Bihar News: पिता के साथ अस्पताल जा रही थी ब्राह्मण युवती, मार दी गोली

Bihar News Brahmin girl was going to hospital with her father, shot
Bihar News Brahmin girl was going to hospital with her father, shot

Bihar News: बिहार के मधेपुरा में पिता के साथ अस्पताल जा रही ब्राह्मण युवती को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है.

मधेपुरा: मधेपुरा में बेखौफ अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े बाइक पर सवार ब्राह्मण युवती को गोली मार दी. जिसके बाद इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई. मामला भर्राही थाना क्षेत्र के बुधमा चौक के पास एन एच 107 की है. जहां आज मधेपुरा के भर्राही थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने 26 वर्षीय युवती हिना कुमारी झा को गोली मार दी. मृतका हिना कुमारी के पिता मनोज कुमार झा मुरलीगंज के गरौदिया वस्त्रालय के मैनेजर हैं. उनका परिवार मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रहिका टोला वार्ड संख्या 13 में रहता है, जबकि पैतृक घर कुमारखंड के रामनगर महेश है.

मनोज कुमार झा अपनी सबसे छोटी बेटी हिना को इलाज के लिए मधेपुरा ले जा रहे थे. कुंभ मेले से लौटने के बाद से ही हिना के हाथ में दर्द हो रहा था, जिसे दिखाने वो डॉक्टर के पास जा रहे थे. इस दौरान जैसे ही वो भर्राही थाना क्षेत्र के बुधमा चौक के पास एनएच-107 पर पहुंचे तो पीछे से आए बाइक सवार अपराधियों ने हिना पर गोली चला दी. गोली उसके पीठ में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. गोली लगने के बाद हिना को तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर हालत के कारण उसने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मधेपुरा एएसपी प्रवेंद्र भारती मौके वारदात पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है. एएसपी प्रवेन्द्र भारती ने बताया कि पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. बहुत जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. वहीं घायल मनोज कुमार झा ने बताया कि पुत्री को चिकित्सक से दिखाने हम मुरलीगंज से मधेपुरा जा रहे थे. इस बीच बुधमा के समीप एनएच 107 पर पीछे से बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. गोली मेरे पुत्री को लगा और हमें भी गोली छूते हुए निकल गया लेकिन इलाज के दौरान मेरी पुत्री की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि हमारी दुश्मनी किसी से नहीं है ये कैसे हुआ मुझे कुछ पता नहीं.

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...