Moradabad News: जेल में बंद भाजपा नेता ने सेवानिवृत इंजीनियर से मांगी 50 लाख की रंगदारी

Moradabad News Jailed Bjp Leader Demands Extortion Of Rs 50 Lakh From Retired Engineer
Moradabad News Jailed BJP leader demands extortion of Rs 50 lakh from retired engineer

Moradabad News: भाजपा जिला उपाध्यक्ष गजेंद्र चौधरी और उसके साथियों पर एक और मुकदमा दर्ज

भाजपा नेता ने सेवानिवृत इंजीनियर से मांगी 50 लाख की रंगदारी का मामला सामने आने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। डाक्टर से रंगदारी मांगने के आरोप में फिलहाल जेल में बंद हैं भाजपा जिला उपाध्यक्ष। पुलिस ने एक और रिपोर्ट उसके खिलाफ दर्ज की है। मकान पर कब्जे व जान से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप।

आइएमए के पूर्व अध्यक्ष डा.बीपीएस लोचब से रंगदारी लेने के आरोप में जेल में बंद भाजपा जिला उपाध्यक्ष गजेंद्र चौधरी एक और मामले में फंस गया है। मेडा के सेवानिवृत्त इंजीनियर वेदप्रकाश वर्मा ने उन समेत छह लोगों के खिलाफ रंगदारी मांगने और मकान पर कब्जा करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मेरठ के पल्लवपुरम निवासी वेदप्रकाश वर्मा ने रिपोर्ट में कहा है कि वह मेडा से अवर अभियंता पद से सेवानिवृत्त हैं। वह मुरादाबाद विकास प्राधिकरण में भी तैनाती रहे है। इसी दौरान मुरादाबाद में एक मकान बनाया था। वर्ष-2012 में मकान का एक कमरा छात्र अनूप सिंह ने दो माह को किराये पर लिया था।

2013 में उनका मेरठ स्थानांतरण हो गया। अनूप सिंह व अन्य आरोपितों ने ताला तोड़कर मकान पर कब्जा कर लिया। 22 सितंबर, 2017 को कोर्ट ने उनके (वेदप्रकाश वर्मा) पक्ष में निर्णय सुनाया।

भाजपा नेता गजेंद्र चौधरी ने मकान में अपने नाम से टोरंट गैस का कनेक्शन ले लिया। उन्होंने विरोध किया तो गजेंद्र ने साथियों संग मिलकर मारपीट कर कनपटी पर तमंचा लगाकर 50 लाख रुपये रंगदारी मकान खाली करने की मांगी। डर की वजह से उन्होंने शिकायत नहीं की।

सेवानिवृत्त अवर अभियंता एसएसपी एसएसपी हेमराज मीना से मिले। उन्होंने रिपोर्ट कराई। एसओ सिविल लाइंस आरपी शर्मा ने बताया कि गजेंद्र चौधरी व उसके साथियों के खिलाफ कब्जा और रंगदारी मांगने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Mirzapur News: पेड़ से लटकाया उल्टा, पिटाई के बाद लगाया मिर्च,  ऐसी हैवानियत देख उड़ जाएंगे होश

Meftal: (Mefanimic Acid) दर्द निवारक दवा मेफ्टॉल के सेवन से शरीर में हो सकता है प्रतिकूल प्रभाव, अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन

मेरठ के पल्लवपुरम रुड़की रोड निवासी वेद प्रकाश वर्मा ने सिविल लाइंस थाने में डिलारी के ईलर निवासी गजेंद्र चौधरी, भगतपुर के बढ़ापुर मजरा महेशपुर खेम निवासी अनूप सिंह, भगतपुर के जालपुर निवासी सचिन चौधरी, अवंतिका कॉलोनी सचिन कुमार, आशियाना कॉलोनी निवासी अनिल कुमार, सुनील और मनोज कुमार के खिलाफ केस दर्ज कराया है। जिसमें उन्होंने बताया कि वह मेरठ विकास प्राधिकरण से सेवा निवृत्त जेई हैं।

उन्होंने अपनी जीवन भर की कमाई से मुरादाबाद के अवंतिका कॉलोनी में एक मकान का निर्माण कराया था। 2012 में अनूप सिंह उनके मकान के एक कमरे में पढ़ाई और परीक्षा की तैयारी करने के लिए आया था। जेई का कहना है कि मानवता के नाते उन्होंने बिना किराये लिए अनूप सिंह को अपने मकान के कमरे में रख लिया था। 2013 में ड्यूटी के कारण मैं मेरठ में मौजूद था। मेरी पत्नी बीमारी से ग्रस्त थी। आरोपी ने मेरे मकान का ताला तोड़कर कब्जा कर लिया। इसके अलावा उसने किरायेदार की हैसियत से कोर्ट में मुकदमा दर्ज करा दिया था।

पीड़ित का दावा है कि 26 मई 2017 और 22 सितंबर 2017 को कोर्ट का निर्णय भी उनकी पत्नी के पक्ष में ही आया था। आरोप है कि इसी दौरान गजेंद्र चौधरी ने अपने नाम पर टोरेंटो गैस कनेक्शन करा लिया। पीड़िता का कहना है कि उसने मकान पर कब्जे का विरोध किया तो गजेंद्र चौधरी और उसके साथियों ने मारपीट की।

उनका आरोप है कि पीड़ित के माथे पर तमंचा लगाकर मकान खाली करने के नाम पर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। सिविल लाइंस थाने में इस मामले में केस दर्ज किया गया था। इसके बाद गजेंद्र चौधरी और उसके साथियों ने जान से मारने की धमकी दी थी। पीड़ित अपने और परिवार की जान को खतरा बताते हुए मेरठ चला गया। एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...