प्रयागराज :बड़े कारोबारियों के दफ्तरों में IT Raid, 100 करोड़ से अधिक की अघोषित संपत्ति बरामद

Income Tax Raids On Several Locations Of Piyush Ranjan Aggarwal, Owner Of Publishing Group Rajiv Prakashan Including Mumbai, Delhi And Prayagraj.
Income tax raids on several locations of Piyush Ranjan Aggarwal, owner of publishing group Rajiv Prakashan including Mumbai, Delhi and Prayagraj.

प्रयागराज :बड़े कारोबारियों के दफ्तरों में IT Raid, 100 करोड़ से अधिक की अघोषित संपत्ति बरामद.

IT Raids Prayagraj Reliable Media आयकर विभाग के महानिदेशक जांच लखनऊ आरएन पर्वत व अपर निदेशक जांच वाराणसी अतुल पांडेय के निर्देश पर आयकर विभाग के 100 से अधिक अधिकारियों ने मंगलवार सुबह सिविल लाइंस बमरौली कटरा चर्चलेन हीवेट रोड रामबाग नैनी जीरो रोड स्थित ज्वैलरी शाप प्रिटिंग प्रेस कागजातों के गोदामों में छापेमारी की थी। इसमें से अधिकांश प्रतिष्ठान एक बड़े कारोबारी के हैं जबकि अन्य उनसे जुड़े कुछ करीबियों के हैं।

IT Raids: शहर के एक बड़े कारोबारी व उनसे जुड़े कुछ व्यवसायियों के यहां मंगलवार से चल रही कार्रवाई गुरुवार देर शाम पूरी हो गई। तीन दिन तक चली कार्रवाई में बड़े कारोबारी के पास 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति का पता चला। घर से करीब आठ किलो सोना व करोड़ों के हीरे के आभूषण भी मिले हैं।

आयकर विभाग के महानिदेशक जांच लखनऊ आरएन पर्वत व अपर निदेशक जांच वाराणसी अतुल पांडेय के निर्देश पर आयकर विभाग के 100 से अधिक अधिकारियों ने मंगलवार सुबह सिविल लाइंस, बमरौली, कटरा, चर्चलेन, हीवेट रोड, रामबाग, नैनी, जीरो रोड स्थित ज्वैलरी शाप, प्रिटिंग प्रेस, कागजातों के गोदामों में छापेमारी की थी। इसमें से अधिकांश प्रतिष्ठान एक बड़े कारोबारी के हैं, जबकि अन्य उनसे जुड़े कुछ करीबियों के हैं।

कारोबारियों के यहां से सात करोड़ के नकद बरामद

कारोबारी का दिल्ली व मुंबई में भी प्रतिष्ठान है, जिस पर वहां भी छापेमारी की गई थी। तीन दिन की कार्रवाई के बाद गुरुवार देर शाम सभी टीमें प्रधान कार्यालय वापस आ गईं। कारोबारियों के यहां से करीब सात करोड़ रुपये नकद मिले।

आठ किलो सोना बरामद

सूत्रों के मुताबिक, बड़े कारोबारी के चर्च लेन स्थित कार्यालय से करीब आठ किलो सोना बरामद किया गया है। घर से करोड़ों के सोने व हीरे के आभूषण मिले हैं। कारोबारी द्वारा पत्रिका मार्ग पर अभी कुछ समय पहले ही करोड़ों की जमीन खरीदी गई है। इसके अलावा दिल्ली, मुंबई समेत अन्य राज्यों में भी प्रापर्टी मिली हैं।

आयकर विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कारोबारी द्वारा बड़े पैमाने पर अलग-अलग नामों से 100 करोड़ से अधिक की प्रापर्टी अर्जित की गई है। जब्त किए गए कागजात, रजिस्टर, लैपटाप, कंप्यूटर में दर्ज डाटा की जांच की जा रही है।

Also Read

पीएम किसान 15वीं किस्त: क्रेडिट न होने, देरी के कारणों की जांच करें, अपने खाते में 2000 रुपये प्राप्त करने के लिए इन चरणों का पालन करें

अतीक के करीबी बिल्डरों के खिलाफ FIR दर्ज

प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अपर अभियंता अनिल कुमार ने बिल्डर अतुल द्विवेदी, मधुकर मिश्रा और अजीत विक्रम पांडेय के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया हैं. इनमें से बिल्डर अतुल द्विवेदी रियल एस्टेट कंपनी मेट्रो इंफ्रावेंचर और शिखर ग्रीन एग्रोटेक का संचालक है. अतुल ने पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की टिकट पर कौशांबी जिले की चायल सीट से चुनाव भी लड़ा था.

90 बीघा से ज्यादा जमीन पर किया अवैध कब्जा

आरोपियों पर कटहुला गौसपुर इलाके में 90 बीघा से ज्यादा जमीन पर अवैध प्लाटिंग करने का आरोप है. विकास प्राधिकरण बोर्ड 13 अक्टूबर को अवैध निर्माण गिराने की कार्रवाई की थी. हालांकि विकास प्राधिकरण की ओर से इसको लेकर नोटिस भी जारी किया गया था. लेकिन इस बिल्डरों ने कोई जवाब नहीं दिया था. बताया गया बिल्डर ध्वस्तिकरण कार्रवाई के बावजूद चोरी-छिपे निर्माणकार्य करवा रहे थे. 

एयर पोर्ट थाना पुलिस ने दर्ज किया केस

एयर पोर्ट थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 447 और उत्तर प्रदेश शहरी नियोजन और विकास अधिनियम की धारा 26 (1) के तहत मुकदमा दर्ज किया है. तीनों ही आरोपी माफिया अतीक अहमद के करीबी माने जाते हैं. माफिया के करीबियों और सहयोगियों पर अब प्रयागराज पुलिस की ऑक्टोपस टीम के साथ ही विकास प्राधिकरण ने भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. तीनों बिल्डरों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई हो सकती है.

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...