Prayagraj News: Advocate विजय मिश्रा पर कसा कानूनी शिकंजा, दो मुकदमों में चार्जशीट दाखिल

Prayagraj News: Legal noose tightened on Advocate Vijay Mishra, charge sheet filed in two cases
Advocate Vijay Mishra

Prayagraj News: Advocate विजय मिश्रा पर कसा कानूनी शिकंजा, दो मुकदमों में चार्जशीट दाखिल.विजय मिश्रा को अब तक कुल 9 मामलों में आरोपी बनाया गया है, उसके खिलाफ पहला केस साल 2003 में दर्ज हुआ था. विजय मिश्रा के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई हो चुकी है.

Atiq Ahmed News: अतीक अहमद के मुकदमों की पैरवी करने वाले Advocate विजय मिश्रा के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई हो चुकी है. विजय मिश्रा को अब तक कुल 9 मामलों में आरोपी बनाया गया है.

UP News: माफिया अतीक अहमद और उसके परिवार के मुकदमों की पैरवी करने वाले वकील विजय मिश्रा पर कानून का शिकंजा कसता हुआ दिखाई दे रहा है. प्रयागराज पुलिस ने विजय मिश्रा के खिलाफ दो मुकदमों में चार्जशीट दाखिल की है.

प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल व दो सरकारी गनर शूटआउट केस और लकड़ी व्यापारी सईद अहमद से 3 करोड रुपये की रंगदारी मांगे जाने के मामले में चार्जशीट दाखिल की गई है.

Advocate विजय मिश्रा का नाम कई मामलो में

बता दें कि उमेश पाल शूटआउट केस की विवेचना में वकील विजय मिश्रा का नाम सामने आया था. इसके अलावा दरियाबाद इलाके के रहने वाले लकड़ी व्यापारी सईद अहमद को 20 अप्रैल को फोन कर माफिया अतीक अहमद के नाम पर तीन करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में भी चार्जशीट दाखिल की गई है.

पुलिस की जांच में यह जानकारी सामने आई थी कि वकील विजय मिश्र ने ही माफिया अतीक के भाई अशरफ और बेटे असद को फोन कर उमेश पाल के कोर्ट से निकलने की मुखबारी की थी.

विजय मिश्रा को अब तक कुल 9 मामलों में आरोपी बनाया गया है, उसके खिलाफ पहला केस साल 2003 में दर्ज हुआ था. विजय मिश्रा के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई हो चुकी है. बता दें कि यूपी एसटीएफ ने हाल ही में माफिया और दिवंगत पूर्व सांसद अतीक अहमद के मेरठ निवासी एक रिश्‍तेदार कमर अहमद काजमी को गिरफ्तार किया है.

कमर अहमद काजमी पर फर्जी कंपनियां बनाकर फर्जी ई-वे बिल के जरिए 100 करोड़ रुपये से अधिक टैक्स चोरी करने का आरोप था. 

इसी साल 2023 में फरवरी में प्रयागराज में उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या हुई थी. वहीं अप्रैल में प्रयागराज में अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में जांच करने के बावजूद छह मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पहुंच से बाहर हैं.

एसटीएफ ने माफिया अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा को गिरफ्तार किया

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने उमेश पाल हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई की है। यूपी एसटीएफ ने माफिया अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। विजय मिश्रा की गिरफ्तारी लखनऊ से हुई है। उस पर उमेश पाल हत्याकांड में साजिश रचने का आरोप लगा है।

विजय मिश्रा पर उमेश पाल के लोकेशन शूटर को शेयर करने का आरोप है। साथ ही, बरेली जेल में बंद रहने के दौरान अतीक अहमद के भाई दानिश अजीम उर्फ अशरफ से लगातार संपर्क में रहने की भी बात कही जा रही है। विजय मिश्रा की गिरफ्तारी को लेकर बड़ी सूचना सामने आई है। सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि लखनऊ के हयात होटल में विजय मिश्रा किसी महिला के साथ रुका हुआ था।

विजय मिश्रा के साथ हयात होटल में कौन महिला रुकी थी, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। इस संबंध में पुलिस की जांच चल रही है। सूत्रों का दावा है कि महिला का माफिया अतीक के साथ सीधा संबंध है। हालांकि, अभी तक उसकी पहचान सामने नहीं आई है। विजय मिश्रा को लेकर यह भी दावा किया जा रहा है कि अतीक और अशरफ की हत्या की रात यानी 15 अप्रैल को वह कॉल्विन हॉस्पिटल के बाहर मौजूद था।

कॉल्विन हॉस्पिटल में 15 अप्रैल की रात करीब 10:35 बजे तीन हमलावरों ने अतीक और अशरफ को गोलियों से छलनी कर दिया

प्रयागराज के कॉल्विन हॉस्पिटल परिसर में 15 अप्रैल की रात करीब 10:35 बजे तीन हमलावरों ने अतीक और अशरफ को गोलियों से छलनी कर दिया था। तीनों हमलावर मीडियाकर्मी के वेश में हॉस्पिटल परिसर में पहुंचे थे। विजय मिश्रा पर अतीक अहमद के नाम पर रंगदारी मांगने का एफआईआर भी दर्ज है।

वकील विजय मिश्रा पर प्रयागराज में प्लाई व्यापारी से रंगदारी मांगने का केस दर्ज है। इस मामले में उस पर शिकंजा कसा है। इसके अलावा उसके अतीक परिवार से भी करीबी संबंध होने की बात कही जा रही है।

उमेश पाल मर्डर केस में अभी अतीक अहमद की पत्नी और 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन की तलाशी चल रही है। उसे पकड़ पाने में अब तक यूपी पुलिस कामयाब नहीं हो पाई है। विजय मिश्रा को हिरासत में लिए जाने के बाद इनकी जानकारी यूपी एसटीएफ वकील से मांग सकती है।

शाइस्ता के अलावा अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा पर भी केस दर्ज है। पिछले दिनों विजय मिश्रा ने अतीक के नाबालिग बेटों की कस्टडी अतीक के बड़े बहनोई को देने की वकालत की थी। उमेश पाल हत्याकांड में साजिश रचने के आरोपी दोनों नाबालिग बेटों को पुलिस ने रिमांड होम में रखा है।

IPL Auction: प्रयागराज के Yash Dayal को आरसीबी ने 5Cr में खरीदा;Brilliant Bowler

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...