Mathura : दुल्हन बनीं दलित बहनों के अरमानों पर फिरा पानी, दबंग यादवो ने शादी में मचाया उत्पात

Mathura The dreams of Dalit sisters who became brides were shattered, the domineering Yadavs created a ruckus in the wedding
Mathura The dreams of Dalit sisters who became brides were shattered, the domineering Yadavs created a ruckus in the wedding

मथुरा (उप्र): उत्तर प्रदेश के धर्म की नगरी मथुरा में एक बड़ा अधर्म सामने आया है। खबर है कि, यहां रास्ते को लेकर शादी में बड़ा बवाल हो गया है। आरोप है की यहां दलित समाज की दो बहनों की शादी दबंग यादवो को इतना नागवार गुजरा की उन्होंने बिना शादी हुए ही बारात को वापस लौटा दी। वहीं जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर ट्रैक्टर से कार समेत दो वाहन क्षतिग्रस्त कर जान से मारने की धमकी दी गई। हारकर दूल्हे का पिता बिना बेटों की शादी किये ही बारात वापस ले गया।

मामले पर पुलिस ने आज यानी रविवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि, पांच दबंग यादवो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि अन्‍य आरोपियों की धर-पकड़ के लिए दबिश दी जा रही है।

बाइक से कार ‘टच’ हो गई

मिली जानकारी और पुलिस के अनुसार, मथुरा के रिफाइनरी थाना क्षेत्र के गांव करनावल निवासी एक व्यक्ति की दो बेटियों की शादी बीते शुक्रवार रात को होनी थी। उनकी बारात जिले के ही गोवर्धन थाना क्षेत्र के गांव सामई खेड़ा (पूंछरी) से आई थी। वहीं रात करीब साढ़े नौ बजे दोनों दुल्हन अपनी बुआ व फूफा के साथ ब्यूटी पार्लर से कार में बैठकर लौट रही थीं, तभी रास्ते में ‘गौशाला’ गांव के समीप करनावल के ही निवासी लोकेश, रोहताश और सतीश की बाइक से कार ‘टच’ हो गई।

पुलिस के मुताबिक, इस पर बाइक सवार दबंग यादव युवकों ने कार चालक (दुल्हन के फूफा) से हाथापाई शुरू कर दी। यह देख दोनों दुल्हनों ने विरोध किया तो उन्हें व उनकी बुआ को भी कार से खींच लिया और उनकी पिटाई कर दी। आरोप है कि उनके मुंह पर कीचड़ भी फेंका।

पुलिस ने बताया कि जब इसकी सूचना दुल्हन के परिजनों को मिली तो वे मौके पर पहुंच गए। कुछ बाराती भी उनके साथ हो लिए। पुलिस ने कहा कि हमलावर युवकों ने भी अपने पक्ष के लोगों और परिजनों को बुला लिया और दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गई, जिसमें दुल्हन के पिता के सिर में चोट आईं और कई अन्य लोग घायल हो गए।

कई घंटे तक पंचायत

मामले पर पुलिस ने कहा कि हमलावरों में से एक सतीश ट्रैक्टर-ट्रॉली में अपने अन्य साथियों को लेकर विवाह स्थल पर पहुंच गया और उसने वधू पक्ष के घर के बाहर खड़े दो वाहनों में टक्कर मारकर उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया। रिश्तेदारों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो सभी को पीटना शुरू कर दिया। कुछ बारातियों ने बीच-बचाव की कोशिश की तो उन्हें भी पीटा।

इस बाबत पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि, बीते शनिवार की सुबह गांव में कई घंटे तक पंचायत हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। उन्होंने कहा कि पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर लोकेश, सतीश, श्रीपाल, शिशुपाल, रोहताश, अजय, निशांत, ऊदल, ब्रजेश, दीपू, शुभम, पवन, बटुआ, अनिल और अमित समेत कई अज्ञात लोगों (सभी गांव गौशाला निवासी) के खिलाफ दंगा, घातक हथियारों से हमला, बंधक बनाने, छिनैती, हत्या का प्रयास, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, अपमान करने और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने समेत कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।

बारात, दुल्हनों को ब्याहे बिना ही लौट गई

वहीं इस घटना से डरी-सहमी बारात, दुल्हनों को ब्याहे बिना ही लौट गई। पुलिस व अन्य लोगों के लाख समझाने पर भी दूल्हे फेरे लेने तक के लिए तैयार नहीं हुए। इस बाबत रिफाइनरी थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सोनू कुमार ने बताया कि नामजद आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।

मथुरा के नगर क्षेत्र के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) डॉ। अरविंद कुमार ने बताया कि मामले के नामजद आरोपी रोहताश यादव सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। SHO कुमार ने बताया कि फिलहाल, गांव में पूरी तरह शांति-व्यवस्था कायम है तथा गांव में एहतियातन किसी भी प्रकार की अन्य घटना को रोकने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।

VIDEO

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...