प्रयागराज: प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना की होगी जांच, गावों में जाकर जांच करेंगे अधिकारी ,अपात्रों को लाभ देना अब भारी

Prayagraj Prime Minister And Chief Minister Housing Scheme Will Be Investigated, Officials Will Go To Villages And Investigate, Giving Benefits To Ineligible People Is Now Difficult.
Prayagraj Prime Minister and Chief Minister Housing Scheme will be investigated, officials will go to villages and investigate, giving benefits to ineligible people is now difficult.

प्रयागराज में आवास योजना के लाभार्थियों से पैसा वसूलना और पैसा लेकर अपात्रों को लाभ देना अब भारी पड़ सकता है। अधिकारियों द्वारा इसकी व्यापक जांच कराए जाने की तैयारी चल रही है।

प्रयागराज: (Reliable Media)जिले की ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योजना का लाभ भारी संख्या में लाभार्थियों को दिया गया है। इस योजना में लाभार्थियों से पैसों की वसूली की भी शिकायतें खूब रहीं। आवास के एवज में पैसे मांगने और वसूलने के आरोपों तथा पैसा लेकर अपात्रों को आवास देने के मामलों में अधिकारियों ने बड़ा निर्णय लिया है। ग्राम पंचायत स्तर पर इसकी जांच कराई जाएगी, और लाभार्थियों से वसूली करने वालों के विरूध्द कठोर कार्रवाई भी सुनिश्चित होगी।

ऐसे कराई जाएगी जांच

आवास के बदले पैसा लेने वालों की अब खैर नहीं होगी। इसकी जांच के लिए परियोजना निदेशक प्रयागराज अशोक मौर्य ने व्यापक रणनिति तैयार कराई है। पीडी अशोक मौर्य के अनुसार हर ब्लाक के ऐसे पांच बड़े गांवों का चयन किया जाएगा, जिनमें आवास लाभार्थियों की संख्या ज्यादा है। इस गांवों में अधिकारियों की टीम पहुंचेगी, और जमीनी जांच करके लाभार्थियों के चयन की सत्यता की भी परख की जाएगी। इसके अलावा वहां एक एक लाभार्थी से पूंछताछ की जाएगी। जहां भी अपात्र लाभार्थी और पैसे लेने की शिकायत मिली तो वहां कड़ी कार्रवाई होगी।

पूरी तरह से नि:शुल्क है आवास

परियोजना निदेशक अशोक मौर्य ने कहा कि लगातार लाभार्थियों को जागरूक कराया जा रहा है कि आवास के नाम पर किसी को एक रूपया नहीं देना है। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना में कहीं भी एक पैसा नहीं लगता है। हर पात्र लाभार्थियों को इसका लाभ शासन की ओर से दिया जा रहा है।

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...