प्रयागराज में चलती कार में हार्ट अटैक आने से फार्मासिस्ट की मौत ,ABPA ने जताया शोक
प्रयागराज में चलती कार में हार्ट अटैक आने से फार्मासिस्ट की मौत हो गई। वह घर से हंडिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए अपनी कार से निकले थे। घर से कुछ ही दूरी पर थे तभी उन्हें अटैक आ गया।
घबराहट में उन्होंने कार को सड़क के किनारे लगा दिया। राहगीरों की सूचना पर जब तक पुलिस पहुंची उनकी मौत हो चुकी थी। कार को खुद ही चला रहे थे।
राहगीरों ने बताया कि उन्होंने कार को अचानक से रोक दिया। इसके बाद शीशे के सहारे टेक लगाकर बैठ गए। काफी देर तक एक ही दशा में बैठे होने के कारण लोग उनके पास गए। लेकिन कोई हलचल न होने पर पुलिस को जानकारी दी।
फार्मासिस्ट प्रमोद यादव (50) उपरदहां स्थित हंडिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात थे। वह झूंसी थाना क्षेत्र के मुंशी का पूरा गांव में किराए के मकान में रहते थे। वह अपनी कार से ही रोज अस्पताल जाते थे।
बुधवार को भी वह घर से अस्पताल के लिए निकले थे। घर से कुछ दूर झूंसी-सोनौटी मार्ग पर साढ़े नौ बजे पहुंचे थे कि उनको अटैक आ गया। घबराहट में उन्होंने कार को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया।
वह ड्राइविंग सीट पर लुढ़के थे और कार में अकेले ही थे। काफी देर तक उनको ड्राइविंग सीट पर बेहाल देख लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। करीब 12 बजे पुलिस पहुंची तो उनकी मौत हो चुकी थी। जेब से मिले परिचय पत्र के आधार पर उनके फार्मासिस्ट होने की जानकारी हुई। घटना की जानकारी पुलिस ने परिजनों को फोन पर दे दी।
ABPA expresses grief over death of pharmacist due to heart attack in moving car in Prayagraj.
अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यछ प्रशांत सिंह ने प्रयागराज में हुई फार्मासिस्ट की दुखद मौत पर संगठन की और से श्रृंद्धाजलि अर्पित की और शोक व्यक्त किया। उन्होंने परिवारसे इस दुखद घडी में मौत पर शोक जताया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
राष्ट्रीय अध्यछ शशि भूषण सिंह ने देश के सभी फार्मासिस्टों से अपील की , की सभी फार्मासिस्टकम से कम साल में एक बार रूटीन हेल्थ Check UP जरूर करवा लिया करे।
Read Also