भगवान शालिग्राम का तिलकोतसव संपन्न

प्रयागराज भगवान श्री आनंद बिहारी जी महाराज विराजमान राधा कृष्ण मंदिर सब्जी मंडी शाहगंज प्रयागराज में भगवान श्री शालिग्राम जी का तिलक उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। यह कार्यक्रम विगत सैकड़ों वर्षो से मोहल्ले वालों के सहयोग से होता चला रहा है ।

जिसमें भगवान श्री शालिग्राम जी महाराज का सायं कालीन आरती पूजन के पश्चात भव्य तिलकोत्सव का कार्यक्रम संपन्न कराया जाता है। जिसमें कई ब्राह्मणों के सहित मोहल्ले के तमाम श्रद्धालु भक्तजन पुरुष एवं महिलाएं सम्मिलित होकर के इस धार्मिक उत्सव को मनाते हैं ।

और संगीत वा धार्मिक गीत आदि का भी आयोजन किया जाता है । इस अवसर पर मोहल्ले के अनिमेश अग्रवाल ,आनंद बिहारी ,जय सिंह राठौर ,अरविंद कुमार यादव दिनेश साहू, सूरज केशरवानी, शेखर अस्थाना ,भरत कनौजिया, नीरज साहू ,गौरी शंकर वर्मा शरद राठौर ,विनीत पांडे, राजेंद्र सिंह, सुमन राठौर ,कंचन देवी, सुधा त्रिपाठी ,कुसुम वर्मा शीला देवी ,समेत दर्जनों भक्त गण उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम का आयोजन मंदिर के पुश्तैनी पुजारी पंडित दिगंबर प्रसाद त्रिपाठी द्वारा किया गया उन्होंने बताया कि दिनांक 15 नवंबर 2021 को शाम 4:00 बजे भगवान शालिग्राम तुलसी विवाह दर्शन शोभायात्रा मंदिर प्रांगण में ही निकाली जाएगी और रात्रि 8:00 बजे से भगवान शालिग्राम और तुलसी का विवाह उत्सव संस्कार मनाया जाएगा .

तत्पश्चात दूसरे दिन प्रातः 9:00 बजे भगवान शालिग्राम जी की खिचड़ी की रस्म संपन्न होगी तत्पश्चात मां तुलसी की विदाई हो करके पुनः रात्रि 7:00 बजे से प्रसाद वितरण भंडारे का आयोजन मंदिर प्रांगण में ही होगा उपरोक्त कार्यक्रम में सभी श्रद्धालु भक्तजनों से भी अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे और पुण्य के भागीदार बने।

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...