प्रयागराज के दो सगे भाई एपीओ बिहार में चयनित, इलाहाबाद विवि से किया था एलएलबी

Two Real Brothers From Prayagraj Selected In Apo Bihar, Did Llb From Allahabad University
Two real brothers from Prayagraj selected in APO Bihar, did LLB from Allahabad University

चांदपुर सलोरी के रहने वाले जनपद न्यायालय में अधिवक्ता कृष्ण कुमार मिश्र के बेटे शिवम ने 18वीं रैंक और सोमेश ने 101वीं रैंक के साथ एपीओ परीक्षा में सफलता हासिल की है।

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) परीक्षा 2020 में प्रयागराज के दो सगे भाइयों शिवम मिश्र और सोमेश मिश्र का चयन हुआ है। साथ ही प्रयागराज की मधु मिश्रा ने भी पहले प्रयास में सफलता हासिल की है।

चांदपुर सलोरी के रहने वाले जनपद न्यायालय में अधिवक्ता कृष्ण कुमार मिश्र के बेटे शिवम ने 18वीं रैंक और सोमेश ने 101वीं रैंक के साथ एपीओ परीक्षा में सफलता हासिल की है। दोनों भाइयों ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से वर्ष 2019 में एलएलबी और वर्ष 2021 में एलएलएम की पढ़ाई पूरी की।शिवम मिश्र वर्तमान में केनरा बैंक रांची में विधि अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।

मां आशा मिश्रा गृहिणी हैं। शिवम के बड़े भाई विकास मिश्र मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी और लोकेश मिश्रा अपर जिला जज के पद पर कार्यरत हैं। वहीं, सलोरी की मधु मिश्रा ने प्रथम प्रयास में 83वीं रैंक के साथ एपीओ परीक्षा में सफलता हासिल की है। उनके पति अभिषेक शुक्ला उच्च न्यायालय में अधिवक्ता हैं। 

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...