मनुस्मृति जलाने का समर्थन करनेवाली ? को भाजपा ने दिया टिकट ,ब्राह्मण पुजारी भत्ते की काट निकाली BJP ने

BJP gave ticket to a woman who supported burning of Manusmriti, BJP cut allowance of Brahmin priest
BJP gave ticket to a woman who supported burning of Manusmriti, BJP cut allowance of Brahmin priest

Delhi BJP Candidates List: दिल्ली के चुनावी रण में बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। नई लिस्ट में कपिल मिश्रा समेत 29 कैंडिडेट्स के नाम शामिल हैं।

भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कपिल मिश्रा समेत 29 प्रत्याशियों के नाम हैं। करावल नगर से कपिल मिश्रा, सीलमपुर से अनिल गौड़, लक्ष्मीनगर से अभय वर्मा, कोंडली से प्रियंका गौतम को टिकट दिया गया है। शुक्रवार को केंद्रीय चुनाव समिति की दिल्ली में हुई बैठक के एक दिन बाद ये लिस्ट जारी की गई है। इससे पहले बीजेपी ने पहली लिस्ट में 29 कैंडिडेट्स के नाम घोषित किए थे।

कपिल मिश्रा को करावल नगर तो कस्तूरबा नगर से नीरज बसोया को टिकट

बीजेपी की ओर से जारी दूसरी लिस्ट में ओखला से मनीष चौधरी, तुगलकाबाद से रोहतास बिधूड़ी, कस्तूरबा नगर से नीरज बसोया, राजिंदर से उमंग बजाज को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। ओखला से मनीष चौधरी, तुगलकाबाद से रोहतास बिधूड़ी, कस्तूरबा नगर से नीरज बसोया, राजिंदर से उमंग बजाज को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।

नई लिस्ट में 5 महिला कैंडिडेट्स के नाम

दिल्ली चुनाव को लेकर बीजेपी की नई लिस्ट में पांच महिला उम्मीदवारों के नाम हैं। कोंडली से प्रियंका गौतम, मटिया महल सीट से दीप्ति इंदौरा को टिकट दिया गया है। मादीपुर सीट से उर्मिला कैलाश गंगवाल को, तिलक नगर सीट से श्वेता सैनी, नजफगढ़ से नीलम पहलवान को उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी की दूसरी लिस्ट में नरेला से राजकरण खत्री, तिमारपुर से सूर्य प्रकाश खत्री, मुंडका से गजेंद्र दराल, किराड़ी से बजरंग शुक्ला को टिकट मिला है।

बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट देखिए

तिमारपुर – सूर्य प्रकाश खत्री

नरेला – राज करण खत्री

किराड़ी – बजरंग शुक्ला

चांदनी चौक – सतीश जैन

सुल्तानपुर माजरा (अजा) – कर्म सिंह कर्मा

मुंडका – गजेंद्र दराल

सदर बाजार – मनोज कुमार जिंदल

मटिया महल – दीप्ति इंदौरा

हरिनगर – श्याम शर्मा

शकूर बस्ती – करनैल सिंह

बल्लीमारान – कमल बागड़ी

मादीपुर (अजा) – उर्मिला कैलाश गंगवाल

तिलक नगर – श्वेता सैनी

उत्तम नगर – पवन शर्मा

विकासपुर – पंकज कुमार सिंह

नजफगढ़ – नीलम पहलवान

कस्तूरबा नगर – नीरज बसोया

मटियाला – संदीप सहरावत

द्वारका – प्रद्युम्न राजपूत

पालम – कुलदीप सोलंकी

राजिंदर नगर – उमंग बजाज

तुगलकाबाद – रोहतास बिधूड़ी

ओखला – मनीष चौधरी

लक्ष्मी नगर – अभय वर्मा

सीलमपुर – अनिल गौड़

कपिल मिश्रा – करावल नगर

हरीश खुराना – मोतीनगर

प्रियंका गौतम – कोंडली

त्रिनगर – तिलक राम गुप्ता

बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुक्रवार को हुई। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा भी शामिल हुए। शाह और नड्डा ने संभावित उम्मीदवारों की सूची और पार्टी की रणनीति पर विचार-विमर्श करने के लिए दिन में प्रदेश बीजेपी नेताओं के साथ मुलाकात की थी।

इससे पहले दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने 29 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट चार जनवरी को जारी की थी। इसमें पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नयी दिल्ली सीट से पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को मैदान में उतारा। बीजेपी ने एक अन्य पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को कालकाजी से उम्मीदवार बनाया, जहां उनका मुकाबला मुख्यमंत्री और आप उम्मीदवार आतिशी से होगा।

पार्टी ने 4 जनवरी को 29 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। भाजपा ने नई दिल्ली सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को मैदान में उतारा है। वहीं, पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को कालकाजी में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ खड़ा किया गया है। हाल ही में आप पर “मूल्यों और सिद्धांतों को कमजोर करने” का आरोप लगाने के बाद भाजपा में शामिल हुए कैलाश गहलोत को बिजवासन सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।

इस बीच, आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की 70 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले अपने सभी उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए हैं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 फरवरी को एक ही चरण में होगा जबकि मतों की गिनती 8 फरवरी को होगी। 

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...