Prayagraj News:विश्व हिंदू परिषद महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता और उनके बेटे पर भरे बाजार हमला

prayagraj-news-vishwa-hindu-parishad-metropolitan-president-sanjay-gupta-and-his-son
Photo Credit Rakesh Pandey

विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष और उनके बेटे पर भरे बाजार हमला .प्रयागराज में सिविल लाइंस में कर में टक्कर मारने का विरोध करने पर कुछ युवकों ने विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता और उनके बेटे सुयश पर हमला कर दिया .

Prayagraj News ;(Reliable Media) विश्व हिंदू परिषद महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता और उनके बेटे सुयश पर भरे बाजार हमले से ,सिविल लाइंस में सारी आम घटना से अपरा तफरी मच गई नाराज़ कारोबारी ने सिविल लाइंस थाने का घेराव करते हुए, हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

वहीं पुलिस ने आरोपित जितेंद्र उर्फ प्रिंस और प्रतीक को पकड़ लिया और उनसे पूछता करना शुरू कर दिया .

आपको बता दें कि क्लाइव रोड सिविल लाइंस निवासी संजय गुप्ता विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष हैं .सोरांव में उनका कारोबार और डिग्री कॉलेज है उनका परिवार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से भी जुड़ा है .

संजय गुप्ता का आरोप है कि बुधवार शाम करीब 4:30 बजे वह सिविल लाइंस में होटल सम्राट के पास अपने बेटे के साथ खड़े थे .इसी दौरान Mahindra SUV Car ने उनकी कार में टक्कर मार दी.

विरोध करने पर कार में अल्लापुर निवासी प्रतीक और उसके भाई धीरेंद्र ने मारपीट शुरू कर दी .फोन करके कई साथियों को बुला लिया, और उसके बाद उन पर जान लेवा हमला कर दिया .

विश्व हिंदू परिषद महानगर अध्यक्ष हमले से घायल

हमले में संजय और उनके बेटे को चोटें आई चीख पुकार सुनकर वहां व्यापारी और राजगीर जुट गए .रिलायबल मीडिया के संवाददाता थी वहां पहुंच गए. वहीं पुलिस चौकी के पास मौजूद सिपाही भी जा पहुंचे, तो हमलावर भागने लगे.

तभी लोगों ने दो युवकों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. दिनदहाड़े कारोबारी और उस पर भी भाजपा का नेता ,पर हुए हमले से नाराज पदाधिकारी कार्यालय पहुंच गए. और कई व्यापारी जिसमे अजय गुप्ता ,रविंद्र मोहन ,नागेंद्र जायसवाल ,सुशील खरबंदा, अंशुमन, लवलेश, रघुनाथ द्विवेदी सहित कई लोगों ने थाने का घेराव कर दिया. और साथ ही साथ आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

वहीं चौकी प्रभारी अभय चंद्र में इंस्पेक्टर बृजेश कुमार यादव ने गुस्सा आए कारोबारी समेत अन्य लोगों को तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखा जाएगा ऐसा समझा करके शांत कर दिया ..

वहीं एसीपी ने भी कहा की सख्त कार्रवाई की जाएगी ACP श्वेताभ पांडे ,एसीपी, से जब हमारे एडिटर राकेश पांडे ने बात की तो उन्होंने कहा कि तो आरोपियों को पकड़ लिया गया है और मुकदमा लिखने की कार्रवाई शुरू की जा रही है.

वहीं कारोबारी और भाजपा नेता पर हुए हमले की घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो गया जिसके बाद थाने पर लोगों की भीड़ जुट गई .

उधर सिविल लाइंस व्यापार मंडल में भी घटना को लेकर बैठक की और कहा कि संजय गुप्ता और उनके बेटे को जानसे मारने की नीयत से हमला किया गया था .वहीं बैठक में शामिल सुशील खरबंदा ,रितेश सिंह देवासी, पार्षद अमित सिंह ,प्रशांत समेत कई अन्य लोगों ने घटना की निंदा करते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की है.

भारतीय जनता पार्टी के राज में खुद उसके ही कार्यकर्ता नहीं सुरक्षित ;इरशाद उल्ला

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता इरशाद उल्ला ने भारतीय जनता पार्टी के विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष पर हुए जानलेवा हमले के बारे में मीडिया को बताया, कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में जब उसके ही कार्यकर्ता नहीं सुरक्षित है. तो आम जनता का क्या हाल होगा .

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल क्षेत्र में जब उसके ही कार्यकर्ता नहीं सुरक्षित रह पा रहे हैं, तो आप समझ सकते हैं कि मजदूर ,गरीब किसान और आदिवासी लोगों पर क्या बीतती होगी.

चोर उचक्के गुंडे बदमाश भारतीय जनता पार्टी केकार्यकाल में मौज काट रहे हैं .वहीं आम जनता महंगाई और गरीबी की मार में पिसती हुई नजर आ रही है. गैस का सिलेंडर हजार रुपए के करीब है, और तो और सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं .

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार महंगाई और भ्रष्टाचार और अपराधों से निपटने में बिल्कुल नकारा साबित हुई है.

Prayagraj News Vishwa Hindu Parishad Metropolitan President Sanjay Gupta and his son attacked in crowded markets
Photo Credit Rakesh Pandey

Prayagraj;SHUATS के टीचर्स का क्रिसमस अंधेरे में बीतेगा:11 माह से वेतन नहीं मिला भुखमरी के हालत

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...