प्रयागराज: शादी के घर में मातम! बारात से कुछ घंटे पहले दुल्हन की बेरहमी से हत्या पहले चेहरे फिर पेट फिर गर्दन और उसके बाद सीने पर किए थे ताबड़तोड़ कई वार

Prayagraj Mourning In The Wedding House! A Few Hours Before The Wedding Procession, The Bride Was Brutally Murdered, First On Her Face, Then On Her Stomach, Then On Her Neck And Then On Her Chest.
Prayagraj Mourning in the wedding house! A few hours before the wedding procession, the bride was brutally murdered, first on her face, then on her stomach, then on her neck and then on her chest.

प्रयागराज में एक दुल्हन की बारात से कुछ घंटे पहले ही हत्या कर दी गई। हत्या के बाद उसके शव को झाड़ियों में फेंका गया। पुलिस ने उसका खून से लथपथ शव बरामद कर लिया है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।

प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज में हुई एक वारदात से हड़कंप मच गया है। यहां एक दुल्हन की बारात आने से कुछ घंटे पहले ही बेरहमी से हत्या कर दी गई है। दुल्हन का शव खून से लथपथ हालत में घर के नजदीक की झाड़ियों में मिला है। चौंकाने वाली बात ये भी है कि दुल्हन के चेहरे को कुचलने की कोशिश की गई है। 

मामला गंगानगर के सराय इनायत थाना क्षेत्र के दलापुर गांव का है। यहां किसान रामचंद्र बंद की 20 साल की बेटी रीना की कल बारात आनी थी। लेकिन शादी के महज एक दिन पहले दुल्हन की हत्या होने से हड़कंप मच गया। दुल्हन का शव घर के नजदीक ही झाड़ियों में मिला। 

मिली जानकारी के मुताबिक, मृत दुल्हन के घर में शादी के फंक्शन चल रहे थे। तमाम मेहमान घर पर थे। देर रात तक घर में नाच-गाना और जश्न का माहौल था। आज सुबह जब लोग सोकर उठे तो दुल्हन रीना घर से गायब थी। रीना की तलाश करने पर घर के नजदीक स्थित बाग में झाड़ियों के बीच खून से लथपथ शव बरामद हुआ। रीना के शरीर पर चोटों के निशान पाए गए हैं और चेहरे को भी कुचलने की कोशिश की गई है। दुल्हन की हत्या से परिवार और गांव में हड़कंप मचा हुआ है।

ये हत्या किसने और क्यों की, फिलहाल यह साफ नहीं है। शादी के घर में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।

इस मामले में पुलिस ने 2 टीमों का गठन किया है। युवती और परिवार से जुड़े करीबी पर ही हत्या में शामिल होने का शक जताया जा रहा है। डीसीपी गंगानगर जोन अभिषेक भारती खुद भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने दावा किया है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा। 

पहले चेहरे फिर पेट फिर गर्दन और उसके बाद सीने पर किए थे ताबड़तोड़ कई वार.

सराय इनायत में मौत के घाट उतारी गई रीना के शरीर पर मिले 12 चोटे .आरोपी जीजा की तलाश जारी है. प्रयागराज के सराय इनायत के मुशाह दानापुर गांव में बारात से 1 दिन पहले अपने ही जीजा द्वारा बेरहमी से मौत के घाट उतारी गई रीना बिना पर कई ताबड़तोड़ वार किए गए थे .

हत्यारे जीजा ने पहले उसके चेहरे और फिर पेट पर धारदार हथियार से एक के बाद एक कई बार किया. उसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है .रीना के शरीर पर 12 जख्म पाए गए हैं .उधर हत्या आरोपी जीजा की तलाश में पुलिस टीम में लगातार दबिश से दे रही है .

फिलहाल वह पकड़ा नहीं जा सका है ,शनिवार शाम को दो डॉक्टरों के पैनल में वीडियोग्राफी के बीच युवती के शव का पोस्टमार्टम किया .उसकी मौत का कारण अत्यधिक रक्तसव आया है. पोस्टमार्टम के दौरान उसके शरीर पर 12 जख्म मिले हैं. इसमें कुछ जख्म चेहरे तो शेष पेट गर्दन और सीने पर थे.

निशान धारदार हथियार के वार की है. ऐसी में वह चाकू या चपड़ हो सकता है. इससे साफ है कि हत्यारा किसी भी हाल में उसे जिंदा नहीं छोड़ना चाहता था. पोस्टमार्टम के बाद रात में ही परिजनों ने सराय इनायत की लीलापुर घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया .

उधर हत्या आरोपी जीजा ताराचंद्र को फिलहाल पुलिस नहीं पकड़ सकी है. पता चला है की घटना के बाद से वह अपनी हंडिया स्थित घर पर पहुंचा था. हालांकि पुलिस के पहुंचने से 1 घंटे पहले ही वह भाग निकला .DCPअभिषेक भारती ने बताया कि, आरोपी की तलाश में एसओजी समेत कई थाने की टीम में लगाई गई है .उसके हर संभव ठिकानेपर दबिश दी जा रही है.

वही मूत्रका का मोबाइल भी जांच पड़ताल में पता चला है कि गायब है .फिलहाल फोन बंद है .पुलिस सूत्रों का कहना है की जांच पड़ताल में पता चला है कि ,मृतिका से हत्या आरोपी ने घटना वाली रात फोन पर बात की थी. पुलिस को शक है की हत्या आरोपी जीजा से उसका मोबाइल साथ लेकर भाग गया है .ऐसे में उसके गिरफ्तारी के बाद ही मोबाइल के बारे में पता चल पाएगा.

वहीं रीना की रविवार को शादी होनी थी .शनिवार सुबह उसका शव घर से 500 मीटर दूरी पर पड़ोस के ही भरतपुर गांव में मिला था .पर जनों ने जीजा पर हत्या का आरोप लगाते हुए नाम जड़ आरोप दर्ज कराया .आरोप है कि वह शादी के लिए दबाव बना रहा था .

युवती के पिता रामचंद्र सिंह खेती के साथ-साथ झाड़ फूंक भी करते हैं .रीना उनके गांव में बच्चों के सबसे छोटी थी .जिसकी शादी रामचरण विद निवासी जलपुर थाना उतराओं के साथ तय थी. परिजनों ने बताया कि रात 12:00 बजे तक घर में गीत संगीत का कार्यक्रम चला .उसके बाद सभी खाना खाकर छत पर सोने चले गए. हालांकि सोने से पहले वह पिता की मोबाइल से किसी से बात करते हुए दिखाई दी थी.

Also Read

पीएम किसान 15वीं किस्त: क्रेडिट न होने, देरी के कारणों की जांच करें, अपने खाते में 2000 रुपये प्राप्त करने के लिए इन चरणों का पालन करें

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...