जनसत्तादल लोकतान्त्रिक पार्टी के महासचिव अधिवक्ता अरविंद सिंह पर जानलेवा हमला Attack on Jansatta Dal Loktantrik Party General Secretary

attack on Jansatta Dal Loktantrik Party General Secretary
attack on Jansatta Dal Loktantrik Party General Secretary

सिविल लाइन्स प्रयागराज यांत्रिक चौराहे के पास कुछ लोगों ने जनसत्ता दल लोकतांत्रिक , Jansatta Dal Loktantrik के महासचिव अधिवक्ता अरविंद प्रताप सिंह से झगड़ा किया और ऐसी सूचना है कि विरोध करने पर पिस्टल से फायरिंग करते हुए नकदी छीन लिया।

गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में खलबली मच गई। घटना के बाद पीड़ित की तहरीर पर सिविल लाइंस थाने में खुल्दाबाद निवासी विपिन गुप्ता उर्फ अल्लू ,अंकित केसरवानी ,उज्जवल, मयंक और राहुल यादव के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है.

विपिन को खुल्दाबाद थाने का हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है। कालिंदीपुरम धूमनगंज निवासी अधिवक्ता अरविंद का कहना है कि एक मुकदमे के संबंध में विपिन के परिचित वकील परवेज खान जो की जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के महासचिव भी हैं ,उनके बुलाने पर वह सोमवार रात यात्रिक चौराहे पर गए थे उनके साथ परवेज के अलावा जेपी पांडे और नावेद भी थे।

चौराहे पर ही विपिन के साथ पहले से ही अंकित सहित अन्य लोग मौजूद थे। अरविंद का आरोप है कि उन्हें देखते ही विपिन और उसके साथी गाली गलौज करने लगे विरोध करने पर पिस्तौल निकाल कर उन्हें धक्का दिया और जेब में रखा लगभग ₹2200 ले लिया।

विपिन ने धमकाया कि अगर उसके मुकदमे में विपक्षी की तरफ से पैरवी करने पर जान से मार दिया जाएगा और 10 लख रुपए की रंगदारी भी देनी पड़ेगी।अधिवक्ता ने जब सही ढंग से बात बातचीत करने की बात कही तो उन पर पिस्टल से फायरिंग कर दी गई.

उन्होंने अपने साथियों के साथ किसी तरह भाग करके जान बचाई। वही इंस्पेक्टर सिविल लाइंस रामआसरे यादव का कहना है की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के महासचिव अधिवक्ता अरविंद प्रताप सिंह (सोनू) पर यांत्रिक होटल चौराहे पर हुए कायरतापूर्ण हमले की घटना से पार्टी के कार्यकर्ताओं में व्यापक आक्रोश व्याप्त है। इस घटना को पार्टी ने लोकतंत्र पर हमला बताते हुए पुलिस प्रशासन से तत्काल और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

महानगर अध्यक्ष एस.पी. सिंह ने कहा, “यह हमला न केवल हमारे समर्पित नेता पर है, बल्कि पार्टी की विचारधारा और लोकतांत्रिक मूल्यों पर भी है। पुलिस प्रशासन को दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर सख्त सजा सुनिश्चित करनी चाहिए, अन्यथा पार्टी जन आंदोलन करने को बाध्य होगी।

“प्रधान महासचिव वी.के. सिंह राजू ने भी घटना की कड़ी निंदा की और कहा, “अधिवक्ता अरविंद प्रताप सिंह पार्टी के एक प्रमुख स्तंभ हैं और उनके योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। हम पुलिस से मांग करते हैं कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और अपराधियों को बख्शा न जाए। पार्टी कार्यकर्ता इस घटना से विचलित नहीं होंगे, बल्कि और मजबूती से एकजुट होंगे।”

उल्लेखनीय है कि अधिवक्ता अरविंद प्रताप सिंह सोनू जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी में महासचिव के पद पर कार्यरत हैं और समाज सेवा में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। पार्टी इस घटना को राजनीतिक साजिश मानते हुए उच्च स्तरीय जांच की भी मांग कर रही है।

ताजा तरीन सूचना के अनुसार पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...