बस्ती मेडिकल कॉलेज में डीएम व एसपी ने जांची अग्नि सुरक्षा का बंदोबस्त
Basti News |उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में मेडिकल कॉलेज में हुई दर्दनाक हादसे के बाद बस्ती में भी जिला प्रशासन शनिवार को अलर्ट मोड में आ गया। झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई सरकारी मेडिकल कॉलेज में एसएनसीयू में लगी आग में 10 मासूम बच्चों की मौत हो जाने के बाद से हर तरफ गम का माहौल है। बस्ती में भी मेडिकल कॉलेज में बच्चे भर्ती होते हैं। ऐसे में शनिवार को जिलाधिकारी बस्ती रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी बस्ती मेडिकल कॉलेज पहुंचे और यहां चिल्ड्रन वार्ड से लेकर पूरे मेडिकल कॉलेज परिसर में अग्नि सुरक्षा से जुड़े उपाय का बारीकी से निरीक्षण किया और जहां कमियां मिलीं उन्हें तत्काल दुरुस्त करने का भी निर्देश दिया।
अग्निसुरक्षा उपकरणों की देखी स्थिति
जिलाधिकारी बस्ती रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी की ओर से महर्षि वशिष्ठ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा संबंधित सभी प्रकार के उपकरणों का जायजा लिया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।