Prayagraj Exclusive;बक्शी बांध ROB शुरू ,जाम की समस्या से शहर उत्तरी को राहत

Prayagraj Exclusive; Bakshi Dam Rob Started, Relief To City North From The Problem Of Jam.
Photo Credit Rakesh Pandey

प्रयागराज में बक्शी बांध पर हर आधे घंटे पर रेलवे क्रॉसिंग बंद होने से अब लोगों का समय बर्बाद नहीं होगा और ना ही जाम से जूझना पड़ेगा .

इसकी वजह यह है कि लंबे समय से आधार में लटका हुआ बक्शी बंध ROB का काम पूरा हो गया है ,और इस छोटे वाहनों की आगमन के लिए खोल दिया गया है .मंगलवार से इस पर बड़े वाहनों का आवागमन भी शुरू हो जाएगा .

इससे बघाड़ा, सलोरी ,एलेनगंज ,दारागंज समेत आसपास के रहने वाले लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी 869.27 मीटर लंबे पुल का बच्चा हुआ निर्माण कार्य 10 नवंबर को शुरू किया गया 20 दिसंबर तक इसे पूरा किया जाना था ,लेकिन दो दिन पहले ही सेतु निगम ने पुल का निर्माण कर पूरा कर लिया .

इस पुल के शुरू होने से बक्शी बांध के पास रेलवे फाटक बंद होने से हर रोज की परेशानी से छुट्टी मिल गई है .इसके अलावा पुल की आकर्षक बनाने के लिए इसके सभी 40 खम्भों . पर तिरंगे के रंग वाली आकर्षक लाइट लगाई जा रही है .

मंगलवार को आर ओ बी की सर्विस लेन सहित अन्य फिनिशिंग का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद इसे बड़े वाहनों की आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा .

आपको बता दें कि बक्शी बांध पर वर्ष 2013 में रेलवे ओवरब्रिज स्वीकृत हुआ था वर्ष 2019 के कुंभ के पहले इसे पूरा करने का लक्ष्य था लेकिन कम समय से पूरा नहीं हो सका नवंबर 2020 में काम शुरू हुआ लेट लतीफी के कारण पुल की लागत 21.17 करोड रुपए बढ़ गई.

फिलहाल पुल के शुरू होने से माघ मेला और महाकुंभ 2025 में शहर के बाहर से आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने में बहुत सहायता मिलेगी

संवाददाता राकेश पांडे ने इस पुल का दौरा किया पुल को आकर्षक तिरंगे की लाइट से सजाया गया था .

और आपको बता दें कि यह वीडियो आपको उपलब्ध है जिसे आप नीचे देख सकते हैं, पुल की छटा बहुत ही मनोहर लगती है ,और दिन में भी काफी खूबसूरत लगता है.

पुल का निर्माण कर पूरा होने से लोगों को जाम की समस्या से राहत मिल गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पुल उनके लिए वरदान साबित होगा.

वहीं कई लोग भारतीय जनता पार्टी की सरकार की बड़ाई करते हुए नजर आए और उन्होंने कहा कि भाजपा के आने के बाद से ही विकास कार्य में रफ्तार पकड़ रखी है .\

हालांकि कुछ लोग नाराज भी दिखे क्योंकि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पारिवारिक जनों की संख्या भाजपा सरकार ने छ या छह से अधिक कर रखी है .लेकिन ज्यादातर हिंदू परिवारों में दो या तीन ही या ज्यादा से ज्यादा 4 सदस्य हैं .

इस वजह से आयुष्मान कार्ड का लाभ हिंदू परिवारों को कम मिल पा रहा है छोटा परिवार होने की वजह से उनका आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहा है .

इस दिशा में कई लोगों ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को ध्यान देना चाहिए कि उनका Core Votar कौन है और परिवारों की सदस्य संख्या आयुष्मान कार्ड केलिए घटानी चहिये.

बक्शी बंध ROB के पास से कई ट्रेन जाती है .जिससे रेलवे लाइन होने की वजह से और फाटक बंद होने की वजह से लोगों को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

रेलवे क्रॉसिंग होने की वजह से जाम के वजह से कई मरीजों को अपनी एंबुलेंस में ले जाने में असुविधा होती है .सीधे-सीधे कमला नेहरू अस्पताल से सटा होने के बावजूद कमला नेहरू अस्पताल का लाभ लोगों को नहीं मिल पाता है .

चिल्ड्रन अस्पताल भी बक्शी बांध से बिल्कुल करीब ही है लेकिन फिर भी इसका लाभ भी लोगों को नहीं मिल पाता है क्योंकि जाम होने की वजह से मरीजों को लंबी दूरी तय करके लेकर जाना पड़ता है .

इससे भी लोगों को राहत मिल जाएगी हालांकि आर ओ बी बनने से कुंभ में आने वाले यात्रियों को बहुत ही सहूलियत होगी जो भी यात्री बाहर से संगम की तरफ जाना चाहेंगे उनको ROB होने की वजह से तुरंत ही संगम में पहुंच जाएंगे और जाम की समस्या से उन्हे भी राहत मिलेगी.

World Exclusive; Dawood Ibrahim :को दिया गया जहर? भर्ती, हालत गंभीर फिर से Unknown Man की चर्चा

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...