IPL Auction: प्रयागराज के Yash Dayal को आरसीबी ने 5Cr में खरीदा;Brilliant Bowler
IPL RCB News: लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर Yash Dayal 140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज गेंदबाजी करते हैं. IPL के मार्च 2024 में होने वाले 17 वें संस्करण में यश दयाल आरसीबी का हिस्सा रहेंगे.
प्रयागराज के चकिया करबला के रहने वाले Yash Dayal को 2022 में जब पहली बार आईपीएल में खेलने का मौका मिला तो उन्होंने अपने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। यश ने राजस्थान रायल्स के खिलाफ पहले मैच में चार ओवर में 40 रन देकर तीन विकेट लिए थे । यश दयाल ने अब तक 14 आईपीएल मैच में 13 विकेट लिए हैं।
प्रयागराज। IPL Auction: आईपीएल के दो सत्र में गुजरात टाइटंस से खेलने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रयागराज के यश दयाल की 2022 में बेस प्राइस सिर्फ 20 लाख रुपये थी, तब उन्हें 3.20 करोड़ रुपए में गुजरात टाइटंस ने खरीदा था। इस बार यश को पांच करोड़ रुपये में खरीदा गया है।
प्रयागराज के चकिया करबला के रहने वाले यश दलाय को 2022 में जब पहली बार आईपीएल में खेलने का मौका मिला तो उन्होंने अपने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। यश ने राजस्थान रायल्स के खिलाफ पहले मैच में चार ओवर में 40 रन देकर तीन विकेट लिए थे । यश दयाल ने अब तक 14 आईपीएल मैच में 13 विकेट लिए हैं।
यश दयाल को कोलकाता के खिलाफ आखिरी ओवर में पांच छक्के खाने के बाद गुजरात की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है। इसके बाद वह अपनी जगह बनाने के लिए पूरा सीजन जद्दोजहद करते रहे। प्रयागराज में उनके घर पर जश्न शुरू हो गया है। यश के दोस्त भी उनके घर पहुंचे।
Yash Dayal को IPL Auction में आरसीबी ने 5 करोड़ की बोली
IPL Auction 2024: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज निवासी यश दयाल को IPL Auction में आरसीबी ने 5 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा है. यश दयाल लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर हैं. यश दयाल 140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज गेंदबाजी करते हैं. साल 2022 में भारतीय टीम के लिए भी यश दयाल का चयन हुआ था.
बीसीसीआई ने बांग्लादेश दौरे के लिए 2022 में यश दयाल का इंडियन क्रिकेट टीम में चयन किया था. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम में यश दयाल चयनित हुए थे. हालांकि इंजरी की वजह से वह मैच खेल नहीं पाए थे.
रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा बनने के बाद यश दयाल के कर्बला स्थित घर पर बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है. यश दयाल के घर पर आतिशबाजी की गई. ढोल ताशे की धुन पर लोग जमकर थिरके. लोग यश दयाल की तस्वीर हाथ में लेकर एक दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं. यश दयाल ने भी वीडियो काल पर लोगों से बधाई स्वीकार की है. यश दयाल के पिता चंद्रपाल दयाल भी क्रिकेटर रहे हैं. साल 2022 में गुजरात टाइटंस में 3 करोड़ 20 लाख में खरीदा था.
समीर रिज्वी को भी मिला मौका
साल 2022 में IPL के 15वें संस्करण में गुजरात टाइटंस चैंपियन बनी थी. इस मैच में यश दयाल की महत्वपूर्ण भूमिका थी. IPL के 16वें संस्करण में 2023 में गुजरात टाइटंस रनर रही थी. रिंकू सिंह से एक ओवर में पांच छक्के खाने की वजह से गुजरात टाइटंस से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था. IPL के मार्च 2024 में होने वाले 17 वें संस्करण में यश दयाल आरसीबी का हिस्सा रहेंगे.
उधर, उत्तर प्रदेश के ही 20 साल के समीर रिज्वी को सुपरकिंग्स ने आठ करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा. रिज्वी को घरेलू क्रिकेट सर्किट में छक्के मारने की उनकी क्षमता के लिए जाना जाता है. उत्तर प्रदेश टी20 लीग और अंडर-23 टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन ने उन्हें सुपरकिंग्स का अनुबंध दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
आपको बता दें कि इस बार ऑक्शन में बड़ा हाथ मारने वाले यश दयाल प्रयागराज के रहने वाले हैं। अपने डेब्यू मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले इस खिलाड़ी को आरसीबी ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया है।
अपने डेब्यू मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चार ओवर में 40 रन बनाकर तीन विकेट लिए थे। यश ने अब तक कुल मिला कर 14 मैचों में 13 विकेट चटकाए हैं।
बेस प्राइस था 20 लाख
पहले सत्र में गुजरात टाइटंस के साथ खेलने वाले प्रयागराज के यश दयाल की 2022 में बेस प्राइस सिर्फ 20 लाख रुपये थी. गुजरात ने उन्हें 3.20 करोड़ रुपए में खरीदा था। अबकी बार यश को आरसीबी ने पांच करोड़ रुपये में खरीदा है।
प्रयागराज में है जश्न का माहौल
प्रयागराज में उनके घर में जश्न मनाया जा रहा है और उनके दोस्त भी उनके साथ हैं। यश दयाल ने कोलकाता के खिलाफ कमाल करते हुए अंतिम ओवर में पांच छक्के मारने के बाद भी गुजरात प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली।
प्रयागराज के चकिया करबला में निवास करने वाले यश दलाय को 2022 में आईपीएल में खेलने का मौका मिला और उन्होंने अपने पहले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चार ओवर में 40 रन बनाते हुए तीन विकेट लिए थे। अब तक उन्होंने 14 आईपीएल मैचों में 13 विकेट लिए हैं।
यश दयाल ने कोलकाता के खिलाफ अंतिम ओवर में पांच छक्के मारने के बाद गुजरात की प्लेइंग इलेवन में स्थान नहीं पाया। उसके बाद उन्होंने अपनी जगह बनाने के लिए पूरे सीजन मेहनत की। प्रयागराज में उनके घर में जश्न मनाया जा रहा है और उनके दोस्त भी उनके साथ हैं।
Read Also
Prayagraj;SHUATS के टीचर्स का क्रिसमस अंधेरे में बीतेगा:11 माह से वेतन नहीं मिला भुखमरी के हालत
रायबरेली: दरोगा शैलेन्द्र सिंह जिला कारागार से हुए रिहा, मिली जमानत प्रयागराज पुलिस लाइन में हुई आमद-सूत्र
Watch Video