Jhansi News : झांसी पुलिस लाइन में निलंबित इंस्पेक्टर और आरआई के बीच हाथापाई

Jhansi News Scuffle between suspended inspector and RI in Jhansi Police Line
Jhansi News Scuffle between suspended inspector and RI in Jhansi Police Line

Jhansi News : झांसी के रिजर्व पुलिस लाइन में बुधवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब निलंबित इंस्पेक्टर मोहित यादव और प्रतिसार निरीक्षक (आरआई) सुभाष सिंह के बीच विवाद मारपीट तक पहुंच गया। विवाद का कारण छुट्टी का आवेदन बताया जा रहा है।

झांसी के रिजर्व पुलिस लाइन में बुधवार रात एक अप्रत्याशित घटना घटी, जब निलंबित इंस्पेक्टर और प्रतिसार निरीक्षक (आरआई) आपस में भिड़ गए। इंस्पेक्टर ने आरआई पर अभद्रता और गुप्तांग में लात मारने का आरोप लगाया, जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। वहीं, एसपी सिटी ने इंस्पेक्टर के आरोपों को निराधार बताते हुए आरआई के साथ मारपीट करने का आरोप इंस्पेक्टर पर लगाया है।

छुट्टी मांगने पर शुरू हुआ विवाद

मैनपुरी के रहने वाले इंस्पेक्टर मोहित यादव, जिन्हें 2012 में मृतक आश्रित कोटे से नौकरी मिली थी, वर्तमान में झांसी में पोस्टेड हैं। निलंबन के चलते वे पुलिस लाइन में कार्यरत हैं। मोहित का आरोप है कि उन्हें “टारगेट” किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि छुट्टी के लिए दिए गए उनके आवेदन को आरआई सुभाष सिंह ने आगे नहीं भेजा, जिसके चलते दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। मोहित का आरोप है कि आरआई और अन्य पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की और गुप्तांग में लात मारी, जिसके बाद उन्होंने डायल 112 पर कॉल करके पुलिस बुलाई।

 न्वाबाद थाने का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल मीडिया में पुलिस इंस्पेक्टर बच्चों की तरह रोता हुआ दिखाई दे रहा है। इंस्पेक्टर मोहित यादव ने आरोप लगाया कि पुलिस लाइन में प्रतिसार निरीक्षक (आरआई) से छुट्टी मांगने के लिए वह गए थे। जिस पर आरआई ने उनके प्राईवेट पार्ट पर लात मारकर भगा दिया। इंस्पेक्टर ने पिटाई से आहत होकर पुलि को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे थाने लेकर चली गईं

इंस्पेक्टर के आरोपों को एसपी सिटी ने बताया झूठा

इस पूरे मामले पर एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि मोहित यादव का पूर्व में भी अनुशासनहीनता का रिकॉर्ड रहा है। उन्हें पहले भी 3 मिसकंडक्ट मिल चुके हैं और वर्तमान में वे अनुशासनहीनता और विवेचना में लापरवाही के चलते निलंबित हैं। उनके खिलाफ 4 जांचें भी चल रही हैं। एसपी सिटी ने बताया कि बुधवार रात को इंस्पेक्टर मोहित यादव ने पुलिस लाइन के गणना कार्यालय में आरआई के साथ बदतमीजी और मारपीट की। इस संबंध में आरआई द्वारा तहरीर दी जा रही है और इंस्पेक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। एसपी सिटी ने इंस्पेक्टर द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया है।

पुलिस लेकर गई थाने

झांसी में पदस्थ इंस्पेक्टर मोहित यादव सस्पेंड चल रहे है। बुधवार को पह पुलिस लाइन पहुंचे और आरआई से मिले। इंस्पेक्टर मोहित यादव का आरोप है कि आरआई ने उनके साथ गालीगलौज की। विरोध किया तो आरआई ने प्राईवेट पार्ट पर लाल मारकर भगा दिया। इंस्पेक्टर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस उनको ही नवाबाद थाने ले गई। थाने में शिकायत लिखते वक्त जोर-जोर से रोने लगे। इधर, एसपी सिटी ने इंस्पेक्टर के आरोपों को बेबुनियाद बताया। कहा इंस्पेक्टर ने ही आरआई के साथ अभद्रता कर मारपीट की। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दोनों पक्षों ने दी तहरीर, पुलिस जांच में जुटी

फिलहाल, दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर दी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना ने पुलिस विभाग के अंदरूनी अनुशासन और कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

इंस्पेक्टर चल रहा निलंबित

मैनपुरी के रहने वाले मोहित यादव यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर हैं। 2012 में उनको मृतक आश्रित कोटे से सब-इंस्पेक्टर बने थे। अभी उनकी पोस्टिंग झांसी में हैं। निलंबित होने की वजह से वे पुलिस लाइन में कार्यरत हैं। मोहित ने का आरोप है कि उनको जानबूझकर परेशान किया जा रहा। उन्होंने कहा मैंने छुट्टी के लिए एक आवेदन दिया था, जो आरआई सुभाष सिंह के पास से होते हुए एसएसपी के पास जाना था। इंस्पेक्टर मोहित यादव ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि आरआई ने आवेदन आगे नहीं भेजा। वह आवेदन लेकर आरआई के पास गए। वहां दोनों के बीच विवाद हो गया।

इंस्पेक्टर के खिलाफ चल रहीं जाचें

इंस्पेक्टर मोहित यादव का आरोप है कि आरआई ने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर मेरे प्राइवेट पार्ट पर लात मारी। तब मैंने डायल 112 पर कॉल लगाई और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मुझे ही नवाबाद थाने ले गई। यहां लिखित शिकायत दी। मैं पहले भी इस्तीफा दे चुका हूं, लेकिन उसे स्वीकार नहीं किया। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने कहा, मोहित 3 नवंबर, 2021 को ललितपुर से प्रशासनिक आधार पर ट्रांसफर होकर झांसी आए थे। वर्तमान में अनुशासनहीनता और विवेचना में लापरवाही बरतने पर निलंबित हैं। उनके खिलाफ 4 जांचें चल रही हैं।

सीएम योगी से करेगा शिकायत

एसपी सिटी ने बताया, बुधवार रात को पुलिस लाइन के गणना कार्यालय में उन्होंने आरआई के साथ बदतमीजी कर मारपीट की। इस संबंध में आरआई ने तहरीर दी। इस पर केस दर्ज किया जाएगा। इंस्पेक्टर ने जो आरोप लगाए हैं। वो बिल्कुल झूठे और बेबुनियाद हैं। वहीं इंस्पेक्टर का कहना है कि खुद उनका ही विभाग उन्हें प्रताड़ित कर रहा है। मेरी आवाज कोई नहीं सुन रहा। फर्जी आरोप लगाए जा रहे हैं। मैं जज्द ही सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर अपनी आपबीति बयां करूंगा।

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...