लोनी में उमड़ा श्रीराम भक्तों का जनसैलाब
लोनी में उमड़ा श्रीराम भक्तों का जनसैलाब, राममय हुई लोनी, 5100 कलश यात्रा के साथ शुरू हुई भव्य श्रीराम कथा, विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जनसैलाब को बताया रामराज्य का प्रतीक, कथा वाचक अतुल कृष्ण भारद्वाज ने कलश यात्रा को बताया अध्भुत
बुधवार को लोनी के राजीव गार्डन में 5100 कलश यात्रा के साथ धर्म जगरण मंच द्वारा आयोजित भव्य श्री राम कथा का शुभारंभ हुआ। इस दौरान राजीव गार्डन से शुरू हुई कलश यात्रा संगम विहार नाला रोड़ ह9ते हए इन्दिरपुरी, परमहंस विहार, 2 नम्बर, नीलम फैक्टरी 100 फूटा से होते हुए नाईपुरा होते हुए कथा स्थल पहुंची। कलश यात्रा में 5100 कलश धारी महिलाओं के अतिरिक्त हजारों की संख्या में श्रीराम भक्त शामिल हुए। इस दौरान लोनी नगरपालिका क्षेत्र राममय नजर आई।
भव्य कलश यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, रामराज्य का प्रतीक- विधायक नन्दकिशोर गुर्जर
कलश यात्रा में विधायक नन्दकिशोर गुर्जर ने स्वंय रामायण सर पर धारण कर कलश यात्रा में शामिल रहें। इस दौरान विधायक की धर्मपत्नी और पूरा परिवार मौजूद रहा। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कलश यात्रा में उमड़े जनसैलाब पर कहा कि मैं क्षेत्र की मातृशक्ति और भाईयों के अभिनन्दन करता हूँ। एक छोटे से आह्वान पर हजारों की संख्या में प्रभु रामकाज हेतु उपस्थित दर्ज होना क्षेत्र में रामराज्य का प्रतीक है। आज ऐसा प्रतित हो रहा था कि साक्षात देवलोक से देवी और देवता लोनी में श्री रामकथा में उतर आए थे। साथ ही विधायक ने धर्म जागरण मंच द्वारा आयोजित 17 से 24 नवंबर तक चलने वाली श्री रामकथा में सभी को आमंत्रण भी दिया।
Also Read