Mau Wall Collapse: मऊ में बड़ा हादसा, हल्दी की रस्म के दौरान ढही दीवार; दो मासूम सहित छह की मौत

Mau Wall Collapse Major Accident In Mau, Wall Collapsed During Haldi Ceremony; Six Including Two Innocent People Died
Mau Wall Collapse Major accident in Mau, wall collapsed during Haldi ceremony; Six including two innocent people died

Mau Wall Collapse: मऊ में बड़ा हादसा, हल्दी की रस्म के दौरान ढही दीवार; दो मासूम सहित छह की मौत.

Mau:(reliable Media)घोसी नगर में अस्करी स्कूल के समीप शुक्रवार की शाम तीन बजे पुरानी दीवार ढहने से वैवाहिक रस्म निभाने गई एक मासूम सहित तीन महिलाओं की मौत हो गई तथा दो दर्जन महिलाएं घायल हैं। घायलों को जिला अस्पताल व आजमगढ़ भेजा गया है। मौके पर जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है। मौके पर आला अधिकारी जुटे हुए हैं।

उत्तर प्रदेश के मऊ में घोसी थाना क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक के घोसी रोडवेज के पास शुक्रवार को शादी के कार्यक्रम के दौरान दीवार गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में तीन महिला और एक मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 17 लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जिले के आला अधिकारी और प्रशासन के लोग मौजूद रहे। राहत और बचाव कार्य पूरा कर लिया गया है। घायलों को मलबे से निकाल कर जिला अस्पताल और निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।

यूपी के मऊ में घोसी कस्बा के अस्करी स्कूल के पास शुक्रवार को दिन में तीन बजे चहारदीवारी काल बन गई। हल्दी की रस्म अदायगी करने जा रही भीड़ पर अचानक हाता की दीवार ढह गई। इसकी वजह से दो मासूमों सहित छह लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही 36 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला व आजमगढ़ के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सूचना पाकर आला अफसर व प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और जेसीबी से दीवार का मलवा हटाकर लोगों को बाहर निकाला।

घटना के बाद जिलाधिकारी अरुण कुमार व एसपी अविनाश पांडेय मौके पर पहुंचकर सभी लोगों को बाहर निकलवा कर तुरन्त जिला अस्पताल भेजवाया। इसके बाद जिला अस्पताल मे टीम लगाकर इलाज करने का निर्देश दिया और घायलों पर नजर बनाए रखें। सूचना के बाद आइजी अखिलेश कुमार भी घायलों का हाल चाल लेने प्रकाश हास्पिटल पहुंच गए। मौके पर अफरातफरी मच गई।

धूमधाम से चल रही थीं शादी की तैयारियां, हाता की पुरानी दीवार ढही

घोसी कस्बा के रेलवे स्टेशन रोड निवासी ब्रजेश कुमार गुप्ता के बेटे बालेंदु गुप्ता की शादी बलिया जनपद के जलीनगंज निवासी पूजनचंद गुप्ता की बेटी अनुजा गुप्ता से तय है। बीते 6 दिसंबर को तिलक समारोह था। ऐसे में ब्रजेश कुमार गुप्ता के नात-रिश्तेदार सारे घर पर जुटे थे। घर में खुशियां का माहौल था। शादी की तैयारियां धूमधाम से चल रही थीं। शुक्रवार को दिन में तीन बजे महिलाएं हल्दी की रस्म अदायगी के लिए जा रही थी। इसी दौरान कस्बे के अस्करी स्कूल के समीप वाजिद खान के हाता की पुरानी दीवार अचानक उनके ऊपर ढह गई। इससे मौके पर चीख पुकार मच गई।

चार मह‍िलाओं सह‍ित छह लोगों की मौत

आस-पास के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किए। प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया और जेसीबी की मदद से सभी को बाहर निकाला गया। इसमें चार महिलाएं मृत मिली। दो मासूम की भी मौत हो गई है। इस प्रकार कुल छह लोगों की मौतें शामि हैं।

घायल लोगों में 10 काे जिला अस्पताल, सात को प्रकाश हास्पिटल, दो को फातिमा अस्पताल, दो को आजमगढ़ के लाइफ लाइन हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा कई को वाराणसी रेफर किया गया है। मृतकों में घोसी के बड़गांव निवासी तीन वर्षीय मासूम सत्यम पुत्र सत्यवान व आजमगढ़ के मड़या निवासी दो वर्षीय अन्नवी पुत्री हंसराज शामिल है। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने कहा कि मृत चारों महिलाओं की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

Moradabad News: जेल में बंद भाजपा नेता ने सेवानिवृत इंजीनियर से मांगी 50 लाख की रंगदारी

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...