उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित प्रदेश पदाधिकारीयों ने लगाई संगम में डुबकी

महाकुंभ के अवसर पर प्रयागराज में संगम मे डुबकी लगा कर पुण्य लाभ अर्जित करने सम्पूर्ण देश के उद्योग व्यापार मंडलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल( पूर्व मंत्री ) भारी काफिले के साथ संगम में डुबकी लगाने प्रयागराज पहुंचे. प्रदेश और देश के वरिष्ठ पदाधिकारी और उनके परिवार जनों ने प्रसन्न मन से संगम में स्नान किया.
प्रयागराज पधारे समस्त व्यापारियों का क्षेत्रीय प्रभारी विपिन गुप्ता, जिला अध्यक्ष लालू मित्तल महानगर अध्यक्ष अनिमेष अग्रवाल गंगा पार अध्यक्ष राजेंद्र के शिवानी पप्पू भैया वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमन गुप्ता महामंत्री गंगा पार सुमित केसरवानी फाफामऊ बाजार के अध्यक्ष अजय जायसवाल और उनकी पत्नी संगीता अग्रवाल एवं महिला मंडल के सदस्यों द्वारा किया गया ।
सभी को प्रवचन और अमृत ज्ञान अर्जित करवाया
समस्त पदाधिकारी सनातन परंपरा के अनुसार सभी अतिथियों को कुमकुम, दुशाले माल्यार्पण उनकी आरती उतारी गई। जिला के सीमा में काफिले के प्रवेश करते ही जगह-जगह बाजारों में उनका स्वागत अभिनंदन किया गया।मार्ग में फाफामऊ अध्यक्ष अजय जायसवाल और उनकी टीम ने स्वागत सत्कार करके उन्हें मेला क्षेत्र में प्रवेश कराया किया। सह परिवार पधारे देश-प्रदेश के पदाधिकारी ने महामंडलेश्वर अवधेशानंद जी गिरी का आशीर्वाद दिया और वहीं पर जलपान प्रसाद ग्रहण किया ।मंडल प्रभारी काशी क्षेत्र विपिन गुप्ता नें महामंडलेश्वर उमाकांत जी के शिविर में सभी को प्रवचन और अमृत ज्ञान अर्जित करवाया।
कुंभ मेला क्षेत्र में पहली बार अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का विशाल शिबिर सेक्टर 13 लगाया गया। शिविर में जनवरी से भंडारा अनवरत चल रहा है जहां पर श्रद्धालुओं को भोजन प्रसाद निशुल्क दिया जा रहा है और आवश्यकता पड़ने पर मेडिकल सहायता भी प्रदान करवाई जाती है।
प्रयागराज सपरिवार आकर पुण्य लाभ अवश्य अर्जित करें
राष्ट्रीय अध्यक्ष व्यापारी नेता संदीप बंसल ने प्रसन्न मन से कहा संगम स्नान करके उनका परिवार और व्यापारियों का समूह धन्य हो गया। व्यवस्था के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा अत्यंत उत्तम व्यवस्था है किसी भी प्रकार की नकारात्मक अफवाहों पर ध्यान न देकर बचे हुए समय में सभी व्यापारी महाकुम्भ कुंभ में प्रयागराज सपरिवार आकर पुण्य लाभ अवश्य अर्जित करें। कहां यह अत्यंत थी विहंगम अवसर है देश-विदेश से सभी आकर यहां पर पूर्ण लाभ अर्जित कर रहे हैं।
शिविर में आज सभी वरिष्ठ पदाधिकारी के साथ प्रयागराज के समस्त पदाधिकारी ने अपने कैंप में अपने हाथों से भोजन बनाया।सभी ने गंगा मैया की गोद में जमीन पर बैठकर प्रेम पूर्वक भोजन प्रसाद ग्रहण किया।
व्यापारी नेता संदीप बंसल ने सभी को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महाकुंभ क्षेत्र स्थित शिविर में सादर आमंत्रित किया और बताया सैकड़ो व्यापारी यहां पर आकर अभी तक पुण्य लाभ अर्जित कर चुके हैं। जिला अध्यक्ष लालू मित्तल गंगा पार अध्यक्ष राजेंद्र केसरवानी, सुमित केसरवानी रमन गुप्ता एवं समस्त टीम के सदस्यों ने देश प्रदेश के व्यापारियों को आमंत्रित करते हुए कहा कि कोई भी व्यापारी कहीं से भी शिविर में आकर निशुल्क प्रवास और भोजन कर सकता है।
महानगर अध्यक्ष अनिमेष अग्रवाल ने अपना नवनिर्मित चार मंजिला भवन व्यापार मंडल के व्यापारियों की सेवा में निशुल्क खोल रखा है ठहरने खाने रहने भोजन की सुविधा व्यापारियों को व्यापार मंडल के सौजन्य से महाकुंभ के अवसर पर निशुल्क प्रदान किया जा रहा है।