Pratapgarh:Amazing; सोनेलाल पटेल मेडिकल कॉलेज में न्यूरो सर्जन नहीं

Pratapgarhamazing; No Neuro Surgeon In Sonelal Patel Medical College
PratapgarhAmazing; No neuro surgeon in Sonelal Patel Medical College

Pratapgarh:Amazing; सोनेलाल पटेल मेडिकल कॉलेज में न्यूरो सर्जन नहीं.

प्रतापगढ़:(Reliable Media) सोनेलाल पटेल मेडिकल कॉलेज का अस्पताल का संचालन शुरू हुए 3 साल बीत गए हैं लेकिन अभी तक यहां पर किसी न्यूरो सर्जन की तैनाती नहीं हुई है.

ऐसे में ब्रेन हेमरेज के मरीजों को चिकित्सक निजी सेंटरों पर भेज कर सीटी स्कैन तो करवा लेते हैं, मगर इलाज के लिए प्रयागराज रेफर कर देते हैं.

ठंड के साथ ब्रेन हेमरेज के मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है ,इससे लोगों को परेशानी भी बढ़ गई है .

38 लाख की आबादी वाले जनपद में 29 CHC और 56 PHC के अलावा एक मेडिकल कॉलेज भी है .हालांकि कहीं भी न्यूरो सर्जन की तैनाती नहीं हुई है .

ठंड के साथ ही ब्रेन हेमरेज के मरीजों की संख्या भी दिन प्रतिदिन बढ़ रही है, मेडिसिन विभाग के डॉक्टर मनोज खत्री ने बताया कि ठंड पड़ने के साथ ही इस तरह की औसतन 10 मरीज का इलाज किया जा रहा है.

न्यूरो सर्जन की तैनाती न होने के कारण ऐसे मरीजों की एक बार जांच कराई जाती है .जांच में सर में ज्यादा ब्लड जमा होने पर मरीजों को प्रयागराज रेफर कर दिया जाता है. बाकी जिस मरीज की स्थिति सामान्य होती है उसको भर्ती करके इलाज किया जाता है .

वहीं मेडिकल कॉलेज में न्यूरो सर्जन की तो दूर फिजिशियन तक की भी तैनाती नहीं है ,ऐसे में मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है ,और इलाज के लिए प्रयागराज जाना पड़ रहा है.

यह बात बताते हुए नजियापुर प्रतापगढ़ के लल्लन पांडे ने बताया. वहीं कई लोगों ने इस तरह की शिकायत की जिसे सुनकर के मेडिकल कॉलेज प्रशासन से हमारे संवाददाता ने वार्तालाप किया, तो उन्होंने बताया कि अगले सत्र तक न्यूरोलॉजिस्ट मिलने की उम्मीद है .

जनवरी से सीटी स्कैन जांच शुरू हो जाएगी और एमडी फिजिशियन अभी मरीज का प्राथमिक उपचार कर रहे हैं .यह जानकारी डॉक्टर सलिल श्रीवास्तव प्राचार्य डॉक्टर सोनेलाल पटेल मेडिकल कॉलेज में रिलायबल मीडिया के संवाददाता से बातचीत में बताया.

डॉक्टर सलिल श्रीवास्तव ने आम जनता से अपील की है कि 35 वर्ष की आयु पूरी कर चुके व्यक्ति सप्ताह में एक दिन ब्लड प्रेशर की जांच जरूरकराये, उनका कहना है कि यदि ब्लड प्रेशर ज्यादा है तो डॉक्टर की सलाह लेकर के दवा खाएं ,और उन्होंने कहा है कि योग प्राणायाम करने से भी बचाव हो सकता है .

डॉक्टर सलिल श्रीवास्तव ने आम जनता को जागरुक करते हुए कहा कि ठंड से बचने के लिए पर्याप्त इंतजाम करें ,और अगर आप 50 वर्ष से अधिक आयु की पूरी कर चुके हैं तो रात में सफर करने से बचे अथवा सफर करते समय ठंड से बचाव का पूरा इंतजाम कर ले.

डॉक्टर सलिल श्रीवास्तव ने आम जन्मने से अपील की है की दवाइयां लेने में बिल्कुल भी लापरवाही ना बरते और अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें.

Principal Sonelal Patel Medical College

Prayagraj: Crime; मऊआइमा प्रयागराज जन सेवा हेल्थ केयर सेंटर के प्रबंधक को अगवा कर पीटा

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...