Bahraich News : पति ने दांत से काट ली पत्नी की नाक

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच शहर से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जिसमें पुलिस के सामने ही पति ने दांत से अपनी पत्नी की नाक काटी. बच्चे शिव बारात देखने गए थे उसी दौरान महिला बच्चों को बुलाने गई थी उसी समय महिला के साथ यह घटना घटित हुई.
Uttar Pradesh Crime News: उत्तर प्रदेश से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति ने सारी हदें पार कर दीं. गुस्साए पति अपनी पत्नी पर हमला कर दिया और उसकी नाक काट दी.
उत्तर प्रदेश से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक पति ने सारी हदें पार कर दीं. गुस्साया पति पहले तमतमाता हुआ भीड़भाड़ वाली जगह पर अपनी पत्नी के पास पहुंचा और वहां उस पर हमला कर दिया. हमला भी किसी धारदार हथियार या बंदूक से नहीं बल्कि अपने दांतों से किया है. जी हां, आप सोच में पड़ गए होंगे, मगर यही सच है.
जानिए पूरा मामला क्या है?
बता दें, घटना बहराइच के फखरपुर थाना क्षेत्र के देवलखा चैराहे की है. यहां एक दंपत्ति में आए दिन झगड़ा होता रहता है. 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर सरोज कुमारी शिव बारात देखने गए अपने बच्चों को बुलाने गई थीं. तभी पीछे से गुस्से में पति पहुंच गया. फिर पति ने न आव देखा और न ताव बस महिला पर दांतों से हमला कर दिया.
यह मामला देवलखा चौराहे पर महाशिवरात्रि पर शिव बारात की सुरक्षा ड्यूटी में लगी डायल 112 टीम के सामने एक जंगली पति ने अपनी पत्नी की नाक दांत से काटकर अलग कर दी. मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने आरोपी पति को धक्के देकर मार कर किसी तरह उसकी पत्नी को छुड़ाया. इसके बाद एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया. महिला का इलाज चल रहा है.
मामला कहां का है?
यह घटना थाना कैसरगंज इलाके की है, जहां के देवलखा चौराहे के पास शिव बारात निकल रही थी. जिसे देखने के लिए देवलखा गांव के रहने वाले संदीप कुमार के बच्चे भी गए थे. भीड़ में बच्चे गायब न हों, इसके लिए संदीप की पत्नी सरोज कुमारी एक अन्य महिला के साथ अपने बच्चों को बुलाने चली गई. इसके बाद पति भी मौके पर पहुंचा उसने सुरक्षा में लगी डायल 112 पुलिस टीम के सामने ही पत्नी की पिटाई कर नाक को दांत से काट लिया. घटना के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.
यह है पूरी दर्दनाक कहानी
दांतों से पत्नी की नाक बुरी तरह काट दी. घटना के समय वहां भारी भीड़ और पुलिस मौजूद थी. लेकिन शख्स को न समाज से डर लगा और न ही पुलिस से. इसके बाद आनन-फानन में स्थानीय पुलिस ने महिला को एंबुलेंस से बहराइच मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचाया. घायल महिला का इलाज चल रहा है. अभी तक नाक काटने की वजह घरेलू कलह बताई जा रही है.