सरकार पीड़ितों का भुगतान नहीं कर रही, तपजप

The government is not paying the victims, Tapajap

प्रयागराज ठगी पीड़ितों के भुगतान के लिए केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी कानून 2019 के उल्लंघन और भुगतान में देरी के विषय पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन तपजप संगठन के पदाधिकारियों ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब प्रयागराज, में किया

जिसमें राम लखन पाल -राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ,राकेश कुमार मौर्या -मंडल अध्यक्ष , देवीदीन प्रजापति -जिला अध्यक्ष ,सुनील शुक्ला -राष्ट्रीय महासचिवऔर शिव शंकर द्विवेदी – राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शामिल रहे.


उल्लेखनीय है कि देश में करीब 42 करोड़ नागरिकों के साथ हजारों ठग कंपनीज एवं सोसाइटीज जैसे सहारा पशुधन टोगो रिटेल मार्केटिंग , ग्रीन टच रोज वैली अनंत निधि प्रिज्मा इंफ्रास्ट्रक्चर ,साईं प्रसाद प्रयास लिमिटेड केएमजे रियल विजन जैसी हजारों कंपनियां योजना बनाकर बारी-बारी से ठगी कर रही थी जिन पर केंद्र एवं राज्य सरकार ने कानून बनाकर प्रतिबंध लगा दिया और ठग कंपनियों की चल अचल संपत्तियों को नीलाम कर जमा कर्ताओं के भुगतान के लिए प्रत्येक जिला और मंडल में सक्षम अधिकारी नियुक्त किए .

यह सक्षम अधिकारी भुगतान कराने में लापरवाही बरत रहे हैं और कानून बन जाने के बाद भी ठगी पीड़ितों का भुगतान नहीं करवा पा रहे हैं जिस कारण पीड़ित भयावह स्थिति में गुजर रहे हैं.


इसलिए उपरोक्त कानून की अनुपालन और ठगी पीड़ितों के भुगतान के लिए तपजप संगठन ने पूरे भारतवर्ष में भुगतान संबंधी यात्रा चलाई है .

यह यात्रा अब तक देश के लगभग 20 राज्यों के 200 जनपदों के सभी तहसीलों में मिशन भुगतान भारत यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत संबंधित अधिकारियों एवं ठगी पीड़ितों को जागरूक करने का काम कर रही है.

वही संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि ठगी का मामला है वह बहुत बड़ा है ,लगभग 42 करोड़ लोग है जिनका अभी तक पूरा भुगतान नहीं हो पाया है, हालाँकि इतने लोगो को एकजुट करना ,जो कि बहुत कठिन काम है ,फिर भी संगठन लगा हुआ है।

संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि पहले भुगतान और फिर मतदान की हमारी मांग है अगर सरकार हमें हमारा भुगतान नहीं कराती है तो हम वह 2024 में होने वाले चुनाव का बहिष्कार करेंगे

वीडियो

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...