Prayagraj: Crime; मऊआइमा प्रयागराज जन सेवा हेल्थ केयर सेंटर के प्रबंधक को अगवा कर पीटा

Mauaima Prayagraj Jan Seva Health Care Center
Mauaima Prayagraj Jan Seva Health Care Center

Prayagraj: Crime;मऊआइमा प्रयागराज जन सेवा हेल्थ केयर सेंटर के प्रबंधक को अगवा कर पीटा.

मऊआइमा प्रयागराज:(Reliable Media) जन सेवा हेल्थ केयर सेंटर के प्रबंधक को शांतिपुरम से कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर जमकर पीटा ,और मऊआइमा ओवर ब्रिज के पास प्रबंधक कूद कर कार,से भाग निकले उन्होंने मऊआइमा थाने में तहरीर दी .

पुलिस ने बदमाशों को इधर-उधर तलाशने के बाद घटनास्थल शांतिपुरम का बताकर मुकदमा दर्ज नहीं किया. थरवई थाना क्षेत्र के ग्राम लखाना गारापुर निवासी दीपक यादव कमला नगर में जन सेवा हेल्थ केयर सेंटर चलते हैं .

दीपक के अनुसार यह संस्थान महिलाओं का प्रसव नॉर्मल नहीं होने पर अपने खर्चे से ऑपरेशन करता है, संस्थान फ्री एम्बुलेंस ,डेंगू से पीड़ित को फ्री बेड, नेबुलाइजर, ओपीडी फ्री आदि के अलावा सस्ते दर पर ब्लड भी उपलब्ध कराता है .

इसमें महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष अनीता सिंह यादव ,बाल रोग विशेषज्ञ विवेक यादव ,स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ रेखा यादव सहित अनेक लोगों को योगदान के चलते अस्पताल से निजी अस्पतालों में जाने वाले मरीजों का जाना काम होता है.

इसी वजह से कुछ लोग संस्थान के संचालकों से नाराज चल रहे हैं .संस्थान के प्रबंधक दीपक यादव का आरोप है कि दलाल जिस मरीज को 3 यूनिट ब्लड 27500 में दे रहे थे .वह शांतिपुरम से 7:हजार में दिलाते हैं.

दीपक यादव का आरोप है कि चार पहिया वाहन पर तीन लोगों ने उन्हें कार से बैठ कर फ्री काम करने तथा हर सुविधा आसानी से देने से मना किया .आरोपियों ने उनका जमकर पीटा .मऊआइमा फ्लाईओवर पर नशे में धुत्त एक युवा गुटखा थूकने लगा तो वह कर से कूद कर भाग निकले.

प्रयागराज: छोटा बघाड़ा मजार के मौलाना का बेटा गिरफ्तार, छेड़खानी और धर्म परिवर्तन के आरोपों में हुई बड़ी कार्रवाई

प्रयागराज:प्रयागराज नगर निगम की कड़ी कार्रवाई, पालतू कुत्तों को सड़क और पार्क में ले जाने से पहले रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो लगेगा जुर्माना

Prayagraj : काली कमाई में शामिल अशरफ के करीबी सफेदपोश बिल्डरों पर कसेगा शिकंजा, जल्द होने वाली है पूछताछ

इसी सिंडीकेट ने गौसपुर कटहुला इलाके में 90 बीघा जमीन में प्लॉटिंग कर उसे बेच दिया था। जानकारी होने पर पीडीए ने अवैध निर्माण ध्वस्त कर एफआईआर दर्ज कराई थी। इस सिंडीकेट की जांच ईडी और ऑपरेशन ऑक्टोपस की टीम कर रही है।

अतीक के भाई अशरफ ने जमीन के धंधे और काली कमाई को सफेद करने के लिए सफेदपोश बिल्डरों का एक सिंडिकेट बनाया था। इसी सिंडीकेट ने गौसपुर कटहुला इलाके में 90 बीघा जमीन में प्लॉटिंग कर उसे बेच दिया था। जानकारी होने पर पीडीए ने अवैध निर्माण ध्वस्त कर एफआईआर दर्ज कराई थी।

इस सिंडीकेट की जांच ईडी और ऑपरेशन ऑक्टोपस की टीम कर रही है। मामले में एक चौंकाने वाला तथ्य भी सामने आया है कि सिंडिकेट में इन्कम टैक्स विभाग का एक अफसर भी शामिल है। सिंडिकेट की जितनी कंपनियां हैं, सबका पता इनकम टैक्स अफसर के घर का है। अफसरों का कहना है कि जल्द ही विस्तृत पूछताछ होगी।

ईडी ने अतीक अहमद गिरोह के करीबी बिल्डरों और ठेकेदारों के साथ बड़े व्यापारियों के घर कुछ महीने पहले छापा मारा था। लूकरगंज के रहने वाले अतुल द्विवेदी के घर छापे में ईडी को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले थे। पता चला कि अतुल और उसके पार्टनरों ने पांच कंपनियां बनाई हैं। इन पांचों का पता नोएडा स्थित एक घर का है।

आगे की जांच में पता चला कि वह घर इनकम टैक्स विभाग के एक अफसर का है। वहीं, अतुल द्विवेदी का एक बिजनेस पार्टनर है, जिसकी पत्नी ने एक बार अशरफ की जमानत ली थी। ईडी और ऑपरेशन ऑक्टोपस की टीम को सारे दस्तावेज मिल चुके हैं। अब जल्द ही इन लोगों से पूछताछ की जाएगी। अब तक की जांच से यह तय हो चुका है। इन कंपनियों के निदेशकों के अशरफ से संबंध थे। वे अशरफ के नाम पर ही बड़ी-बड़ी प्लॉटिंग करते थे।

अशरफ की काली कमाई को सफेद करने की भी जिम्मेदारी इसी सिंडिकेट की थी। इनकम टैक्स अफसर के बारे में बताया जा रहा है कि अतुल द्विवेदी का एक पार्टनर उसका रिश्तेदार है। उसी के माध्यम से इनकम टैक्स अफसर इस सिंडिकेट के संपर्क में आया। पुलिस यह पता लगा रही है कि इस सिंडिकेट ने कहां-कहां प्लॉटिंग की है। अशरफ की कितनी काली कमाई को यह सिंडिकेट सफेद कर चुका है। अफसरों का कहना है कि पूछताछ करने से पहले पुलिस दस्तावेजों को जुटा रही है। इसके बाद सिंडिकेट के सभी मेंबर से पूछताछ की जाएगी।

आयशा नूरी की बेटी के खिलाफ जुटाए जा रहे सुबूत, हो सकती कार्रवाई

अतीक की बहन आयशा नूरी की बेटी के खिलाफ सुबूत जुटाए जा रहे हैं। उसके खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है। उमेश पाल की हत्या के बाद गुड्डू मुस्लिम आयशा नूरी के मेरठ स्थित घर में पनाह लेने गया था। सीसीटीवी फुटेज में गुड्डू मुस्लिम का स्वागत करते आयशा का पति डॉ. अखलाक दिख रहा था। फुटेज में आयशा की बेटी भी गुड्डू की आवभगत करते दिखी थी। घटना के बाद आयशा और उसकी बेटी प्रयागराज भी आई थीं। दोनों को कई बार साथ में देखा गया था। आयशा को जब नामजद किया गया तो उसकी बेटी भी साथ में ही फरार हो गई थी। बताया जा रहा है कि आयशा की बेटी के साथ अतीक के बेटे असद का निकाह भी होना था। दोनों परिवार इस रिश्ते के लिए राजी हो गए थे। पुलिस का कहना है कि आयशा की बेटी के खिलाफ साक्ष्यों का संकलन किया जा रहा है

आयशा के बाद अब शाइस्ता और अरमान के खिलाफ भी होगी कुर्की की कार्रवाई

उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस फरार आरोपियों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई कर रही है। आयशा नूरी के मेरठ स्थित घर की कुर्की के बाद अब पुलिस अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन और अरमान के खिलाफ भी जल्द ही कुर्की की कार्रवाई करेगी।

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...