Ayodhya News: अयोध्या से दिल्ली के लिए रफ्तार भरेगी वंदे भारत एक्सप्रेस;सूत्र

Ram Mandir News Before Consecration, The Photo Of The Sanctum Sanc
Ram Mandir News Before consecration, the photo of the sanctum sanctorum of Ram temple surfaced, see the amazing picture.

 Ayodhya News: अयोध्या से दिल्ली के लिए रफ्तार भरेगी वंदे भारत एक्सप्रेस;सूत्र

Ayodhya:(Reliable Media)राम भक्तों को रेलवे बड़ी सौगात देने जा रहा है। रेलवे अयोध्या से दिल्ली के लिए वंदे भारत चलाने की तैयारी कर रहा है। वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखा सकते हैं। दूसरी सौगात पुनर्विकसित अयोध्या जंक्शन की है जिसका उद्धाटन भी पीएम के हाथों कराने की योजना है। एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री के इसी माह रामनगरी आने की प्रबल संभावना है।

अयोध्या। प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व रेलवे रामनगरी को दो बड़ी सौगात देने की तैयारी कर रहा है। अयोध्या से दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन इसी माह के दूसरे पखवारे में होना माना जा रहा है। इसे लेकर शनिवार की देर शाम रेल मुख्यालय के अधिकारियों के साथ स्थानीय अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण वीडियो कांफ्रेंसिंग भी हुई है।

प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी

वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखा सकते हैं। दूसरी सौगात पुनर्विकसित अयोध्या जंक्शन की है, जिसका उद्धाटन भी पीएम के हाथों कराने की योजना है। एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री के इसी माह रामनगरी आने की प्रबल संभावना है। इस अवसर पर वंदे भारत और अयोध्या जंक्शन का शुभारंभ भी उन्हीं के हाथों से कराने की योजना रेलवे बना रहा है।

अभी गोरखपुर से होकर लखनऊ तक जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस वाया रामनगरी संचालित हो रही है। विगत कुछ माह से रेलवे के उच्चाधिकारी लगातार अयोध्या सेक्शन का निरीक्षण कर रहे हैं। जौनपुर से बाराबंकी के बीच रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण भी दिसंबर में ही पूर्ण किए जाने का लक्ष्य है।

प्राण प्रतिष्ठा के बाद चलेगी वंदे भारत

शुक्रवार को यहां पहुंचे महाप्रबंधक उत्तर रेलवे शोभन चौधुरी ने भी वार्ता में इसका संकेत दिया था कि दोहरीकरण कर ट्रैक की क्षमता इसीलिए बढ़ाई जा रही है ताकि रामनगरी से ट्रेनों का संचालन बढ़ाया जा सके। इनके इस बयान के बाद यह उम्मीद बढ़ गई है। यहां से वंदे भारत ट्रेन संचालित करने की मंशा केंद्र सरकार की इच्छा में शामिल है।

रेल सूत्रों ने बताया कि अयोध्या से दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन की योजना रेलवे बना रहा है। प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व यह संभव है। इसके अतिरिक्त और भी नई ट्रेनें भी मिल सकती हैं।

Ram Mandir News: प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम मंदिर के गर्भ गृह की फोटो आई सामने, देखें अद्भुत तस्वीर

Ram Mandir News Before Consecration The Photo Of The Sanctum Sanctorum Of Ram Temple Surfaced See The Amazing Picture

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह 22 जनवरी 2024 को होने वाला है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निमंत्रण दिया गया है.

Ram Mandir News Before Consecration The Photo Of The Sanctum Sanctorum Of Ram Temple

वहीं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी ने कहा, “अलग-अलग स्थानों के लोग भगवान राम लला के लिए वस्त्र बना रहे हैं. पुणे में अनेक लोग आकर दो-दो धागे बुनकर स्वर्ण के धागे से वस्त्र तैयार कर रहे हैं.

Ram Mandir News Before Consecration The Photo Of The Sanctum Sanctorum Of Ram Temple Surfaced See The Amazing

इनमें से हमें जो भी अच्छा लगेगा हम उस वस्त्र को भगवान राम लला को पहनाएंगे. 10 दिसंबर को इस योजना की शुरुआत होगी और 22 दिसंबर तक वस्त्र तैयार हो जाएगा उसके बाद भेष बनाकर भगवान राम लला को पहनाया जाएगा, यह वस्त्र पुणे में बन रहा है.”

राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोशल मीडिया एक्स पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- “प्रभु श्री रामलला का गर्भ गृह स्थान लगभग तैयार है. हाल ही में लाइटिंग-फिटिंग का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है. आपके साथ कुछ छायाचित्र साझा कर रहा हूँ.

अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह 22 जनवरी 2024 को होने वाला है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश के साधु-संतों को भी निमंत्रण दिया गया है.

Ram Mandir News Before Consecration The Photo Of The Sanctum Sanctorum Of Ram Temple Surfaced See The Amazing Picture 1

फिंगरप्रिंट नहीं मिलेगा तो आंख की पुतली से बनाया जाएगा आधार कार्ड

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...