CM Yogi Prayagraj Visit: प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद; संगम नगरी को दी सौगात
CM Yogi Prayagraj Visit मुख्यमंत्री माघ मेला के ले-आउट और महाकुंभ 2025 के रिहर्सल के रूप में कराए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे।
प्रयागराज;CM Yogi Prayagraj Visit (Reliable Media) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। बुधवार को उनके आगमन से लेकर संगम भ्रमण तक का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
लोक निर्माण विभाग बिजली विभाग जल निगम सिंचाई स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण होगा। 1.40 बजे से संगम नोज से किलाघाट पहुंचेंगे। धवार को उनके आगमन से लेकर संगम भ्रमण तक का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री कौशांबी से हेलीकाप्टर द्वारा यहां पुलिस लाइन हेलीपैड पर 12.25 बजे पहुंचेंगे। वहां से सर्किट हाउस चले जाएंगे। वहां से दोपहर एक बजे संगम के लिए रवाना हो जाएंगे। करीब 10 मिनट बाद काफिला संगम नोज पहुंचेगा। वहां मुख्यमंत्री माघ मेला के लिए हो रहे कार्यों का जायजा लेंगे। संगम नोज पर गंगाजल आचमन भी करेंगे।
इन जगहों पर विजिट किया सीएम योगी ने CM Yogi Prayagraj Visit
मुख्यमंत्री माघ मेला के ले-आउट और महाकुंभ 2025 के रिहर्सल के रूप में कराए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। लोक निर्माण विभाग, बिजली विभाग, जल निगम, सिंचाई, स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण होगा। 1.40 बजे से संगम नोज से किलाघाट पहुंचेंगे। किलाघाट, दशाश्वमेध घाट के निर्माण, अक्षयवट, पातालपुरी और सरस्वती कूप कारिडोर का निरीक्षण करेंगे।
किला घाट, पांटून फैब्रिकेशन स्थल और नागवासुकी मंदिर भी जाएंगे। इसके अलावा परेड मैदान स्थित इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर (आइ ट्रिपल सी) में वह महाकुंभ 2025 तथा माघ मेला 2024 की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इस दौरान जिले की भी विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का लोकार्पण कर सकते हैं। रोपवे व हनुमान मंदिर कारिडोर के कार्यों को शुरू कराने को हरी झंडी भी देने की उम्मीद जताई गई है।
सभी तैयारी हुईं पूरी
इससे पहले मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर दिन में 10.55 बजे कौशांबी के मूरतगंज स्थित महेश्वरी प्रसाद इंटरमीडिएट कालेज के पास बनाए गए हेलीपैड पर उतरेगा। वहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए प्रयागराज रवाना होंगे। कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद का कहना है कि समीक्षा बैठक तथा भ्रमण कार्यक्रम की तैयारी लगभग फाइनल है।
Prayagraj News: प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए रोडवेज चलाएगा अतिरिक्त बसें
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अयोध्या जाने वाले लोगों की सुविधा के लिए यूपी रोडवेज ने अतिरिक्त बसें चलाने की तैयारी की है। यूपी रोडवेज प्रयागराज रीजन के सभी आठ डिपो से 21 से 23 जनवरी के मध्य अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। वहीं, रेलवे ने भी इस कार्यक्रम के लिए स्पेशल ट्रेन संचालन की तैयारी की है।
अगले वर्ष मकर संक्रांति से ही माघ मेला शुरू हो जाएगा, जो महाशिवरात्रि तक चलेगा। इसी अवधि में अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भी है। माघ मेले के दौरान काफी संख्या में अयोध्या के लिए श्रद्धालु रवाना होंगे।
इसके अलावा अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पूर्व एवं उसके बाद भी देश के तमाम इलाकों में रहने वाले लोग वहां से संगम स्नान के लिए भी आ सकते हैं। इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों की प्रयागराज से अयोध्या के लिए आवाजाही हो सकती है। इस संबंध में पिछले सप्ताह जिला प्रशासन, रेलवे और यूपी रोडवेज के अधिकारियों की बैठक भी हुई।
फिलहाल, अब तय किया गया है कि उक्त अवधि में प्रयागराज से अयोध्या के लिए यूपी रोडवेज अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा। यूपी रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी ने बताया कि माघ मेला की वजह से काफी संख्या में लोग अयोध्या जा सकते हैं।
इसी वजह से अतिरिक्त बस चलाए जाने की योजना है। वहीं, रेलवे भी प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने पर विचार कर रहा है। इसके अलावा चित्रकूट-प्रयागराज-अयोध्या के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इस बारे में उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि अगर भीड़ होती है तो अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा सकती है।
Read Also
Paraganglioma से पीड़ित तीन मरीजों की एसआरएन हॉस्पिटल में सर्जरी ,सफल
Watch Video