Deoria News ब्राह्मण परिवार के पिता और पुत्र जानलेवा हमला – दलितों पर आरोप :जमीनी विवाद की आशंका
ब्राह्मण परिवार के पिता और पुत्र पर दलितों ने जानलेवा हमला किया, ऐसा आरोप घायल ब्राह्मण पिता और पुत्र लगा रहे है.
लाइब्रेरी से लौट रहे प्रत्यूष राय पर 5-6 दलितों ने घायल किया जहां बेटे को बचाने गए पिता बृजेश राय पर भी दलितों द्वारा धारदार हथियार से हमला कर सर फाड़ दिया.ऐसा आरोप घायल ब्राह्मण पिता और पुत्र लगा रहे है
जमीनी विवाद की आशंका जताई जा रही है वही देवरिया पुलिस ने मामला पंजीकृत करके जांच शुरू कर दी है.
मामले में दोनों पछो ने तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है घायलों का इलाज हो चूका है ऐसा पुलिस का कहना है।