अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन शाखा बलिया के द्वारा 25 सितंबर विश्व फार्मासिस्ट दिवस पूर्व संध्या पर – वैज्ञानिक गोष्टी का आयोजन
आज 24 सितंबर 2024 को अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन शाखा बलिया के द्वारा 25 सितंबर विश्व फार्मासिस्ट दिवस पूर्व संध्या पर एक वैज्ञानिक गोष्टी का आयोजन किया गया जो शहर के प्रतिष्ठित अस्पताल अपूर्व हर्ट हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर मझौली के प्रांगण में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि जिला चिकित्सालय बलिया के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं बलिया जनपद के औषधि निरीक्षक एवं जनपद के वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर संतोष कुमार एवं संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री शशि भूषण सिंह जी रहे .
संगठन के जनपद के कोने कोने से लगभग 250 की संख्या में फार्मेसिस्ट उपस्थित रहे। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महोदय ने बताया कि फार्मासिस्ट डॉक्टर एवं मरीज के बीच की कड़ी होती है तथा पूरा चिकित्सा व्यवस्था के लिए फार्मासिस्ट जरूरी ही नहीं बल्कि आवश्यक है I
फार्मासिस्ट की भूमिका अत्यंत ही आवश्यक है अगर चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ रूप से चलाना है तो । जनपद बलिया के औषधि निरीक्षक श्री सिद्धेश्वर शुक्ला ने कहा कि संगठन के फार्मासिस्ट को की लाइसेंस प्रक्रिया में अनुकूल व्यवहार किया जाएगा तथा सुगमता से लाइसेंस प्रदान किए जाते हैं एवं भविष्य में भी किए जाएंगे .
वहीं संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री शशि भूषण सिंह ने बताया कि अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश में भी PPR 2015 लागू कराया जाएगा तथा संगठन के किसी साथी को कोई भी समस्या या परेशानी होगी तो प्राथमिकता से उसका निवारण हर स्तर पर कराया जाएगा I
वही जिला अध्यक्ष डॉ रविंद्र यादव ने संगठन के सभी फार्मेसिस्टो की समस्याओं को त्वरित निदान हेतु टीम बनाकर निवारण किया जाएगा तथा सुगमता से हर फार्मेसिस्ट के कंधे में कंधे मिलाकर चिकित्सा व्यवस्था को शुदृढ़ किया जाएगा। कार्यक्रम में दिनेश यादव महेंद्र गुप्ता ओम प्रकाश गुप्ता अविनाश जी अभिमन्यु प्रताप यादव शमीम अंसारी सूर्यनारायण सुमन आईबीएम भारद्वाज जितेंद्र कुमार सुरेश कुमार विकास सिंह जी निशांत राय राकेश गुप्ता मोहम्मद अफजल मोहम्मद शमी अमित ओझा राहुल यादव आदि ने अपना वक्तव्य दियाI
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ रविंद्र यादव एवं सफल संचालन श्री अंकित सिंह जिला महामंत्री ने किया। जिला अध्यक्ष ने कार्यक्रम सफल बनाने के लिए दूर दराज से आए हुए सभी साथियों का धन्यवाद आभार ज्ञापित किया तथा विश्व फार्मासिस्ट दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दिए।