कानपुर दलित शिवम वर्मा ने अपने घर बुलाकर ब्राह्मण लड़की शीतल शुक्ला को मार डाला, दोनों के बीच हुआ क्या था?

Kanpur Dalit Shivam Verma called Brahmin girl Sheetal Shukla to his house and killed her, what happened between the two
Kanpur Dalit Shivam Verma called Brahmin girl Sheetal Shukla to his house and killed her, what happened between the two

Kanpur Murder Case: उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दलित तथाकथित प्रेमी ने ब्राह्मण लड़की को पहले अपने घर बुलाया. उससे कहा कि वह होली पर अपने घर जा रहा है. ऐसे में वह एक बार उससे मिल ले. ब्राह्मण लड़की मान गई और वह दलित युवक के घर उससे मिलने आ गई. मगर वहां दलित युवक ने उसे दर्दनाक मौत दे डाली. बता दें किदलित युवक ने ब्राह्मण लड़की की गर्दन रेत दी थी.


घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी दलित युवक फरार हो गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना से छात्रा के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. आखिर दलित युवक ने ब्राह्मण लड़की को क्या मारा? ये अभी सामने नहीं आया है.

ब्राह्मण शीतल शुक्ता को दलित शिवम ने क्यों मारा?

ये पूरा मामला कानपुर के बड़ाई इलाके से सामने आया है. यहां छात्रा शीतल शुक्ला की हत्या ने सभी को झकझोर दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक,ब्राह्मण लड़की शीतल अपने 22 वर्षीय तथाकथित दलित दोस्त शिवम वर्मा उर्फ रॉक्सी से मिलने उसके बर्रा स्थित किराए के मकान पर गई थी. दोनों के बीच कई सालों से दोस्ती थी. सोमवार दोपहर शीतल अपनी सहेली के साथ घर से निकली और शिवम से मिलने पहुंची. लेकिन वहां उसकी सहेली को शीतल खून से लथपथ मिली, जबकि शिवम मौके से फरार हो गया था.

शीतल ने अपनी दोस्त से कहा कि वह बाहर ही रहे. वह सिर्फ 5 मिनट में शिवम से मिलकर आ रही है. मगर जब 15 मिनट हो गए और शीतल बाहर नहीं आई तो उसकी दोस्त घर में गई. वहां उसने शीतल को खून से लथपथ हालत में देखा. तब तक आरोपी शिवम भाग चुका था.

बता दें कि घटना स्थल से सर्जिल ब्लेड भी बरामद हुआ है. दरअसल आरोपी शिवम एक पैथोलॉजी लैब में टेक्नीशियन है. ऐसे में माना जा रहा है कि योजना के तहत शीतल की हत्या की गई है.

पुलिस ने ये बताया

इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस फोर्स ने शव को घर के अंदर से बरामद कर लिया और जांच में जुट गई. वहीं मृतिका के पिता शिवपूजन शुक्ला ने बताया कि उनकी बेटी घर से बाहर अपनी एक सहेली दीक्षा के साथ गई हुई थी और दीक्षा ने मृतिका की मां को कॉल कर बताया कि उनकी बेटी के साथ ऐसी घटना हुई है, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी.

वहीं इस मामले में एसीपी अभिषेक कुमार ने बताया कि मृतिका बाजार में अपनी सहेली के साथ आई हुई थी. जहां उसे शिवम नाम का एक लड़का मिला जिसके साथ मृतिका चली गई और अपनी सहेली को इंतजार करने के लिए कहा लेकिन थोड़ी देर बाद मृतिका की सहेली के पास कॉल आई मृतिका की सहेली दीक्षा के मुताबिक उसके नंबर पर उसी शिवम नाम के लड़ने ने कॉल कर बताया कि उसकी सहेली की हत्या कर दी गई है.

इस पूरे मामले पर एडीसीपी महेश कुमार ने बताया, पुलिस ने कई टीमें गठित की गई हैं. आरोपी की तलाश के लिए फोन रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं और उसकी लोकेशन ट्रेस की जा रही है. हमारी एक टीम उसके गांव फतेहपुर भी पहुंची, लेकिन वह वहां नहीं मिला. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले का सच सामने आएगा.

पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है


फिलहाल पूरे मामले में पुलिस जांच में कर रही है और सभी तथ्यों के आधार पर पहली नजर में साबित हो रहा है कि मृतिका की हत्या शिवम नाम के शख्स ने की है. शिवम मूल रूप से फतेहपुर का रहने वाला है. मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेज दिया है और पिता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है.

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...