मृतक सूर्यकांत मिश्रा के परिवार को मिले पचास लाख मुआवजा एक सरकारी नौकरी – मनोज दीक्षित सनातनी ब्राह्मण चौपाल

Brahmin Suryakant Mishra's family should get Rs 50 lakh compensation and a government job - Manoj Dixit Sanatani Brahmin Chaupal
Brahmin Suryakant Mishra's family should get Rs 50 lakh compensation and a government job - Manoj Dixit Sanatani Brahmin Chaupal

Sant Kabir Nagar(Bureau Chief Randhir Anand Pandey ) :ब्राह्मण सूर्यकांत मिश्रा के परिवार को मिले पचास लाख मुआवजा एक सरकारी नौकरी – मनोज दीक्षित सनातनी ब्राह्मण चौपाल

यूपी के संत कबीर नगर जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव बरामद हुआ है। गेहूं के खेत में मिली लाश, रस्सी से बंधे हुए थे दोनों पैर .युवक एक दिन पूर्व घर से निकला था फिर घर नहीं पहुंचा आज शव बरामद हुआ है परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताते हुए सात लोगों के खिलाफ नाम जब तहरीर दी थी। पुलिस सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाही में जुट गयी है।

बेलहर क्षेत्र के बरगदवा खुर्द में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। बुधवार की सुबह गेहूं के खेत में शव मिलने पर सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि मंगलवार से लापता युवक के दोनों पैर रस्सी बंधे मिले। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही सात आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज किया है। पोस्टमार्टम में मौत की वजह स्पष्ट नहीं होने पर विसरा सुरक्षित कर लिया गया है।

बेलहर क्षेत्र के बरगदवा खुर्द निवासी चतुर्भुज मिश्र का इकलौता बेटा सूर्यकांत उर्फ सूरज (28) पुणे में काम करता था। एक सप्ताह पहले ही वह घर लौटा था। चतुर्भुज ने बताया कि मंगलवार की सुबह किसी का फोन आने के बाद सूरज घर से निकला और उसके बाद देर शाम तक नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू की गई। उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था। रात तक काफी खोजबीन के बाद कुछ पता नहीं चला। सुबह ग्रामीणों ने गेहूं के खेत में सूरज की लाश देखी। इसके बाद घर में चीख-पुकार मच गई।

हत्या कर शव खेत में फेंका

हत्या कर शव खेत में फेंके जाने की जानकारी के बाद एएसपी सुशील कुमार सिंह, सीओ केशवनाथ, एसओजी प्रभारी सर्वेश राय, फॉरेंसिक टीम व सर्विलांस टीम और मेंहदावल, बेलहर, बखिरा, धर्मसिंहवा थाने की पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। सूरज के पिता ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि गांव के ही एक युवक से किसी बात को लेकर उसकी रंजिश चल रही थी। उन्होंने गांव के सात लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गांव के ही रामनयन पुत्र सुमेशर, अभिमन्यु, अमित, देवेंद्र, अश्वनी, अभिषेक पुत्रगण रामनयन और संतोष पुत्र सीताराम के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।

कैसे हुई हत्या, रहस्य बरकरार

संतकबीरनगर। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सूरज की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। चिकित्सकों की टीम ने जांच के लिए विसरा सुरक्षित कर लिया है। वीडियोग्राफी के बीच डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया। एसओ बेलहर कला नंदू गौतम ने बताया कि सूर्यकांत के पोस्टमार्टम में मौत का कारण साफ नहीं हो पाया है। उसके बाए पैर पर चोट के निशान थे, हालांकि चोट पुरानी थी और उस पर पट्टी बंधी हुई थी। विसरा जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि हत्या कैसे की गई।

खंगाली जा रही सूरज की कॉल डिटेल

सूरज की हत्या के मामले में पुलिस प्रेम-प्रसंग के एंगिल पर भी जांच कर रही है। ग्रामीणों के मुताबिक गांव की ही एक लड़की के साथ सूरज की नजदीकियां थीं। पुलिस इस हत्याकांड के अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है। सूरज की कॉल डिटेल भी निकाली जा रही है ताकि यह पता चल सके कि किससे उसकी बातचीत ज्यादा होती थी।

इकलौते बेटे की मौत से बुझ गया घर का चिराग

बरगदवा खुर्द निवासी सूरज की मौत से मां शीला देवी का रो-रोकर बुरा हाल था। उनका कहना था कि बेटे की मौत से घर का चिराग बुझ गया। इकलौते कमाऊ सदस्य की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव के लोगों ने बताया कि सूरज काफी मिलनसार था। चार बहनों की शादी हो चुकी थी जबकि सूरज अभी अविवाहित था। वह पुणे में रहकर नौकरी करता था, जिससे परिवार का खर्च चलता था।

गांव में पुलिस बल तैनात

बरगदवां खुर्द गांव में सूरज की हत्या के बाद तनाव की आशंका को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। किसी भी अप्रिय परिस्थिति से निपटने के लिए गांव व बाहर पुलिस कर्मियों की डयूटी लगाई गई है। पुलिस आने जाने वाले लोगों पर निगाह रख रही है। एसओ समेत अन्य पुलिस कर्मी वारदात की जानकारी जुटाने में लगे रहे।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह स्पष्ट नहीं हो सका कि युवक की मौत कैसे हुई, विसरा जांच के लिए भेजा जाएगा। पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर सात आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...