोजन मिला तो उसे ग्रहण करते, नहीं तो सिर्फ गंगाजल पीकर रह जाते। संन्यासी जीवन की दिनचर्या में प्रेमानंद महाराज ने कई दिन बिना कुछ खाए-पीए बिताया।