Prayagraj: निर्माणाधीन 6 Lane पुल की गिरी RCC बीम, छात्रों ने हंगामा किया

Prayagraj Rcc Beam Of 6 Lane Bridge Under Construction Fell, Students Created Ruckus
Prayagraj RCC beam of 6 lane bridge under construction fell, students created ruckus

Prayagraj: निर्माणाधीन 6 Lane पुल की गिरी RCC बीम, छात्रों ने हंगामा किया जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

महाकुंभ 2025 की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक गंगा नदी पर निर्माणाधीन सिक्स लेन पुल की आरसीसी बीम बुधवार की शाम अचानक गिर गई। जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

महाकुंभ 2025 को देखते हुए प्रयागराज में गंगा नदी के ऊपर पुल बनाने का कार्य जारी है। सिक्स लेन पुल को बनाने का काम दिन-रात चल रहा है। इसी बीच बुधवार बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां बड़ी संख्या में मजदूर काम कर रहे थे। तभी RCC बीम नीचे गिर गया। नीचे काम कर रहे मजदूरों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई।

महाकुंभ 2025 की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक गंगा नदी पर निर्माणाधीन सिक्स लेन पुल की आरसीसी बीम बुधवार की शाम अचानक गिर गई। जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि बेली इलाके की तरफ हुए इस हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई है।

कार्यदाई संस्था एसपी सिंघला की मानें तो गाटर जी-4 पर आरसीसी बीम सेट करने के दौरान रोलर जैक के अचानक फेल होने से यह घटना हुई। वहीं दूसरी तरफ मामले की जानकारी होने के बाद कई छात्र नेता मौके पर पहुंचकर कार्यदाई संस्था के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। जिसके बाद उन्होंने पुल का निर्माण कर रहे लेबर, कर्मचारी व अधिकारियों को मौके पर खदेड़ दिया।

6 Lane पुल के लिए आरसीसी बीम तैयार

बेली से फाफामऊ मलाक हरहर तक गंगा पर बन रहे पुल के लिए आरसीसी बीम तैयार कर उसे शिफ्ट करने का काम चल रहा है। बुधवार शाम डबल साइड की बीम को रोल जैक के जरिए शिफ्ट किया जा रहा था। इसी बीच एक साइड की रोल जैक ने बीम को उठा दिया।

जबकि दूसरी तरफ का रोलर जैक फेल हो गया और बीम नाले के पास गिरकर टूट गई। इस पुल के दोनों तरफ रिहायशी इलाका है। जिसके बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। काफी संख्या में वहां छात्र पहुंच गए और हंगामा करने लगे। लापरवाही का आरोप लगाकर छात्रों ने जमकर नारेबाजी की। मामला अफसरों तक पहुंचा तो पुलिस ने पहुंच भीड़ को शांत कराया।

वहीं, कार्यदाई संस्था ने हंगामा करने वाले छात्रों के लिए खिलाफ पुलिस से शिकायत की गई है। करोड़ों की लागत से बन रहे इस पुल के निर्माण पर हर किसी की निगाह है। शहर के बेली इलाके में इन दिनों पुल की बीम तैयार कर उसे दो साइड से खड़ा कर शिफ्टिंग का काम चल रहा है। आरसीसी बीम को क्रेन से इसलिए नहीं उठाया जा रहा क्योंकि आसपास आबादी है।

बीम को रोलर जैक के जरिए शिफ्ट किया जाता है। इसी कार्य के दौरान रोलर जैक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ। घटना के बाद समाजवादी छात्र सभा और कांग्रेस के छात्र संगठनों से जुड़े छात्रों ने जमकर हंगामा किया। दरसअसल छात्रों का कहना था कि हाल ही में बिहार और गुजरात में जो पुल गिरा है, वह इसी संस्था ने बनाया था। ऐसे में संस्था का टेंडर समाप्त किया जाना चाहिए।

6 Lane पुल के लिए बीम शिफ्टिंग के दौरान रोलर मशीन फेल

आरसीसी बीम शिफ्टिंग के दौरान रोलर मशीन के फेल होने से यह हादसा हुआ। इसके अलावा अभी बीम पुल से जुड़ी नहीं थी। निर्माण के दौरान ऐसा हो जाता है। कुछ लोगों ने पहुंच हंगामा कर अफरातफरी मचा दी। -नुसरत खान, परियोजना प्रबंधक, एनएचएआई।

पुल के निर्माण के गुणवत्ता की जांच निरंतर की जा रही है। इस दौरान पूरी सुरक्षा बरती जा रही है। कार्य के दौरान बीम अक्सर गिर जाती है। यह एक प्रक्रिया है। छात्रों ने बवाल कर कर्मचारियों को भगा दिया। उनके खिलाफ पुलिस से शिकायत की गई है। -सुनील सिंघला, एजीएम, एसपी सिंघला।

महाकुंभ 2025 की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक गंगा नदी पर बेली से फाफामऊ मलाक हरहर तक गंगा पर बन रहे पुल के लिए आरसीसी बीम तैयार कर उसे शिफ्ट करने का कार्य काफी तेजी से चल रहा है। बुधवार को दूसरे तरफ की बीम को रोल जैक के जरिए शिफ्ट किया जा रहा था। तभी एक तरफ की रोल जैक ने बीम को उठा दिया। जबकि दूसरी तरफ का रोलर जैक फेल हो गया और बीम नाले के पास टूटकर ढह गई।

पुल के दोनों तरफ रिहायशी इलाका बसा है। मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। काफी संख्या में वहां छात्र भी पहुंच गए और हंगामा करने लगे। छात्रों ने लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर नारेबाजी शुरु कर दी। अफसरों को सूचना मिली तो  पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। उधर पुलिस ने पहुंच भीड़ को शांत कराया। वहीं, कार्यदाई संस्था ने हंगामा करने वाले छात्रों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की।

परियोजना प्रबंधक, एनएचएआई नुसरत खान ने बताया कि इस पुल को करोड़ों की लागत से बनाया जा रहा है। आरसीसी बीम को क्रेन से इसलिए नहीं उठाया जा रहा क्योंकि आसपास आबादी है। बीम को रोलर जैक के जरिए शिफ्ट किया जाता है। इसी कार्य के दौरान रोलर जैक फेल से गया। जिसके बाद यह हादसा हो गया। 

Prayagraj Rcc Beam Of 6 Lane Bridge Under Construction Fell Students

प्रयागराज: छोटा बघाड़ा मजार के मौलाना का बेटा गिरफ्तार, छेड़खानी और धर्म परिवर्तन के आरोपों में हुई बड़ी कार्रवाई

Prayagraj news: माफिया अतीक का कराची कनेक्शन?, जमीनी विवाद से पुलिस जल्द उठाएंगी पर्दा

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...