दुष्कर्म मामले में युवती का दर्ज हुआ बयान तेलियरगंज और झूंसी में छापेमारी

प्रयागराज – दुष्कर्म के आरोप में फंसे बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के पूर्व अध्यक्ष कमलेश सिंह यादव की तलाश में  रात कोतवाली पुलिस की टीम ने झूंसी और तेलियरगंज में छापेमारी कर पूछताछ की। पहले पुलिस झूंसी के उस पते पर पहुंची जहां पूर्व अध्यक्ष रहता था।इसके बाद तेलियरगंज में एक रिश्तेदार के यहां भी छापेमारी की गई।

आरोपित के बारे में पुलिस को कुछ सुराग मिला है। गुरुवार को ही पुलिस ने पीड़ित युवती का 164 का बयान दर्ज कराया। इंस्पेक्टर कोतवाली नरेंद्र प्रसाद का कहना है कि युवती की मेडिकल रिपोर्ट भी आ गई है।बयान दर्ज कराने के बाद रात में आरोपित की तलाश तेज कर दी गई। कई जगह छापामारी की गई लेकिन वह नहीं मिला। पूर्व अध्यक्ष कमलेश सिंह के खिलाफ कोतवाली थाने में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज है।


कौशाम्बी की युवती का आरोप है कि मदद मांगने के लिए वह राजकीय बाल सुधार गृह परिसर में बने बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) कार्यालय में पहुंची थी। पूर्व अध्यक्ष ने उसे कई जगह ले जाकर दुष्कर्म किया।पुलिस ने बहादुरगंज के उस मकान को पहले ही तलाश लिया है l

Also Read

धीरे-धीरे हर्ड इम्यूनिटी की तरफ बढ़ रहा भारत, अभी और कम होंगे कोरोना के मामले

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...