Sonbhadra : एनसीएल के भर्ती विभाग पर सीबीआई का छापा

CBI raid on NCL recruitment department
CBI raid on NCL recruitment department

एनसीएल के भर्ती विभाग पर सीबीआई का छापा ,सीबीआई की जबलपुर टीम ने एनसीएल मुख्यालय के भर्ती विभाग के कार्यालय से वर्ग 1 के मजदूर को रिश्वत लेते पकड़ लिया।

एनसीएल के भर्ती विभाग पर सीबीआई का छापा : सीबीआइ टीम के एनसीएल कार्यालय में छापे की खबर जैसी ही फैली अफरा-तफरी मच गई। सूत्रों के अनुसार कुछ अधिकारी तुरंत कार्यालय से बाहर चले गए। कार्रवाई के बाद कार्यालय में पूरी तरह सन्नाटा पसर गया।

सिंगरौली एनसीएल में भ्रष्टाचार को लेकर लगातार आरोप लगते रहे है। कुछ दिन पूर्व में गोरबी परियोजना के विस्तार में मुआवजा वितरण में धांधली का मामला सामने आया था। इस प्रकरण में रिश्वतखोरी के आरोपी में एनसीएल के तत्कालीन जीएम एवं अन्य अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई हुई थी।

एनसीएल में भ्रष्टाचार का दूसरा मामला शुक्रवार को उजागर हुआ। सीबीआई की जबलपुर टीम ने एनसीएल मुख्यालय के भर्ती विभाग के कार्यालय से वर्ग 1 के मजदूर को रिश्वत लेते पकड़ लिया। पिछले साल ब्लॉक बी परियोजना के विस्तार के लिए मुहेर के लोगों को मुआवजे वितरण में रिश्वतखोरी के लिए एनसीएल के जीएम समेत अन्य अधिकारी नपे थे.

एनसीएल के भर्ती विभाग पर सीबीआई का छापा

सीबीआइ ने शुक्रवार को सिंगरौली में छापेमारी के दौरान एनसीएल अधिकारी मोहम्मद शहवाज अनवर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपित जमीन अधिग्रहण के बदले नौकरी के पात्र एक ग्रामीण की नियुक्ति के लिए 10 हजार रुपये मांग रहा था।

जैसे ही आवेदक ने रिश्वत की रकम दी पहले से डेरा डाले बैठी सीबीआइ जबलपुर की टीम ने अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया। रिश्वतखोर अधिकारी शहवाज एनसीएल मुख्यालय में श्रम शक्ति व भर्ती विभाग में श्रेणी-1 के पद पर पदस्थ है। सीबीआइ की कार्रवाई के बाद विभागीय स्तर पर भी आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।

शुक्रवार को जबलपुर की सीबीआई टीम ने एनसीएल मुख्यालय में छापा मारा। श्रम शक्ति एवं भर्ती शाखा में पदस्थ कटेग्री-1 जनरल मजदूर के पद पर कार्यरत कर्मचारी मो. शहवाज अनवर 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। अनवर ने धीरज साहू की नौकरी की पेन्डिंग फाइल को आगे बढ़ाने के लिए 10 हजार की रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत उन्होंने सीबीआई में की।

इसकी तस्दीक के बाद सीबीआई पुलिस अधीक्षक रिक्षपाल सिंह के निर्देश पर डीएसपी जेजे दामले के नेतृत्व में 6 सदस्यीय टीम शुक्रवार की शाम मुख्यालय में पहुंची। भर्ती शाखा में ट्रेप की कार्यवाही करते हुए कटेग्री-1 एनसीएल कमी मो. शहबाज अनवर को 10 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर पूछताछ में लगी है।

बताते हैं कि शहबाज करीब 2 वर्ष से श्रम शक्ति व भर्ती विभाग में पदस्थ था। उसका कार्य फाइल को आगे बढ़ने से लेकर विभाग के छोटे-छोटे काम देखना था। पर विभाग में उसका रुतबा ऐसा था कि उसे दरकिनार कर कोई भी अपना काम नहीं निकलवा सकता था।

एनसीएल के भर्ती विभाग पर सीबीआई का छापा

सीबीआई की भनक लगते ही भाग खड़े हुए अधिकारी

शुक्रवार को जैसे ही एनसीएल मुख्यालय के श्रम शक्ति व भर्ती विभाग में सीबीआई की टीम पहुंची, वैसे ही पूरे मुख्यालय में हड़कंप मच गया। कई अधिकारी कार्यालय छोड़ निकल गए और देर शाम तक एनसीएल मुख्यालय में सन्नाटा पसरा रहा। समाचार लिखे जाने तक सीबीआई की कार्रवाई जारी थी। टीम शहबाज को गिरफ्तार कर जबलपुर सीबीआई के स्पेशल कोर्ट में पेश करेगी।

आरोपित अधिकारी शहनवाज ने नौकरी के प्रकरण को लंबित रखा

सीबीआइ अधिकारियों के अनुसार सिंगरौली के मंडोली स्थित ग्राम जद्दूडांड़ निवासी नीरज कुमार साहू की भूमि को एनसीएल द्वारा वर्ष 2011 में जयंत परियोजना के लिए अधिग्रहित किया था। इसके एवज में नीरज को संस्था में नौकरी देने का प्रस्ताव था। नीरज ने नौकरी के लिए आवश्यक दस्तावेज श्रमशक्ति व भर्ती विभाग में जमा कर दिया था, लेकिन आरोपित अधिकारी शहनवाज ने नौकरी के प्रकरण को लंबित रखा।

इस दौरान नीरज की मुलाकात होने पर अधिकारी ने नौकरी की फाइल को स्वीक़ृत करने के लिए 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। परेशान होकर नीरज ने मामले की शिकायत सीबीआइ जबलपुर में दर्ज कराई। इस पर शुक्रवार को छापेमारी कर आरोपी को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अधिकारी एनसीएल में श्रम शक्ति व भर्ती विभाग में लगभग दो वर्ष से पदस्थ था। उसके विभाग के अंतर्गत ही नौकरी संबंधी प्रकरण प्रस्तुत होते थे। सूत्रों के अनुसार विभाग में अधिकारी का इतना बोलबाला था कि उसकी मर्जी के बिना कोई काम नहीं होता था। बिना रिश्वत के आरोपित कोई फाइल आगे नहीं बढ़ाता था।

सीबीआइ पुलिस अधीक्षक रिक्षपाल सिंह के निर्देश पर डीएसपी जेजे दामले के नेतृत्व में 6 सदस्यीय को छापेमारी के लिए भेजा गया था। सीबीआइ का दल आरोपित को गिरफ्तार करके अपने साथ ले गया है। छापेमारी के दौरान संबंधित विभाग से कुछ दस्तावेज भी जप्त किए गए है। आरोपित को जबलपुर सीबीआइ स्पेशल कोर्ट में पेश किया जा सकता है।

कार सवारों ने युवक का अपहरण कर गला रेता, SRN अस्पताल में हालत नाजुक

Video News Bihar मुकेश बीपीएससी शिक्षक के पद चयनित हुआ तब से इसका रवैया पूर्णिमा प्रति बदल गया

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...