बहराइच भरी सड़क, बीच बाज़ार भाजपा नेता के बेटों की दरोगा ने की पिटाई

BJP leader's sons beaten up by police inspector
BJP leader's sons beaten up by police inspector

दिवाली के लिए गुरुवार को बुलेट वाहन से समान खरीदने जा रहे सगे भाइयों को कार सवार दरोगा और सिपाही ने पीट दिया। मौके पर यातायात पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया। बैंक मैनेजर और अयोध्या में एयरपोर्ट में मैनेजर के पद पर तैनात जुड़वा भाई न्याय के लिए चक्कर लगा रहे हैं।

लेकिन केस दर्ज करने के बजाए कोतवाली में धमकी दी जा रही है और पुलिस अधीक्षक से मिलने नहीं दिया जा रहा है जिले में पुलिस जिसे देखो उसे ही पीट रही है। अब अधिकारी भी इसका शिकार होने लगे हैं। कुछ यही हाल दो दिन पूर्व देखने को मिला।

नगर कोतवाली के मोहल्ला वशीरगंज  निवासी लव गुप्ता अयोध्या एयरपोर्ट पर प्रबंधक सिविल के पद पर तैनात है। जबकि कुश आर्याव्रत बैंक में पयागपुर में शाखा प्रबंधक है। गुरुवार को दोनों भाई बुलेट बाइक से बशीरगंज स्थित यादव होटल की ओर से निकल रहे थे।

इसी दौरान तिकोनी बाग पुलिस चौकी प्रभारी हरिकेश सिंह अपनी निजी कार बैक करने लगे। टक्कर से बुलेट गिरने से दोनों भाई घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गलती के बावजूद शिकायत की बात को लेकर चौकी प्रभारी व सिपाही ने दोनों भाइयों की बेरहमी से पिटाई कर दी।

पिटाई देख लोगों की भीड़ एकत्रित होने लगी। मौके पर यातायात पुलिस कर्मियों व अन्य लोगों ने बीच बचाव कर बचाया। पीड़ित भाइयों ने गुरुवार रात जैसे ही नगर कोतवाली में तहरीर दी।

पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पीड़ित भाइयों के पिता ने दो बार एसपी से मिलने की कोशिश उनकी व्यस्तता से असफल हो गई। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के पीआरओ आवास पर मैडम के खाली न होने की बात कहकर वापस कर दिया।

इस मामले नगर कोतवाल दिनेश कुमार पांडेय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जांच चल रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। नगर के मोहल्ला बशीरगंज निवासी प्रकाश गुप्ता भाजपा नेता हैं। वह पूर्व में भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री रह चुके हैं।

दोनों बेटों ने बताया कि जिस तरह पुलिस ने शिकायत पर उनकी पिटाई की। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि अन्य लोगों के साथ कैसा बर्ताव करते होंगे।

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...