Prayagraj News: यूपी के सिविल लाइन सुभाष चौराहा पहुंची मोदी की गारंटी वैन

Prayagraj News Modi's Guarantee Van Reached Civil Line Subhash Intersection Of Up
Prayagraj News Modi's guarantee van reached Civil Line Subhash intersection of UP

Prayagraj News: यूपी के सिविल लाइन सुभाष चौराहा पहुंची मोदी की गारंटी वैन, सीएम योगी ने चार लाख लोगों से किया संवाद मेयर गणेश केसरवानी रहे मौजूद उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाने की मोदी सरकार  गारंटी योजना जमकर तारीफ़ की.

Prayagraj : उत्तरप्रदेश में पीएम मोदी जी की गारंटी वैन गांव-गांव नगर-नगर पहुंच रही है. इसी मुहिम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तहत एक साथ 4 लाख से अधिक लोगों से वर्चुअल संवाद किया है.

सीएम योगी ने कहा कि जिस भी गांव में/नगर में मोदी जी की गारंटी वैन पहुंचे वहां के स्थानीय लोग गाजे-बाजे के साथ वैन का स्वागत करें. इस योजना में गांव-नगरों में आवास, शौचालय, रसोई गैस सिलिंडर, निःशुल्क राशन, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान बीमा आदि जैसी सुविधा शामिल हैं.

Prayagraj News Modis Guarantee Van Reached Civil Line Subhash

सीएम का वर्चुअल संवाद मेयर गणेश केसरवानी रहे मौजूद

मंगलवार को ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के अंतर्गत लोगों से वर्चुअल संवाद करते हुए कहा कि, जिन लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है, वह मोदी जी की गारंटी वैन के पास आएं. ‘अपनी जुबानी अपनी कहानी’ सुनाएं. साथ ही जो लोग गांव में आवास, शौचालय, रसोई गैस सिलिंडर, निःशुल्क राशन, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान बीमा जैसी किसी भी योजना से अब तक वंचित रह गए हों, उन्हें वैन के पास लाएं और तत्काल योजना से लाभान्वित करायें.

डबल इंजन सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा है कि हर प्रदेशवासी मोदी जी की गारन्टी वैन पर प्रधानमंत्री जी का संदेश सुनें, सरकार की योजनाओं से परिचित होकर लाभान्वित हों. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि सरकार का लक्ष्य डबल इंजन सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं से पूरे प्रदेश को 100% संतृप्त करने का है.

‘सबका साथ-सबका विकास’

490 ग्रामीण क्षेत्रों और 18 नगरीय क्षेत्रों में संचालित ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में वर्चुअली संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ‘सबका साथ-सबका विकास’ एक नारा भर नहीं है, बल्कि यह एक संकल्प है, एक कार्यसंस्कृति है. वर्ष 2014 से पहले सरकारी योजनाओं का लाभ चेहरा देखकर दिया जाता था. लेकिन मोदी जी के शासनकाल में गरीब, महिला और वंचित तबके तक बिना भेदभाव हर योजना का लाभ मिल रहा है.

लोक कल्याणकारी योजना

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विशेष यात्रा में ‘मेरी कहानी मेरी जुबानी’ थीम पर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आप लोगों के लिए ही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की योजनाओं से जुड़ने का अर्थ है जीवन में खुशहाली लाना. मोदी सरकार में नए सिरे से लाभार्थियों का चयन हुआ और परिणामस्वरूप बीते साढ़े 09 वर्षों में देश मे 12 करोड़ लोगों के घरों में शौचालय बने हैं, जिसमें साढ़े 03 करोड़ अकेले उत्तर प्रदेश में हैं.

सीएम योगी ने कहा कि जिन लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है, वे मोदी जी की गारंटी वैन के पास आएं। ‘अपनी जुबानी अपनी कहानी’ सुनाएं। लोगों को अपने अनुभव बताएं, यह औरों के लिए प्रेरणास्पद होगा। जो लोग गांव में आवास, शौचालय, रसोई गैस सिलिंडर, निःशुल्क राशन, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान बीमा जैसी किसी भी योजना से अब तक किन्हीं कारणों से वंचित रह गए हों, उन्हें वैन के पास लाएं और तत्काल योजना से लाभान्वित करायें।

490 ग्रामीण क्षेत्रों और 18 नगरीय क्षेत्रों में संचालित ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में सहभागी 4 लाख से अधिक लोगों को वर्चुअली संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ‘सबका साथ-सबका विकास’ एक नारा भर नहीं है, बल्कि यह एक संकल्प है, एक कार्यसंस्कृति है। बीते साढ़े 09 वर्षों में पूरे देश ने इस संकल्प को देखा, जाना और स्वीकार किया है और यथार्थ में बदलते देखा है। वर्ष 2014 से पहले सरकारी योजनाओं का लाभ चेहरा देखकर दिया जाता था, लेकिन मोदी जी के शासनकाल में गरीब, महिला और वंचित तबके तक बिना भेदभाव हर योजना का लाभ मिल रहा है।

Prayagraj:न्यूरोस्पाइन एवं किडनी रोग स्वास्थ्य कैंप का सफल आयोजन

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...