Chitrakoot Viral Video: ‘जय श्री राम’ बोलने बच्चे का स्कूल ने किया बाहर

Chitrakoot Viral Video Child expelled from school for saying 'Jai Shri Ram'
Chitrakoot Viral Video Child expelled from school for saying 'Jai Shri Ram'

Chitrakoot Viral Video: घर हो या फिर शिक्षा का मंदिर स्कूल हो हर जगह दिन की शुरुआत ईश्वर के नाम से होती है। लेकिन क्या हो जब कोई स्कूल भगवान का नाम लेने वाले मासूम बच्चे का स्कूल से बहिष्कार कर दे? ये सवाल किसी को भी हैरान कर देता है। लेकिन यकीन मानिए ऐसा हुआ है।

ये घटना उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के संत थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बताई जा रही है। इस मामले का खुलासा खुद एक पिता ने किया है।उन्होंने वीडियो जारी करते हुए बताया कि, किस तरह से जय श्री राम बोलने पर उनके बेटे को एग्जाम में बैठने से रोका गया। घटना से जुड़ा ये वीडियो एक्स पर अपलोड किया गया है।

सके साथ ही मामले की जानकारी देते हुए लिखा गया है कि, “चित्रकूट के कर्वी क्षेत्र स्थित संत थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक विवाद हुआ, जब बच्चों को “जय श्री राम” बोलने के कारण परीक्षा में प्रवेश से मना कर दिया गया। बच्चों ने गेट पर खड़े एक व्यक्ति को “जय श्री राम” कहा, जिसे सुनकर फादर ने उन्हें प्रवेश करने से रोक दिया। जब बच्चों के पिता को जानकारी हुई, तो उन्होंने 112 नंबर पर कॉल किया, जिसके बाद बच्चों को प्रवेश दिया गया।”

चित्रकूट वायरल वीडियो में पिता बता रहा है कि, बच्चे ने जय श्री राम बोल दिया, जिसके बाद फादर ने स्कूल में बच्चे को एंट्री नहीं दी। पुलिस को कॉल करने पर स्कूल ने बच्चे को परीक्षा देने दी। TV 9 में छपि खबर से अनुसार पीड़ित छात्र का नाम हर्ष पांडे है। लड़का 10वीं में पढ़ता है।

ये घटना आज सुबह की ही बताई जा रही है। चित्रकूट वायरल वीडियो एक्स पर 16 जनवरी को अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर 2000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, यूजर्स की काफी प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘बहुत ही शर्मनाक है… कृपया चित्रकूट प्रशासन कार्रवाही करे’।

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में कथित तौर पर जय श्रीराम का नारा लगाने से नाराज सेंट थॉमस स्कूल कर्वी के प्रिंसिपल ने कक्षा 10वीं के छात्र को स्कूल की प्री बोर्ड परीक्षा में बैठने से रोक दिया। पिता की सूचना पर स्कूल पहुंची डायल 112 पुलिस ने स्कूल प्रशासन को समझाकर छात्र को परीक्षा में शामिल करवाया। इस घटना की भनक लगने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता स्कूल परिसर में पहुंच गए और जमकर हंगामा काटा।

जानकारी के मुताबिक, प्रिंसिपल के अपनी गलती स्वीकार की, जिसके बाद मामला शांत हो सका। इसके बाद विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने स्कूल के अंदर ही जय श्रीराम के नारे लगाए। मामला यूपी के चित्रकूट जिले के शहर कोतवाली कर्वी क्षेत्र के सेंट थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल का है। बताया गया कि यहां पर क्रिसमस डे के दिन स्कूल प्रशासन सेलिब्रेशन कर रहा था। तभी स्कूल के कक्षा 10वीं के छात्र हर्ष पांडेय ने अपने तीन अन्य सहपाठियों के साथ मिलकर जय श्रीराम का नारा लगा दिया।

इस पर एलिस नाम के एक टीचर ने उन्हें ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाने से मना किया और डांटते-फटकारते हुए फादर डेनिस के पास ले गए। इस पर फादर ने तीनों बच्चों के परिजन को स्कूल में तलब किया। हर्ष पांडेय के अभिभावक बुलाने के बाद भी नहीं आए। आज जब हर्ष पांडेय स्कूल में आयोजित प्रीबोर्ड परीक्षा देने के लिए पहुंचे तो स्कूल के फादर डेनिस ने बच्चे को क्लास रूम से बाहर निकाल दिया। साथ ही बच्चे को अपने पिता को बुलाने के लिए कहा।

दूसरा यूजर लिखता है कि, ‘ऐसे स्कूलों के खिलाफ त्वरित कठोर कार्रवाई होनी चाहिए अगर सनातनी बच्चे जय श्री राम बोले तो कौन सा गुनाह किया मैं सरकारों से यह कहना चाहता हूं की ऐसे स्कूलों की मान्यता ही खत्म करिए जो प्रभू के नाम लेने पर बच्चों का शोषण कर रहे हैं।’

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...