मुस्लिम युवक कोर्ट में लेकर पहुंचा ब्राह्मण लड़की, लव जिहाद का आरोप

rewa love jihad-मध्यप्रदेश के रीवा में कोर्ट मैरिज करने पहुंचे युवक पर वकीलों ने लव जिहाद का आरोप लगाते हुए जमकर पीटा. वह हिंदू युवती को लेकर एक वकील के चेंबर में पहुंचा था. पूरा मामला शुक्रवार शाम जिला न्यायालय का है. मारपीट की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस ने ब्राह्मण लड़की को जीप से और युवक को स्कूटी पर बैठाकर थाने भिजवाया.
दरअसल, शुक्रवार शाम को कोर्ट में वकीलों की हड़ताल होने की वजह से पहले से ही दलील और बहस का काम ठप पड़ा था. वकील अपने चेंबर में बैठकर पुरानी फाइलें निपटा रहे थे. इसी बीच एक मुस्लिम युवक कोर्ट में एक ब्राह्मण लड़की को लेकर एक वकील के चेंबर में जा पहुंचा। वकील ने उसे बताया की स्टॉम्प पर शादी पूरी तरह प्रतिबंधित है. इस पर वकीलों से बहस करने लग गया.
आधार कार्ड से हुआ खुलासा
वकीलों को जब शक हुआ तो उन्होंने युवक से उसका आधार कार्ड मांगा. युवक ने आधार कार्ड दिया तो देखने पर पता चला कि वह मुस्लिम समुदाय से है. खबर लगते ही अन्य वकील चेंबर में पहुंच गए और उसकी पिटाई शुरू कर दी.
युवक-युवती को भेजा थाने
जिस वक्त युवक की पिटाई हो रही थी. उसी वक्त किसी ने पूरे घटना की सूचना सीएसपी रितु उपाध्याय को दी. सीएसपी ने तत्काल सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू को मौके पर भेजा. टीआई सरकारी गाड़ी छोड़कर स्कूटी लेकर वहां पहुंच गए. उन्होंने भीड़ से युवक-युवती को बाहर निकाल. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है.
तथ्यों के आधार पर होगी कार्रवाई
सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू ने बताया कि युवक और ब्राह्मण लड़की शादी करने के लिए कोर्ट परिसर में पहुंचे थे. विवाद की स्थिति बनी तो पुलिस ने उन्हें थाने लेकर पहुंची है. युवक का मेडिकल कराया जा रहा है. तथ्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
मध्य प्रदेश के रीवा में शुक्रवार (21 फरवरी 2025) को राकिन खान नाम के युवक को वकीलों ने जमकर पीटा। वो रीवा कोर्ट परिसर में बुर्का पहने अपनी ब्राह्मण गर्लफ्रेंड के साथ शादी करने पहुँचा था। वकीलों ने इसे लव जिहाद का मामला बताया और उसकी पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि हिंदू युवती ब्राह्मण समाज से है और 6 माह की गर्भवती भी है। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने किसी तरह से राकिन खान को बचाया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रीवा के ही रहने वाले युवक-युवती कोर्ट पहुँचकर अधिवक्ता चेंबर में शादी से संबंधित प्रक्रिया को समझ रहे थे। इस दौरान उसने अपनी मुस्लिम पहचान बताई, जबकि युवती हिन्दू समाज की ब्राह्मण थी। तभी अधिवक्ताओं ने युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने युवक को स्कूटी से और युवती को जीप से निकाला।
सिविल लाईन थाना प्रभारी कमलेश साहू ने बताया कि गोविंदगढ़ के युवक-युवती शादी के लिए आवेदन करने आए थे। इस मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। वहीं, सनातनी ब्राह्मण चौपाल के संयोजक मनोज दीक्षित ने कहा कि हिंदू लड़कियों को बहलाया जा रहा है।
मध्य प्रदेश के रीवा में कोर्ट मैरिज करने आए राकिन खान नामक युवक को कुछ वकीलों ने पीटकर अधमरा कर दिया। वह अपनी हिन्दू गर्लफ्रेंड संग यहाँ आया था। वकील ने जैसे ही बुर्का पहनी लड़की की ID देखी उसने तुरंत ही अपने साथियो को बुलाकर लव जेहाद का आरोप लगाकर पीटना शुरू कर दिया। pic.twitter.com/nICqeSb3PF
— Bodhisattva Rakesh Pandey Isfahan (@RakeshIsfahan) February 22, 2025
राकिन खान नामक युवक को कुछ वकीलों ने पीटकर अधमरा कर दिया। वह अपनी हिन्दू गर्लफ्रेंड संग यहाँ आया था। वकील ने जैसे ही बुर्का पहनी लड़की की ID देखी उसने तुरंत ही अपने साथियो को बुलाकर लव जेहाद का आरोप लगाकर पीटना शुरू कर दिया।लड़की 6 माह की गर्भवती बताई गई हैं। pic.twitter.com/Wq0zkJnISw
— Bodhisattva Rakesh Pandey Isfahan (@RakeshIsfahan) February 22, 2025