Prayagraj News: योगी के जाते ही प्रयागराज एयरपोर्ट पर 300 लोगों ने जमकर बवाल काटा ? यह थी वजह

Prayagraj Airport
Prayagraj Airport

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयागराज एयरपोर्ट से उड़ान भरने के चंद मिनट बाद ही , प्रयागराज एयरपोर्ट पर लगभग 300 लोगों ने जमकर बवाल काटा। यात्रियों को समझाने बुझाने व शांत कराने का कार्य देर रात तक चलता रहा। गनीमत रही कि सीएम के जाने के बाद यह सबकुछ हुआ अन्यथा मामला और भी बिगड़ जाता।

शाम को जिस वक्त यह स्थिति उत्पन्न हुई एयरपोर्ट पर लगभग सवा तीन सौ से ज्यादा यात्री थे.

प्रयागराज (Reliable Media) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयागराज एयरपोर्ट से उड़ान भरने के चंद मिनट बाद ही जमकर हंगामा हुआ। यात्रियों को समझाने बुझाने व शांत कराने का कार्य देर रात तक चलता रहा। गनीमत रही कि सीएम के जाने के बाद यह सबकुछ हुआ अन्यथा मामला और भी बिगड़ जाता।

शाम को जिस वक्त यह स्थिति उत्पन्न हुई एयरपोर्ट पर लगभग सवा तीन सौ यात्री थे। कुछ को बेंगलुरु जरूरी काम से पहुंचना था और कुछ को दिल्ली में जरूरी मीटिंग में शामिल होना था। एयरपोर्ट पर विमान का इंतजार हो रहा था। फ्लाइट आई, टर्मिनल के अंदर यात्रियों ने प्रवेश किया और तैयारी थी कि कुछ देर में उड़ान भरेंगे।

हंगामे का कारन

लेकिन अचानक उद्घोषणा हुई कि बेंगलुरु-दिल्ली का विमान आज रद कर दिया गया। सुबह से विमान का इंतजार कर रहे लोगों के सब्र का बांध टूट गया। देखते ही देखते एयरपोर्ट पर हंगामा बढ़ने लगा। विमानन कंपनी इंडिगो एयरलाइंस के कर्मचारी यात्रियों को समझाने का प्रयास करते रहे। बताया गया कि एयर ट्रैफिक कंट्रोलर द्वारा उड़ान को अनुमति नहीं दी गई है।

विमान आते रहे जाते रहे

एयरपोर्ट पर बुधवार को भुवनेश्वर, भोपाल, मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु व लखनऊ की फ्लाइट लैंड हुई। इसमें से दिल्ली व बेंगलुरु की फ्लाइट वापस नहीं जा सकी। कुल 665 यात्री आए और 386 यात्रियों ने उड़ान भरी। एलाइंस एयर की किसी उड़ान का संचालन नहीं हुआ। देहरादून की फ्लाइट रद रही, जबकि मुंबई की उड़ान ढाई घंटा, बेंगलुरु की उड़ान तीन घंटा देरी से प्रयागराज पहुंची।

प्रयागराज हवाई अड्डा

प्रयागराज हवाई अड्डा (IATA: IXD, ICAO: VEAB), जिसे इलाहाबाद हवाई अड्डे के रूप में भी जाना जाता है, भारत के उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर को सेवा प्रदान करने वाला घरेलू हवाई अड्डा है। शहर के बमरौली उपनगर में स्थित, यह भारत के सबसे पुराने हवाई अड्डों में से एक है। यह हवाई अड्डा वर्तमान में भारतीय वायु सेना और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के संयुक्त संचालन में है। यात्री यातायात और विमान आवाजाही के मामले में यह लखनऊ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और वाराणसी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाद उत्तर प्रदेश का तीसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है।

नए टर्मिनल का निर्माण जनवरी 2018 में शुरू हुआ और दिसंबर 2018 में पूरा हुआ। इसका उद्घाटन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। टर्मिनल का निर्माण ₹164 करोड़ (US$21 मिलियन) में किया गया था। इस टर्मिनल के निर्माण के लिए कुल 83 एकड़ (34 हेक्टेयर) भूमि आवंटित की गई थी।

टर्मिनल 6700 वर्ग मीटर है; व्यस्त समय में इसकी क्षमता 300 यात्रियों की है और एयरबस ए320 और बोइंग 737 के लिए चार विमान पार्किंग बे हैं।

इमारत में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और भारतीय वायु सेना के परिचालन क्षेत्र को अलग करने के लिए लिंक टैक्सी ट्रैक पर एक विद्युत चालित ट्रॉली गेट है। फ्लाई ऐश ईंटों का उपयोग किया गया है; डबल इंसुलेटेड दरवाजा और इमारत जल संचयन से सुसज्जित है और इसका अपना एक सीवेज उपचार संयंत्र है।

कुंभ 2019 को देखते हुए, 2018 में एक नए सिविल टर्मिनल विस्तार के साथ हवाई अड्डे को उन्नत किया गया था, जिसका निर्माण टाटा प्रोजेक्ट्स ग्रुप द्वारा रिकॉर्ड 11 महीनों में किया गया था।[7] यह हवाईअड्डा देश भर में घरेलू गंतव्यों को सेवाएं देना जारी रखता है, और इसे कुंभ 2025 से पहले एक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे में परिवर्तित करने की तैयारी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयागराज एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही जमकर हंगामा हुआ। यात्रियों को समझाने बुझाने व शांत करने का कार्य देर रात तक चलता रहा गनीमत है कि सीएम योगी आदित्यनाथ के जाने के बाद यह सब कुछ अन्यथा मामला और भी बिगड़ जाता है। शाम को जिस वक्त या स्थिति उत्पन्न हुई एयरपोर्ट पर लगभग तीन शौ से अधिक यात्री थे। कुछ को बेंगलुरु जरूरी काम से पहुंचना था कुछ को दिल्ली में जरूरी मीटिंग में शामिल होना था।

एयरपोर्ट पर विमान का इंतजार हो रहा था फ्लाइट आई टर्मिनल के अंदर यात्रियों ने प्रवेश किया और तैयारी थी कि कुछ देर में उड़ान भरेंगे लेकिन अचानक उद्घोषणा हुई कि बेंगलुरु दिल्ली का विमान आज रद्द किया गया है। सुबह से विमान का इंतजार कर रहे हैं लोगों के सब्र का बांध टूट गया। देखते-देखते एयरपोर्ट पर हंगामा बढ़ने लगा विमानन कंपनी इंडिगो एयरलाइंस के कर्मचारी यात्रियों को समझने का प्रयास करते रहे।बताया कि गया कि एयर ट्रैफिक कंट्रोलर द्वारा उड़ान को अनुमति नहीं दी गई है।

काशी और प्रयागराज के भिखारियों ने दिया राम मंदिर को 4 Lakhs दान

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...