माफ़िया अतीक (Atiq Ahmed) के बेटे असद और उसके सहयोगी गुलाम मोहम्मद को यूपी एसटीएफ (UP STF) ने एनकाउंटर में ढेर
Asad Ahmed Encounter: उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में फ़रार चल रहे माफ़िया अतीक (Atiq Ahmed) के बेटे असद और उसके सहयोगी गुलाम मोहम्मद को यूपी एसटीएफ (UP STF) ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. साथ ही यह एनकांउटर झांसी (Jhansi) में किया गया. एनकाउंटर को लेकर यूपी पुलिस ने बताया कि असद, शूटर गुलाम मोहम्मद दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वॉन्टेड थे. साथ ही दोनों आरोपियों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था.
इसी के साथ एसटीएफ ने दावा किया है कि इनके पास से विदेशी हथियार बरामद हुए हैं.एसटीएफ ने बताया कि जब दोनों की घेराबंदी की जा रही थी, उस दौरान असद अहमद और गुलाम मोहम्मद फायरिंग करने लगे. इस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों पर गोली चला दी. वहीं एसटीएफ के एडीजी ने इस एनकाउंटर को बड़ी कामयाबी बताते हुए कहा कि हमारी टीम इन दोनों के पीछे पिछले डेढ़ महीने से लगी हुई थी.
वहीं दूसरी ओर एनकांउटर की खबर के बाद अतीक अहमद को एक बड़ा झटका लगा है और वह प्रयागराज स्थित कोर्ट रूम में गश खाकर बैठ गया. साथ ही सूचना के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई है और अतीक की आंख से आंसू गिर रहे हैं.
साथ ही एनकाउंटर के बाद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ इस पर प्रतिक्रिया देते हुए यूपी एसटीएफ की सराहना की है.पुलिस उपाधीक्षक (एसपी) नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम ने झांसी में मुठभेड़ को अंजाम दिया. पुलिस ने कहा कि दोनों मृतकों के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किए गए हैं.
असद 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज में उमेश पाल पर फायरिंग करते हुए कैमरे में कैद हुआ था. मुठभेड़ उस दिन हुई जब अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज की अदालत में पेश किया जा रहा है.
उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपित माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद (Asad Ahmed Encounter) को यूपी एसटीएफ ने झांसी में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। असद के साथ उसका साथी गुलाम भी एनकाउंटर में मारा गया है। दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे और प्रत्येक पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। इस दौरान पुलिस ने अत्याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किए हैं।
उमेश पाल हत्याकांड में फरार असद अहमद का झांसी में गुरुवार को एनकाउंटर हो गया. उधर , बेटे के एनकाउंटर की जानकारी पाकर अतीक अहमद प्रयागराज स्थित कोर्ट रूम में गश खाकर बैठ गया. उसे चक्कर आ रहा है और उसकी तबीयत बिगड़ गई है. अतीक का भाई अशरफ भी शांत होकर खड़ा हुआ है. अतीक की आंख से आंसू गिर रहे हैं.
अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को अगर देखना हो और सामान्य नागरिक कैसे अपने को सुरक्षित महसूस करता है यह देखना हो तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को योगी जी से सीख लेनी चाहिए.
Atiq Ahmed News: अतीक अहमद का बेटा असद अहमद ढेर, झांसी में यूपी पुलिस ने किया एनकाउंटर
क्या बोले डिप्टी सीएम?
जबकि केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “इस प्रकार के अपराध करने वाले के लिए संदेश गया है कि यह नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है. अगर यहां अपराध करोगे तो कोई बचा नहीं पाएगा. सजा भुगतनी पड़ेगी और वह सजा दो ही रास्ते हैं या तो वे कोर्ट में सरेंडर करते. पुलिस पैरवी के आधार पर फांसी के फंदे तक पहुंचाने का काम होता. अन्यथा जब पुलिस पकड़ने जाएगी और पुलिस पर गोली चलाएंगे तो पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की है और दोनों हत्यारे मुठभेड़ में ढेर हैं.”
उमेश पाल की पत्नी ने कहा, “उन्होंने (सीएम) जो किया है वो ठीक किया है, उन्होंने हमारे सुहाग के कातिलों को सजा दिलायी है. इंसाफ तो हुआ ही है, हम मांग करेंगे कि इंसाफ आगे भी हो. पुलिस कर्मियों ने बहुत सहयोग किया है. हमने माननीय मुख्यमंत्री पर पूरा भरोसा करते हैं. प्रशासन हमें न्याय दिला रहा है. उन्हें (उमेश पाल) की आत्मा को शांति मिल जाएगी. मैं माननीय मुख्यमंत्री का धन्यवाद करती हूं.”
उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी असद को अतीक अहमद के पांच बेटों में तीसरा है. असद पर पांच लाख रुपए का इनाम था. उमेशपाल हत्याकांड के 48 दिन बाद असद का एनकाउंटर हुआ है. बता दें कि प्रयागराज में 24 फरवरी को दिनदहाड़े उमेश पाल और उनके दो गनर की हत्या कर दी गई थी.