महाकुंभ मेले में महामंडलेश्वर समेत चार पर हमला, किन्नर अखाड़े में वारदात से अफरा तफरी

महाकुंभ नगर। महाकुंभ मेला क्षेत्र में गुरुवार रात किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कल्याणीनंद गिरि और उनकी तीन शिष्यों पर चाकू से हमला कर दिया गया।
मामूली रूप से घायल सभी लोगों को महाकुंभ केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के पीछे किन्नर अखाड़े की गुटबाजी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रयागराज में महाकुंभ मेला के अन्न क्षेत्र में गुरुवार की देर रात किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर कल्याणीनंद गिरि और उनके तीन शिष्यों पर अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घायल कल्याणीनंद गिरि एवं उनके शिष्यों को मेला क्षेत्र के सेक्टर दो में बने एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कल्याणीनंद गिरि ने बताया कि कल रात जब हमलोग अखाड़ा से निकलकर जा रहे थे, तभी छह से अधिक लड़के कार के सामने आए और कार को घेर लिया।

घायल कल्याणीनंद गिरि एवं उनके शिष्यों को भर्ती कराया गया
‘उन्होंने पहले किसी धारदार हथियार से मेरे ऊपर हमला किया और शिष्यों द्वारा विरोध करने पर उन पर भी हमला कर दिया। काफी देर हाथापाई हुई और हमलावर मौका पाकर भाग निकले। इस हमले में मैं और मेरे तीन शिष्य घायल हो गए। हमें ‘सेंट्रल अस्पताल’ में लाया गया, जहां हमारा इलाज हो रहा है।’ कल्याणीनंद गिरि ने बताया कि इस हमले के संबंध में थाना अन्न क्षेत्र में शिकायत की गई है और जल्द प्राथमिकी दर्ज होने की संभावना है।
अन्न क्षेत्र के थाना प्रभारी निरीक्षक शंभू सिंह ने बताया कि कल की घटना को लेकर किन्नर अखाड़ा की तरफ से शिकायत मिली है। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि मामला किन्नरों के दो समूह के बीच पुरानी रंजिश का है। इससे पूर्व हिमांगी सखी नाम की किन्नर पर कथित तौर पर हमला हुआ था जिसकी जांच की जा रही है।
यह है पूरा मामला
महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 16 में किन्नर अखाड़े का शिविर है। बताया गया है कि गुरुवार रात महामंडलेश्वर कल्याणीनंद गिरि श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दे रही थीं। आरोप है कि इसी दौरान कुछ युवक शिविर में घुस आए और गाली-गलौज करते हुए महामंडलेश्वर पर चाकू से हमला कर दिया।
बीच बचाव करने पर उनकी शिष्या राधिका, वैष्णवी सहित एक अन्य जख्मी हो गईं। इस घटना से अखाड़े में अफरा तफरी मच गई। आनन-फानन सभी को केंद्रीय अस्पताल भिजवाया गया। जहां कुछ देर में तमाम किन्नर भी पहुंच गए।
थानाध्यक्ष अन्न क्षेत्र शंभू सिंह का कहना है कि घटना की लिखित शिकायत नहीं मिली है। किसी को गंभीर चोट नहीं लगी है।

Also Read
#ब्राह्मण_विरोधी_लल्लनटॉप क्यों ट्रेंडिंग कर रहा है
प्रयागराज महाकुंभ मेला सेक्टर 16 में किन्नर अखाड़ा महामंडलेश्वर कल्याणी नंदगिरी और उनके साथ वालो पर हमला । pic.twitter.com/MNwdZ501ib
— Bodhisattva Rakesh Pandey Isfahan (@RakeshIsfahan) February 15, 2025