संजीव कुमार मुन्ना लगातार कर रहे भ्रमण, मिल रहा अपार जनसमर्थन
संजीव कुमार मुन्ना अपने पिता पूर्व विधायक निरवेन्द्र कुमार मुन्ना जी को न्याय दिलाने के लिए लगातार गांव गांव भ्रमण कर समर्थन जुटा रहे हैं । 1 वर्ष पूर्व 6 सितंबर 2020 को पूर्व विधायक निरवेन्द्र कुमार मुन्ना जी की दिनदहाड़े निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी परंतु अभी तक उनके परिजनों को न्याय नहीं मिला है ।
जिसके चलते संजीव कुमार मुन्ना लगाता पलिया विधानसभा के हर गांव के प्रत्येक परिजन से मिल न्याय की गुहार लगा रहे हैं ।
इसी क्रम में आज संजीव कुमार मुन्ना ने अपने युवा एवं अनुभवी साथियों के साथ शाहपुर, राजपुर, टांडा, भानपुर आदि गांव का भ्रमण कर लोगों से मुलाकात की तथा न्याय के महायुद्ध के लिए समर्थन जुटाया ।
वहीं दूसरी ओर पूर्व विधायक निरवेन्द्र कुमार मुन्ना जी के विधायकी कार्यकाल में जनकल्याण में किए गए कार्य आज भी जीवित हैं । वह चीक चीक कर इंसाफ की आवाज को बुलंद कर रहे हैं ।
वही संजीव कुमार मुन्ना जी को अपार जनसैलाब समर्थन कर रहा है । गरीब, किसान, महिलाएं, पिछड़े आदि वर्ग संजीव कुमार मुन्ना जी के आवाहन का बेसब्री से इंतजार कर रहे है व उनके आवाहन पर रोडो पर निकलने के लिए तैयार बैठे है ।