Agra News: शादी के 7वें दिन ही नई नवेली दुल्हन की मौत, पुलिस ने दूल्हे को हिरासत में ले लिया

Bride
Agra Newlywed Bride Death

Agra Crime News: (Reliable Media)आगरा में शादी के सात दिन बाद ही नई नवेली दुल्हन ने फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी, जिसे लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. परिजनों ने ससुरालियों पर आरोप लगाया है.

Agra Suicide Case: (Reliable Media)ताजनगरी आगरा में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक नवविवाहिता ने शादी के सातवें दिन ही आत्महत्या कर ली. परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

मामला थाना हरी पर्वत क्षेत्र के रतनपुरा का है. त्रिवेणी नगर गढी भदौरिया के रहने वाले शू डिजाइनर आनंद कुमार की बेटी संध्या की शादी रतनपुरा के रहने वाले ज्ञानेश कुमार से तय हुई थी. 29 नवंबर को धूमधाम से शादी हुई. 30 नवंबर को बेटी विदा होकर अपने ससुराल आ गई. पिता ने बेटी को शादी में ढाई लाख रुपये की नगदी और एक ऑल्टो कार दी थी. शादी में 15 लाख से भी ज्यादा का खर्चा हुआ था.

Agra Newlywed Bride Death: (Reliable Media)उत्तर प्रदेश के आगरा में शादी के सातवें दिन ही दुल्हन ने फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. हर कोई ये चर्चा कर रहा है कि चंद दिनों में ऐसा क्या हुआ है कि नई जिंदगी के सपने आंखों में लिए आई दुल्हन ने अपनी जीवनलीला को इस तरह खत्म कर लिया. पुलिस ने इस मामले में दूल्हे को हिरासत में ले लिया है. दुल्हन की मौत की खबर सुनकर मायकेवालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनका रो-रोकर बुरा हाल है.

उनका आरोप है कि ससुरालियों ने उनकी बेटी की हत्या की है, शादी के बाद से ही वो उसे दहेज की लिए ताने दे रहे थे. आगरा के त्रिवेणी नगर गढी भदौरिया के रहने वाले शू डिजाइनर आनंद कुमार की बेटी संध्या की शादी 29 नवंबर को रतनपुरा के रहने वाले ज्ञानेश कुमार से हुई थी. 30 नवंबर को बेटी की विदाई हुई. पिता ने बेटा को शादी में ढाई लाख रुपये की नगदी और एक ऑल्टो कार दी थी. शादी में 15 लाख से भी ज्यादा का खर्चा हुआ था.

परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

3 दिसंबर को संध्या पगफेरे की रस्म के लिए मायके आई. इस दौरान वो काफी उदास दिखाई दे रही थी. मां ने जब बेटी से जब वजह पूछी तो उसने बताया कि ससुरालवाले उसे लंबी कार और पांच लाख रुपये की नगदी के लिए ताना मार रहे थे. इस पर माता-पिता ने उसे समझाया कि सब ठीक हो जाएगा.

दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज

पांच दिसंबर मंगलवार को दामाद ज्ञानेंद्र कुमार उसे विदा कर ले गया, और अगले दिन बुधवार को ससुराल से खबर आई कि संध्या ने फांसी लगाकर जान दे दी है. परिजनों ने दहेज उत्पीड़न मामले में पति ज्ञानेंद्र, ससुर महेश, सास तृष्णा और देवर, जेठ समेत एक दर्जन से ज्यादा लोगों पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है.

पुलिस ने ज्ञानेंद्र को हिरासत में ले लिया है. एसीपी हरिवर्त मयंक तिवारी ने बताया कि पोस्टमार्टम में आत्महत्या की बात सामने आई है, लेकिन शादी के सिर्फ सात दिन में ही दुल्हन ने खुदकुशी कर ली, इसलिए इस मामले में दहेज मृत्यु की धारा के तहत कार्रवाई होगी.

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...