Prayagraj News: प्रयागराज के लोगों के लिए खुशखबरी, 24 रूटों पर चलेंगी इलेक्ट्रिक बस

Prayagraj News Good News For The People Of Prayagraj, Electric Buses Will Run On 24 Routes.

Rakesh Pandey : प्रयागवासियों के लिए खुशखबरी है। वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसें अब 24 रूटों पर चलेंगी। यह रूट नगरीय सीमा के अंतर्गत होंगे। नगरीय सीमा से बाहर ग्रामीण इलाकों से यात्रियों को शहर आने के लिए परिवहन निगम अपनी बसें चलाएगा। प्रथम चरण में 24 रूटों के प्रस्ताव पर स्वीकृति मिल गई है। नई बसों के आते ही इन रूटों पर संचालन शुरू हो जाएगा।

प्रयागवासियों के लिए खुशखबरी है। वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसें अब 24 रूटों पर चलेंगी। यह रूट नगरीय सीमा के अंतर्गत होंगे। नगरीय सीमा से बाहर ग्रामीण इलाकों से यात्रियों को शहर आने के लिए परिवहन निगम अपनी बसें चलाएगा।

प्रथम चरण में 24 रूटों के प्रस्ताव पर स्वीकृति मिल गई है। नई बसों के आते ही इन रूटों पर संचालन शुरू हो जाएगा। प्रयागराज को 300 इलेक्ट्रिक बसें मिलनी हैं। इनमें 100 बसें प्रधानमंत्री इलेक्ट्रिक बस योजना के तहत आनी हैं, जबकि 200 बसों का आवंटन नगरीय सेवा के तहत मिलना है।

महाकुंभ से पहले ये बसें प्रयागराज को मिलने की संभावना है। जबकि परिवहन निगम 1000 नई बसें भी महाकुंभ से पहले प्रयागराज भेजेगा। इनमें से 100 से अधिक बसें प्रयागराज में स्थानीय तौर पर सुविधा उपलब्ध कराएंगी जबकि अन्य बसों का महाकुंभ के बाद आवंटन अन्य रोडवेज परिक्षेत्रों में हो जाएगा। इससे पहले महानगर बस सेवा के रूप में शहर में 119 बसों का संचालन हो रहा था।

इन बसों को फरवरी 2023 में बंद कर दिया गया था। इससे शहर के 22 रूट खाली हो गए हैं, इन पर यात्रियों को अब बस सुविधा नहीं मिल पा रही है। परिवहन निगम इन पर अपनी रोडवेज बसों को चलाएगा।

इन रूटों पर चलेंगी इलेक्ट्रिक बस

गोविंदपुर से आइआइआइटी मेडीसीटी। प्रयागराज जंक्शन से वाया मलाका शिवगढ़। प्रयागराज जंक्शन से शांतिपुरम वाया सेवईत । दारागंज, एजी आफिस, सैदपुर वाया करेली। प्रयागराज जंक्शन से पंडिला । प्रयागराज जंक्शन से सीआरपीएफ। कचहरी से गौहनिया। पीडी पार्क से फाफामऊ, 40 नंबर गोमती, जैतवारडीह। प्रयागराज जंक्शन से हथिगहां। पीडी पार्क से सहसों वाया त्रिवेणीपुरम। कचहरी से बलापुर वाया छिवकी रेलवे स्टेशन। लेप्रोसी से बैरहना, कोठापारचा होते हुए करेली। लेप्रोसी, बैरहना से करेली वाया कचहरी ।

लेप्रोसी, बैरहना से करेली वाया कचहरी-एजी आफिस। त्रिवेणीपुरम से मंदर मोड़। शांतिपुरम से रेमंड -शांतिपुरम से एयरपोर्ट । शांतिपुरम से रेमंड । मीरापुर से गोविंदपुर। रामबाग रेलवे स्टेशन से वाया मलाका-बालसन । गोविंदपुर से कालिंदीपुरम वाया आइआइआइटी। पीडी पार्क से हबूसा मोढ़ । छिवकी से एयरपोर्ट वाया प्रयागराज जंक्शन । गोविंदपुर से वाया म्योहाल-सीडीए पेंशन । सलोरी आइईआरटी से यूनाइटेट मेडिसिटी।

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...