छत्तीसगढ़ ;मुख्यमंत्री के रूप में एक आदिवासी नेता विष्णु देव साय के सिर पर ताज

Chhattisgarh Tribal Leader Vishnu Dev Sai Crowned As Chief Minister
Chhattisgarh Tribal leader Vishnu Dev Sai crowned as Chief Minister

छत्तीसगढ़ ;मुख्यमंत्री के रूप में एक आदिवासी नेता विष्णु देव साय के सिर पर ताज

छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जबर्दस्त जीत दर्ज की जब भारतीय जनता पार्टी ने जीत के बाद छत्तीसगढ़ को मुख्यमंत्री के रूप में एक आदिवासी नेता विष्णु देव साय का के सिर पर ताज पहनाया है.

विधायक दल की बैठक में केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और अर्जुन मुंडा और दुष्यंत कुमार गौतम के अलावा छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी ओम माथुर भी मौजूद रहे.

छत्तीसगढ़ में आज सीएम के नाम को लेकर बना सस्पेंस खत्म हो गया है। रायपुर स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक जारी है। भाजपा के पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा, सर्बानंद सोनोवाल और दुष्यंत गौतम की रायपुर में नव निर्वाचित विधायकों के साथ बैठक चल रही है।

भाजपा ने यहां चुनाव जीतने से पहले किसी को भी मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में पेश नहीं किया था और पूरा का पूरा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर लड़ा था, लेकिन जीत के एक हफ्ते बाद तक रायपुर से लेकर के दिल्ली तक मुख्यमंत्री के चेहरे पर मंथन का दौर चला.

जिसमें राष्ट्रीय संघ सेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता शामिल रहे .उसके बाद पार्टी ने निर्णय लिया कि इस रेस में आदिवासी समुदाय से आने वाले विष्णु देश साय के नाम पर मोहर लगा दी जाए .

विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ की कुनकुरी इलाके से कांसाबल से लगे बगिया गांव के रहने वाले हैं .विष्णु देव साय मुख्यतः किस है और राज्य में आदिवासी समुदाय की आबादी सबसे ज्यादा है और इसी समुदाय से विष्णु देश आए आते हैं .

उनकी गिनती रमन सिंह के कवि लोगों में भी होती है इस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने रमन सिंह को भी साथ लिया है .1989 में अपने गांव बगिया से पांच पद से राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने वाले विष्णुदेव साय  1990 में निर्विरोध सरपंच निर्वाचित हुए थे.

इसके बाद वह तपकरा से विधायक चुनकर 1990 से 1998 तक मध्य प्रदेश विधानसभा के सदस्य रहे .इसके बाद 1999 में होती रवि लोकसभा के लिए रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद निर्वाचित हुए .

इसके बाद भाजपा ने उन्हें 2006 में पार्टी का प्रदेश शिक्षक अध्यक्ष बनाया इसके बाद 2009 में 15वीं लोकसभा के चुनाव में हुए रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र से फिर से सांसद बने.

इसके बाद 2014 में 2016 भी लोकसभा के लिए वह फिर से रायगढ़ से सांसद बने और इस बार केंद्र में मोदी सरकार ने उन्हें केंद्रीय राज्य मंत्री इस्पात खान श्रम रोजगार मंत्रालय बनाया .

वे 27 में 2014 से 2019 तक इसी पद पर रहे पार्टी ने 2 दिसंबर 2022 को उन्हें राष्ट्रीय कारक समिति सदस्य और विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया इसके बाद विष्णु देश साय 8 जुलाई 2003 को भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकर्ती का सदस्य बना दिया गया.

इनको विष्णुदेव साय  2020 में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं सांसद और केंद्रीय मंत्री भी रहे संघ के करीबी नेता उनकी गिनती होती है विष्णु देसाई इसी मजबूत प्रोफाइल की वजह से मुख्यमंत्री पद के सबसे बड़े दावेदार बने ,और आपको बता दें किविष्णुदेव साय की ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है नरेंद्र मोदी को 2025 का प्रधानमंत्री बनने के लिए.

 Ayodhya News: अयोध्या से दिल्ली के लिए रफ्तार भरेगी वंदे भारत एक्सप्रेस;सूत्र

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...