प्रयागराज सेवा निवृत सैनिक विपिन कुमार चौधरी के खाते से साइबर ठगो ने ट्रेन का टिकट निरस्त करने के नाम पर 490000 उड़ा दिए

Prayagraj Cyber ​​thugs Stole Rs 490,000 From The Account Of Retired Soldier Vipin Kumar Choudhary In The Name Of Canceling Train Ticket.
Prayagraj Cyber ​​thugs stole Rs 490,000 from the account of retired soldier Vipin Kumar Choudhary in the name of canceling train ticket.

प्रयागराज में सेवा निवृत सैनिक विपिन कुमार चौधरी के खाते से साइबर ठगो ने ट्रेन का टिकट निरस्त करने के नाम पर 490000 उड़ा दिए.

ट्रेन लेट थी उन्होंने टिकट निरस्त करने के लिए गूगल से नंबर निकाल कर बात की ,उसने मोबाइल फोन पर लिंक भेजा ,उसे पर क्लिक करते ही खाते से पैसे उड़ गए.

विपिन मूल रूप से भागलपुर बिहार के चक्र जिले के रहने वाले हैं वह अपने परिवार के साथ न्यू कैंट स्थित तोपखाने में रहते हैं. उन्होंने बताया कि वह 29 नवंबर को प्रयागराज जंक्शन से पटना जंक्शन के लिए कंफर्म टिकट कराई थी. दूसरे दिन घर के लिए निकला था .

जब ऐप से ट्रेन की लोकेशन देखी तो वह निर्धारित समय से 12 घंटे देरी से चल रही थी .इसके बाद वह उसे टिकट को निरस्त करने के लिए ऐप पर ही विकल्प खोजने लगे .जब विकल्प नहीं मिला तो वह गूगल पर सर्च किया .वहां से एक नंबर मिला .

प्रयागराज: शादी के घर में मातम! बारात से कुछ घंटे पहले दुल्हन की बेरहमी से हत्या पहले चेहरे फिर पेट फिर गर्दन और उसके बाद सीने पर किए थे ताबड़तोड़ कई वार

Weight Gain Tips:  वजन बेहद कम है और शरीर दुबला-पतला है, वेट गेन कैसे करूं?

उस नंबर पर बात करने वाले ने बताया कि वह रेलवे कस्टमर केयर से बोल रहा है .उसके टिकट का पीएनआर नंबर मांगा. नंबर देने के थोड़ी देर बाद ही उनके व्हाट्सएप पर एक लिंक आया .उसने कहा कि लिंक पर क्लिक कर दीजिए आपका टिकट निरस्त हो जाएगा .

उन्होंने जैसे ही लिंक पर क्लिक किया उनके खाते से एक बार में ही चार लाख 90000 रुपए कट गए .इस पर प्रयागराज पर उन्होंने मुकदमा दर्ज कराया है और Cyber Thane की पुलिस जांच में जुट गई है ,अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है.

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...