Prayagraj:मोबाइल देने के बहाने युवक को बुलाकर ; दोस्तों ने मार दी ठाय से गोली :Young man was called and shot on the pretext of giving him mobile
मोबाइल देने के बहाने युवक को बुलाकर के उसके दोस्तों नहीं मार दी ठाय से गोली .खबर सोरांव से आई है ,जहां पर मोबाइल देने के बहाने एक युवक को बुलाकर के शुक्रवार की रात को उसके ही दोस्तों ने गोली मार दी .
सोरांव :मोबाइल देने के बहाने युवक को बुलाकर दोस्तों ने मार दी ठाय से गोली गंभीर हालत में युवक को बाइक पर लेकर नवाबगंज धरतीपुर पुर गांव के सामने युवक को फेंक करके वह फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर नवाबगंज पुलिस में घायल युवा को अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की जानकारी युवक के परिजनों को मिल गई है .
Young man was called and shot on the pretext of giving him mobile
घटना को लेकर के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. इलाके के गदियानी गांव निवासी मोहम्मद समीर ट्रक पर खलासी का काम करता है .समीर की दोस्ती प्रतापगढ़ जनपद की लीलापुर थाना क्षेत्र की दुल्हेपुर गांव निवासी संदीप पटेल ,जिसकी उम्र लगभग 18 वर्ष बताई जा रही है ,से हो गई थी.
मार दी ठाय से गोली पीठ पर
मोहम्मद समीर के बुलाने पर शुक्रवार को संदीप पटेल गदियानी गांव आया था. समीर ने संदीप को बाइक पर बैठक दिनभर घुमाया और देर रात गदियानी बाग के समीप संदीप पटेल को गोली मार दिया.
संदीप पटेल को मृत समझकर बाइक पर अपनी एक साथी की मदद से नवाबगंज हाईवे की ओर निकल पड़ा .नवाबगंज की धरणीधरपुरा गांव के समीप पहुंचे थे ,कि अचानक पुलिस दिखाई दी पुलिस को आता देखकर बाइक सवार संदीप पटेल को हाईवे के बगल में ही फेंक कर फरार हो गए .
नवाबगंज पुलिस ने गंभीर हालत में संदीप पटेल को लेकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा .पुलिस ने संदीप पटेल से घटना के बारे में जानकारी ली. पुलिस ने संदीप पटेल के परिजनों को भी सूचना दी .संदीप पटेल के परिजन अस्पताल पहुंच गए. पुलिस सूत्रों की माने तो संदीप पटेल भी ट्रक में खलासी का काम करता है .वही गुजरात के वापी में संदीप पटेल की मुलाकात गदियानी के मोहम्मद समीर से हुई मोहम्मद समीर चोरी की बाइक लेकर घूमता था . ऐसा आरोप संदीप पटेल ने लगाया है.
पुलिस को आता देखकर फेंक कर भागे
संदीप पटेल को जानकारी होने पर उसने चोरी की बाइक के बारे में अपने एक दूसरे दोस्त को बता दिया .इसी बात से समीर गुस्सा हो गया , ऐसा आरोप संदीप पटेल ने लगाया है. और उसने उसको मोबाइल देने के बहाने बुलाया, और दिनभर घुमाया .
फिर बाद में उसे गोली मार करके नवाबगंज के पास फ्लाईओवर के पास फेंक दिया. इस तरह से संदीप पटेल को गंभीर चोट आ गई .गोली लगने की वजह से उसकी हालत खराब हो गई.पुलिस उसे पास के अस्पताल ले गयी .अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे फिर स्वरूप पुरानी नेहरू अस्पताल भेज दिया .स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय के चिकित्सकों के अनुसार संदीप पटेल की हालत स्थिर बताई जा रही है .वहीं पर सोरांव में हुई इस घटना की चर्चा पूरे क्षेत्र में जोरों पर हैं .सोरांव के एसीपी ने मीडिया को जानकारी दी, की ऐसी घटना प्रकाश में आई है ,जिसमें पुलिस वालों ने तत्काल बहादुरी और फुर्ती का परिचय देते हुए हमलावरों को ललकारा जिससे की बाइक सवार लोगों के अंदर हड़कंप मच गया और संदीप की जान बच गई .
हालांकि क्योंकि पुलिस की संख्या कम थी इसलिए उनको घायल संदीप को उपचार के लिए भी भेजना था इसलिए बाइक हमलावरों फरार हो गए . लेकिन पुलिस ने तत्काल छानबीन शुरू कर दी और सुराग ऋषि पर लगा दिया है. जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा .
ऐसी बात ऐसीपी ने मीडिया को बताई. एसीपी सोरांव ने बताया कि इलाके में पूरी तरह से शांति है और दोनों ही लोगों की परिवार जनों और गांव में क्षेत्र में पुलिस गस्त बढ़ा दी है .आपको बता दें कि पुलिस को आता देखकर के ही बाइक सवार हमलावरों जिन्होंने संदीप पटेल को गोली मारी थी उसको फेंक करके फरार हो गए.
पुलिस ने बचाई संदीप की जान
इसलिए क्षेत्र की जनता पुलिस के ऊपर काफी निर्भर कर रही है. बहुत प्रसन्न है क्योंकि अगर पुलिस पेट्रोल न करती रहती रात के समय इस ठंडी के मौसम में तो हो सकता है कि संदीप पटेल की जान चली जाती .संदीप पटेल के परिजनों ने भी पुलिस को धन्यवाद दिया है .इतनी सर्द रात में पुलिस कष्ट कर रही थी और पुलिस की गस्ती गाड़ी को देखकर के ही बाइक सवार लोगों ने संदीप पटेल को फेंक दिया.
पुलिस ने तत्परता से अपना कार्य किया है .और तुरंत काम किया पुलिस का यह कार्य अति उत्तम श्रेणी में आता है. एक घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचाना ,तुरंत उसके इलाज की व्यवस्था करना ,तुरंत उसके परिजनों को भी सूचित कर देना और उसके परिजनों से को मिलना.वास्तव में देवदूत की तरह उत्तर प्रदेश पुलिस प्रकट हुई और संदीप पटेल की जान बचा गयी।
स्वरूप रानी नेहरू रेफर करवा लेना और उसको भर्ती करवा देना कमल है .अगर आप सड़क के किनारे गिरे हुए हैं तो उत्तर प्रदेश की पुलिस आपकी पूरी मदद करेगी .
इस घटना से आपको साबित हो जाता है उत्तर प्रदेश की पुलिस पूरी रात गस्त करती रहती है और उत्तर प्रदेश की पुलिस आपके जीवन और जान माल की सुरक्षा करती रहती है. आपको को सोचना चाहिए संदीप पटेल की जगह अगर आप होते और पुलिस गस्त न करती होती तो आप पड़े पड़े मर जाते.
घटना का जल्द खुलासा होगा ACP
लेकिन उत्तर प्रदेश की जबरदस्त पुलिस और ऐसे ही नहीं उत्तर प्रदेश की पुलिस नंबर वन बन गई है, बल्कि इन्हीं सब कर्म की वजह से उत्तर प्रदेश की पुलिस आज पूरे भारत में नंबर वन पर है .उत्तर प्रदेश की पुलिस ने संदीप पटेल की जान बचा करके बहुत ही बहादुरी का काम किया है. तत्काल इसको अस्पताल भेजा तत्काल उपचार की व्यवस्था कराई, तत्काल उसके परिजनों को सूचित भी कर दिया ,तत्काल मुकदमा पंजीकृत करके गिरफ्तारी के लिए आरोपी के घर दबिश भी शुरू कर दी .
एसीपी सोरांव का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा और अभियुक्त और आरोपी सलाखों के पीछे होंगे .वहीं क्षेत्र की आम जनता पुलिस की सक्रियता के ऊपर प्रसन्न दिखाई दे रही है .और संदीप पटेल की जान बचाने के लिए पुलिस का धन्यवाद कर रही है.
सर्द भरी रात में शीतलहरी में भी पुलिस गस्त कर रही है. और सड़क के किनारे जैसे ही फेंक कर गए वैसे ही संदीप पटेल के पास पुलिस पहुंच जाती है. और तत्काल उसको भरती करती है संदीप पटेल की जान बचा देती है उत्तर प्रदेश पुलिस.
Read Also
Watch Video